Christmas Day Wishes in Hindi: क्रिसमस डे हर साल 25 दिसंबर को भारत के साथ-साथ पूरे विश्व भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस पवित्र दिन इशा मसीह का जन्म हुआ था। इसी कारण उनके जन्मदिन पर यह त्यौहार मनाया जाता है। क्रिसमस डे के मौके पर कई लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं।
खासकर, छोटे बच्चों को इस दिन गिफ्ट का इंतजार रहता है। इस खुशी के मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना देना भी नहीं भुलते हैं। अगर आप भी किसी अपने को क्रिसमस डे के मौके पर बेहतरीन मैसेज के साथ बधाई देना चाहते हैं तो फिर यह विशेस एक बेहतरीन विकल्प हैं।
10 Best Christmas Day Wishes in 2024
मुस्कान तेरे होंठों से कहीं न जाए,
आंसू तेरी पलकों पर कभी न आएं,
पूरा हो तेरा हर ख्वाब,
जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी न आए।
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना,
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया।
मेरी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा,
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
कोई फरिश्ता बनकर आएगा,
आपकी सभी आशाओं को पूरा करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा।
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ और अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार।
परिवार के साथ खुशियां बांटने का अवसर
“क्रिसमस का ये खास दिन आपके परिवार में सुख, समृद्धि और अनगिनत खुशियों से भरा हो।
इसके आलावा यह आपके रिश्तों को और भी मजबूत बनाए।
आपको और आपके परिवार को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं!”
क्रिसमस की रोशनी और उम्मीद
“क्रिसमस का त्योहार आपके जीवन में नई रोशनी, नई उम्मीदें और ढेर सारी खुशियों के साथ आए।
इस क्रिसमस, हम सबका दिल मिलकर प्यार और शांति से भरा हो। Merry Christmas!”
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
क्रिसमस डे की शुभकामनाएं।
होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमं।
क्रिसमस डे की शुभकामनाएं।
क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार,
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार!
हैप्पी क्रिसमस डे।
ये भी पढ़े ! Christmas Day Gifts for Wife: इस क्रिसमस अपनी पत्नी को जरूर दें यह खास तोहफा!