KTM Duke 390: दरअसल, KTM ने अपनी पॉपुलर स्ट्रीटफाइटर बाइक KTM 390 Duke को नए अपडेट्स के साथ लांच किया है। अब यह बाइक स्टैंडर्ड क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आती है, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है। इसके अलावा, नए अपडेट में एक नया Ebony Black कलर ऑप्शन जोड़ा गया है, जो मौजूदा Electronic Orange और Atlantic Blue वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि इन नए अपग्रेड्स के बावजूद बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.95 लाख रुपये ही रखी गई है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
KTM Duke 390 के स्पोर्टी लुक
नई 390 ड्यूक अब ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिससे इसका लुक और भी आकर्षक हो गया है। मोटरसाइकिल में वही 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 44 bhp की अधिकतम पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जिसमें बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है।

KTM Duke 390 के पावर और इंजन
KTM Duke 390 स्पोर्ट बाइक के पावरफुल इंजन की बात करें, तो कंपनी के द्वारा इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए 398.63cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 45.3 Bhp की पावर और 39 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करती है, इसके साथ में बाइक में दमदार परफॉर्मेंस और 35 किलोमीटर तक की माइलेज हमें देखने को मिल जाती है।
KTM Duke 390 के एडवांस फीचर्स
केटीएम की इस मोटरसाइकिल में फुल स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प लगी हैं। इस बाइक में 5-इंच की TFT डैश डिस्प्ले लगी है। 390 ड्यूक में मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल, ट्रैक स्क्रीन, लॉन्च कंट्रोल जैसे फीचर भी शामिल हैं। ये बाइक दो राइडिंग मोड्स के साथ आती है- स्ट्रीट और रेन। बाइक में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी लगा है।

KTM Duke 390 की कीमत
अगर आप आज के समय में बिल्कुल नए अवतार में लांच हुई 2025 मॉडल New KTM Duke 390 स्पोर्ट बाइक को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए या एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। क्योंकि कंपनी के द्वारा इसे पहले से काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च किया गया है बात अगर कीमत की करें तो इंडियन मार्केट में या स्पोर्ट बाइक 2.95 लाख रुपए की शुरुआत ही एक्सेस शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
KTM Duke 390 के EMI प्लान
अगर आप भी KTM Duke 390 को EMI पर खरीदना चाहते है, तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल, इसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर ₹28,000 की छोटी सी डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको आसानी से 3 साल के लिए बैंक की तरफ से 9.7% ब्याज दर पर लोन मिलेगा और इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना का समय दिया जायेगा, जिसमे आपका मंथली EMI 10,186 रूपए होगी।
ये भी पढ़े ! स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ TVS Apache RTR 160 2025 मॉडल हुआ लांच, जानें कीमत