Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हर एक के फोन में उपलब्ध होता है, गूगल प्ले स्टोर से हम दुनिया भर की एप्स को सेकंड्स में डाउनलोड कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स या गेम तो ऐसे हैं जिनके करोड़ों में डाउनलोड है, जो इस बात को प्रतीत करते हैं कि गूगल प्ले स्टोर एक ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है। मुश्किल से कोई ऐसा person होगा जो गूगल प्ले स्टोर को बुरा बताता हो।
गूगल प्ले स्टोर हमें हमारे निजी, डेली जीवन में उपयोग होने वाले एप्स डाउनलोड करने की अनुमति देता है. जिससे हमारी किसी न किसी प्रकार से मदद होती है। इसी के साथ गूगल प्ले स्टोर हमारे पर्सनल Data को अपनी Storage में सेव करके रखता है ताकि ज़ब हम अगली बार गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए जाएं तो हमें फिर से अपने बारे में जानकारी यानी कि साइन अप या लॉगिन ना करना पड़े।
लेकिन कभी-कभी हमें गूगल प्ले स्टोर से एप्स या गेम डाउनलोड करने में काफी समस्याएं आने लगती है और हमारे डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर से कोई भी गेम या ऐप डाउनलोड नहीं हो पाती है ऐसी स्थिति में आप गूगल प्ले स्टोर के Data को clear करने का ऑप्शन चुन सकते हो जिससे कि आपके मोबाइल में अन्य एप्स की जगह बन जाएगी और वह आसानी से डाउनलोड व इंस्टॉल हो पाएंगे। गूगल प्ले स्टोर के Data को clear करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जो हमेशा आर्टिकल में बताया हुआ है।
आज के समय में आपको मुश्किल ही कोई ऐसा प्रश्न मिलेगा जिसके पास एंड्रॉयड फोन ना हो और लोग अपना ज्यादातर समय एंड्रॉयड फोन की अलग-अलग एप्लीकेशंस पर बिताना पसंद करते हैं लेकिन क्या आपका मोबाइल कुछ ही समय में हैंग या गर्म हो जाता है तो उसके पीछे के कई कारण हो सकते है जैसे कि आपका डिवाइस की Storage फुल होना या आपका डिवाइस की Ramफुल हो जाना। क्योंकि किसी भी एप्लीकेशन यह गेम को डाउनलोड करने के लिए Storage व Ramका काफी ज्यादा महत्व होता है।
तो आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हमने एक उपाय खोजा है जिसका उपयोग करके आप अपने फोन को काफी ज्यादा हद तक हैंग और गर्म होने से बचा सकते हैं और गूगल प्ले स्टोर से किसी भी अभी गेम को डाउनलोड करने में आने वाली समस्या को निपटा सकते हो, तो बन रहे आर्टिकल पर अंत तक।
इस विधि का उपयोग करके गूगल प्ले स्टोर का Data करो डिलीट।
यदि आपने भी कभी अपने प्ले स्टोर का Data Delete नहीं किया है तो जल्दी अपने प्ले स्टोर के से Data को Deleteकरें जो की आपके डिवाइस को हेंग व गर्म करने में काफी ज्यादा कर्तव्य निभाता है हमने निचे नीचे स्टेप बाय स्टेप गूगल प्ले स्टोर का Data Delete करने की विधि बताइए जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़कर आसानी से अपने गूगल प्ले स्टोर का Data Deleteकर सकते हो
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस की सेटिंग में जाना है।
स्टेप 2. अब आपको एप्लीकेशंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आप अपने डिवाइस मे इंस्टॉल एप्लीकेशन की लिस्ट में पहुंच जाएंगे।
स्टेप 3. वहां आपको गूगल प्ले स्टोर का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर टैप करना है।
स्टेप 4. अब आपको गूगल प्ले स्टोर की Storage का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. वहां आपको clear Cache या clear storage का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है
स्टेप 6. इसके बाद आपको Data clear करने का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपने गूगल प्ले स्टोर के Data को clear कर सकते हो।
Google Play Data Clean Process from Mobile Phone
Google Play स्टोर Data Delete कर देने पर लाभ व हानियां?
यदि आप गूगल प्ले स्टोर के Data को Deleteकरते हैं तो आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है, आपकी एप्स जैसे पहले काम करती थी बिल्कुल वैसे ही Data clear कर देने के बाद काम करेंगी हालांकि आपको किसी एप्स में फिर से लॉगिन करना पड़ सकता है.
लेकिन इससे ज्यादा समस्या आपको देखने को नहीं मिलेगी अगर बात करें गूगल प्ले स्टोर के Data clear कर देने पर लाभ होने की तो इससे आपके डिवाइस को बहुत ज्यादा लाभ होगा आपके डिवाइस की Storage और Ramमें स्पेस हो जाएगा जिससे कि आप अपने गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाओगे।
इसी के साथ आपका एंड्रॉयड डिवाइस हैंग होना और गर्म होना भी काफी हद तक बंद कर देगा किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में हमें Storage 40% तक खाली रखनी चाहिए यह हमारे डिवाइस के लिए काफी ज्यादा सुरक्षित साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Fraud Apps on Google Play Store: अभी करे अपने फ़ोन से ये 12 Apps डिलीट,वर्णा हो जाओगे बर्बाद !
Google Bard Image Generator: Google Bard से बनाओ चुटकीयों में AI Images, गूगल बार्ड का नया अपडेट।
Google Chrome: अब इस गूगल क्रोम की एक सेटिंग से आपका लैपटॉप हाई स्पीड में चलेगा! नया अपडेट