Circle to Search: Google ने अपने सर्च इंजन के लिए दो बड़े फीचर्स Launch किए हैं। इनमें से एक Circle to Search और दूसरा Multi Search Experience है। इन दोनों फीचर्स के आने के बाद Google Search करने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। सबसे खास बात यह है, कि किसी भी चीज को सर्च करने के लिए आपको एप स्विच यानी एक एप से दूसरे एप में जाने की जरूरत नहीं होगी। एक ही जगह पर इसका उपयोह कर पाएंगे और इससे आपका समय भी बच जायेगा। तो आइये Google Search के नए फीचर्स “Circle to Search” के बारे में जानते है।
क्या है “Circle to Search”?
इस फीचर्स के माध्यम से आप अपने Mobile Screen पर ही किसी वस्तु, फोटो, ऑब्जेक्ट आदि के बारे में एक सर्किल बनाकर जान सकते हैं। यानि कि आपको ऐप से बाहर जाए बिना ही आपकी जानकरी आपको मिल जाएगी।
अगर हम इसे उदाहरण के तौर पर समझे तो, मान लीजिये कि आप इंस्टाग्राम चला रहे हैं। और आपने रील में एक शानदार डिश देखी। ये डिश क्या है, इसे कैसे बनाया जाता है, आदि कुछ भी जानने के लिए बस आपको होम बटन को देर तक प्रेस करना है। और फिर स्क्रीन पर दिख रही डिश को सर्किल करना है। ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज लोड होगा, जिसमें डिश जुडी इनफार्मेशन दी होगी। एक तरह से ये समझ लीजिए कि सर्किल टू सर्च गूगल लेंस का एडवांस्ड वर्जन है, जिसमें आपको चीजों के बारे में जानकारी बिना स्क्रीनशॉट या फोटो लिए मिल जाती है।
इससे आप ना सिर्फ सर्किल बल्कि आप किसी टेक्स्ट को सेल्क्ट कर उसके बारे में ज्यादा जानकारी जान सकते हैं। इसी तरह आप Youtube पर भी किसी Reels के अंदर कोई भी आइटम की जानकारी उसे हाईलाइट कर प्राप्त कर सकते हैं।
Google के इस नए फीचर को यूज करना एकदम आसान है, और Company इस फीचर को User से बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए ला रही है। जिससे User पूरी तरीको से इसका लाभ उठा सकते है और खास बात यह भी है, कि इसका उपयोग हर एक Smartphone User कर सकता है।
Circle to Search में मिलेंगे कई खास फीचर्स
Google द्वारा संचालित नए फीचर ‘Circle to Search’ को आपकी स्क्रीन पर किसी भी इमेज, वीडियो या टेक्स्ट को सर्च के रूप में डिस्क्राइब करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा Smartphone के कुछ Specification का भी पता चला है, जिसमें Galaxy S24 Ultra पर 6.8-इंच Quad HD Plus display, S24 Plus पर 6.7-इंच Quad HD Plus display और S24 पर 6.2-इंच FHD Plus display शामिल है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ‘Circle to Search’ का फीचर्स सबसे पहले Samsung Galaxy S24 Ultra में ही आ सकता है। इसकी तो अभी कोई Official Notice नहीं आई है। लेकिन ‘Circle to Search’ फीचर्स का लाभ हर एक Smartphone User ले सकता है।
Multisearch तथा Generative AI का फीचर्स क्या है?
Multisearch Feature को User के Search Experience को पहले के मुकाबले Fast और बेहतर बनाने के लिए Launch किया गया है। यह Feature Text, Photo और Screenshot तीनों को सपोर्ट करेगा। इसकी मदद से आप AI Generated Result हासिल कर सकते हैं। इस फीचर्स को अगले सप्ताह तक रिलीज किया जाएगा। इसे Google लेंस या Google App के सहायता से एक्टिवेट किया जा सकेगा।
सबसे पहले “Circle to Search” का फीचर्स किस Phone में आएगा?
Google का Circle to Search फीचर्स 31 जनवरी 2024 से पिक्सल फोन (Pixel Phone) और कुछ प्रीमियम एंड्रॉयड फोन (Premium Android Phone) में उपलब्ध हो जाएगा। यह Feature Internet पर मौजूद सभी भाषाओं को सपोर्ट करेगा। Search to Circle Feature को Android Phone के होम बटन (Home Button) को थोड़ी देर दबाकर Active किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Direct-To-Mobile: बिना सिम और इंटरनेट के फोन में देख लाइव TV, जाने कैसे काम करेगी D2M Technology
Google ने हटाए Play Store से 09 Crypto Apps
Unlimited 5G: Jio और Airtel बंद कर रही है अनलिमिटेड 5g इंटरनेट
Google Jobs 2024: Google में नौकरी पाने के लिए करे इन Step को Follow
Apple Vision Pro: Apple अपना हेडसेट लॉन्च करने जा रहा है, जाने Launch Date और कीमत