Christmas Day Outfits Ideas for Girls: क्रिसमस आने वाला है, ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से ही अपने आउटफिट्स को सर्च करके रखें। ताकि जब आप रेडी हो तो उसके हिसाब से अपना लुक क्रिएट कर सके। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी को साथ में ले जाना चाहती हैं तो बेस्ट है कि आप उसके लिए कुछ ऐसे गाउन ड्रेस सर्च करें जिसे वियर करके आपकी बेटी किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेगी।
यहां हम आपको 5 ट्रेंडी आउटफिट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ना सिर्फ स्टाइलिश होंगे, बल्कि काफी आरामदायक भी साबित होगा हैं। तो आइये इसके बारे में जानते है।
1. रेड और व्हाइट कॉम्बिनेशन के साथ क्लासिक क्रिसमस ड्रेस
जैसा कि आप सबको पता है क्रिसमस का रंग लाल और सफेद है, ऐसे में यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। आप एक खूबसूरत रेड मिनी ड्रेस या लांग ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें सफेद डिटेलिंग हो। यह आउटफिट आपको क्रिसमस के मौसम में परफेक्ट लुक देगा और साथ ही आपको एक क्लासिक और एलिगेंट लुक भी मिलेगा। इसके आलावा इस लुक को क्रिसमस की खास शाम के लिए कैजुअल या डिनर पार्टी के लिए पहना जा सकता है। अगर आप भी अपनों को चौकाना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा।
2. ग्लिटरी स्वेटर और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन
इस साल क्रिसमस पर अगर आप कुछ और भी ग्लैमरस पहनना चाहती हैं, तो इसके लिए आप ग्लिटरी स्वेटर के साथ स्कर्ट का कॉम्बिनेशन को चुन सकते है। स्वेटर का गोल्डन या सिल्वर शेड और एक फुल-फ्लेयर स्कर्ट आपके लुक को बहुत ही खास बना देंगे।
इसके साथ ही, ये आउटफिट सर्दी में भी आपको आरामदायक और फैशनेबल दोनों रखेगा। इस लुक को आप सॉलिड कलर की हील्स और एक्सेसरीज के साथ कम्पलीट कर सकती हैं। यह आउटफिट आइडियाज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
3. व्हाइट फ्लीस जैकेट के साथ स्किन-फिट जीन और स्नीकर्स
अगर आप क्रिसमस के दिन एक आरामदायक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक पाना चाहे इसके लिए आप व्हाइट फ्लीस जैकेट के साथ स्किन-फिट जीन और स्नीकर्स को चुन सकते है। यह आउटफिट न केवल ठंड में आपको गर्म रखेगा, बल्कि आपको एक स्मार्ट और कूल लुक भी देगा। आप इसे कैजुअल क्रिसमस पार्टी या शॉपिंग ट्रिप के लिए पहन सकती हैं। इस लुक को आप चंकी बूट्स या स्नीकर्स के साथ और भी कूल बना सकती हैं।
4. ऑल-ओवर शिमरी ड्रेस
अगर आप भी इस क्रिसमस डे पर कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो शिमरी ड्रेस एक शानदार ऑप्शन है। यह ड्रेस आपको न केवल पार्टी में आकर्षक बनाएगी, बल्कि इसमें हर कोई आपका ध्यान खींचेगा। शिमरी और सीक्विन डिटेल्स वाली ड्रेस में आप बेहतरीन लगेंगी, जो आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी। इस ड्रेस के साथ पर्ल या गोल्डन ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को और भी एलीगेंट बना सकती हैं। इसे आप अपनी क्वीन या खुदके के लिए ट्राय कर सकते हैं।
5. क्रिसमस स्लीवलेस गाउन
अगर आप इस क्रिसमस फैशन स्टेटमेंट को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते है तो स्लीवलेस गाउन एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है। यह गाउन न केवल स्टाइलिश है, बल्कि इसकी फ्लोइंग फिटिंग आपको एक खूबसूरत और हाई-फैशन लुक देती है। आप इस आउटफिट को क्रिसमस ईव डिनर या पार्टी में पहन सकती हैं।
ये भी पढ़े ! Christmas Day Celebrations: इन 7 देशों में लोग अनोखे तरीके से मनाते है जश्न !