Clothing Business Idea: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, पेट भरने के लिए जहां हमें खाने की जरूरत होती है। वहीं शरीर को ढकने के लिए कपड़ों की आवश्यकता पड़ती है। कपड़ा व्यक्ति की प्राथमिक आवश्यकताओं में से एक है। जिस प्रकार खाने के बिना कोई नहीं रह सकता। उसी तरह कपड़ों के बिना भी कोई व्यक्ति नहीं रह सकता। ऐसे में कपड़ों का व्यापार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
यदि कपड़े के बिजनेस को सही ढंग से चलाया जाए। तो यह आपको एक बड़े पैमाने पर सफलता दिला सकता है। बस इसके लिए आपको यानी कपड़े की दुकान के मालिक को कुछ चीज़ों का ख्याल रखना होगा। जिससे कि कपड़े की दुकान खोलने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कैसे शुरू करें कपड़ों का बिजनेस
जानकारी के लिए बता दूं कि, इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च से ये पता करना होगा कि वहां के लोग कैसे कपड़े पहनते हैं। खासकर ये पता करना होगा कि उनका बजट कितना रहता है। अगर आप लोगों के बजट से ज्यादा के कपड़े बेचेंगे तो वह शायद ना खरीदें। एक बार लोगों की पसंद और बजट समझ आ जाने के बाद आप किसी ऐसी जगह पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोलें, जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता हो।
कितनी आएगी लागत
कपड़ों के बिजनेस में आपकी बेचने की स्किल बहुत ज्यादा काम करती हैं, यानी इसमें ऐसा तय नहीं होता कि कोई कपड़ा कितने रुपये का बिकेगा, आप उसे ज्यादा में भी बेच सकते हैं। इसका मतलब मुनाफा कमाना आपके हाथ में है।
वहीं अगर लागत की बात करें तो सबसे पहले तो आपको दुकान किराए पर लेनी होगी। शुरुआत में आप छोटी दुकान से काम शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको दुकान में 1 या 2 सेल्सपर्सन रखने होंगे, जोकि ग्राहकों को कपड़े दिखा सकें। इसमें आपके सैलरी, बिजली, पानी आदि पर भी खर्च करना होगा।
कितना होगा मुनाफ़ा
जानकारों के अनुसार पता चला है कि, रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस में मुनाफा मिलता है लेकिन एक साल के बाद मिलता है। पहले साल आपको ग्राहकों को बुलाने के लिए ऑफर व सेल कई बार लगानी होती है। फिक्स प्राइस के चक्कर में पहले साल ग्राहक भी कम आ सकता है।
लेकिन एक साल की तपस्या के बाद आपकी सर्विस, प्रोडक्ट और आपका व्यवहार सबकुछ अच्छा होगा तो एक साल बाद आपके शोरूम में ग्राहकों की लाइन लग जायेगी। उस समय आपको अच्छा खासा मुनाफा मिलने लगेगा। अनुभवी लोगों का कहना है कि ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंट में 20 प्रतिशत के आसपास आपको मुनाफा मिल सकता है, जबकि नान ब्रांडेड कपड़ों में यह मुनाफा 25 से 40 प्रतिशत तक मुनाफा मिल सकता है।
इन बातों का रखें खास ध्यान
- शुरुआत में ज्यादा कपड़े ना खरीदें, क्योंकि शुरुआती कुछ महीने आप ग्राहकों की पसंद को परखेंगे और उसी हिसाब से आगे की रणनीति बनाएंगे।
- बेकार की चीजों पर शुरुआत में ही पैसे ना खर्च करें, लेकिन पंखा, लाइट, फर्नीचर, रैक आदि अच्छी क्वालिटी के लें।वो कहते हैं ना- सस्ता रोए बार-बार, महंगा रोए एक बार।
- कभी ऐसा ना सोचें कि अकेले ही रेडीमेड कपड़ों की दुकान चला लेंगे।कपड़ों की दुकान में कम से कम एक हेल्पर या सेल्सपर्सन जरूर रखें। बेहतर होगा कि उसे पहले से कुछ अनुभव हो कपड़े बेचने का, जिससे आपका काम आसान हो जाएगा और सेल्स भी अच्छी रहनी की उम्मीद रहेगी।
- ये भी तय करें कि किसके कपड़े बेचने हैं, आदमी के, औरतों के या फिर बच्चों के, अगर सबसे कपड़े रखते हैं तो दुकान में आपको अलग-अलग सेगमेंट रखना होगा।ताकि लोग आसानी से कपड़ों को देख सकें।
- कुछ कपड़ों को दुकान के बार शोपीस की तरह भी रखें, जिसे देखकर लोग आकर्षित हों और आपकी दुकान में आएं।
ये भी पढ़े:
Nimbu Pani Business Idea: शुरू करें नींबू के पानी का बिज़नेस, घर बैठे होगी बंपर कमाई।
Cotton Candy Business Idea: बेहद ही कम लागत में शुरू करें यह खास बिज़नेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई।
Wooden Furniture Business idea: घर बैठे शुरू करें ये लाजवाब बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google