Christmas Messages for Facebook: क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जो दुनिया भर में खुशी और उल्लास लेकर आता है। यह ईसा मसीह के जन्म का पर्व है, लेकिन यह एक ऐसा त्योहार है जो सभी धर्मों और संस्कृतियों के लोगों द्वारा मनाया जाता है। क्रिसमस वो समय है जब हम अपने प्रियजनों के साथ मिलकर खुशी मनाते हैं, प्यार बांटते हैं और एक-दूसरे के लिए आभारी होते हैं।
क्रिसम सिर्फ एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह हमारे दिलों में उम्मीद और खुशी जगाने का एक मौका है। ऐसे खास मौके पर आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के फ्रेंड्स को क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Christmas Messages for Facebook
1. इस क्रिसमस में, आपके घर में खुशियां हो,
दिल से निकले सबको इनाम हो,
खुश रहें आप हमेशा यही तमन्ना है हमारी,
मेरी तरफ से आपको मेरी सबसे प्यारी मुबारकबाद है।
Merry Christmas 2024 !
2. क्रिसमस बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।
Merry Christmas!
3. इस प्यारे सीजन में,
आपके दिल को मिले सकून और खुशियां
आपकी जिंदगी में बनी रहे खास ये पल,
क्रिसमस की बधाई हो।
मैरी क्रिसमस 2024 !
4. इस क्रिसमस दिन खुशियों से भरा हो
बिल्कुल क्रिसमस ट्री की तरह सजा हो।
भविष्य आपका हमेशा रहे खुशहाल,
तारों की तरह चमकता आपका रास्ता हो।
Merry Christmas!
5. सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना, शियों का गिफ्ट लेकर आया।
मेरी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा,
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
6. आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं।
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
Merry Christmas!
7. क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉज आए आपके द्वार,,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
Merry Christmas
8. इस क्रिसमस पर आपके घर में हर कोने से चमक रही है,
प्यार और खुशी से भरी हो आपकी जिंदगी,
यही मेरी दुआ है।
Merry Christmas 2024 !
ये भी पढ़े ! Christmas Day in different countries: अलग-अलग देशों में कैसे मनाया जाता है क्रिसमस है त्यौहार, देखें लिस्ट!