WhatsApp Meta AI: व्हाट्सप्प के करोड़ों यूजर्स के लिए एक और नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है। यह फीचर Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए आने वाला यह नया फीचर यूजर्स को Meta AI से इंटरैक्ट करने के एक नए टूल के तौर पर काम करेगा।
इसके आलावा इस नए फीचर के जरिए वाट्सऐप में मिलने वाले Meta AI चैटबॉट से यूजर्स अब वॉइस मैसेज के जरिए बात कर सकेंगे। वाट्सऐप के इस फीचर को फिलहाल कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है, लेकिन बहुत जल्द इस फीचर का लाभ यूजर उठाएंगे। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कैसे बनाएं WhatsApp Meta AI पर GIF
WhatsApp Meta AI पर नए फीचर GIF का इस्तेमाल करने हेतु, इन जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें।
2. अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें।
3. इसके बाज उस चैट में जाएं, जिसे आप GIF शेयर करना चाहते हैं।
4. यहां चैटबॉक्स में राइट साइड पर लिंक आइकन पर टैप करें।
5. फिर एक पॉप-अप मैसेज खुलेगा, जिसमें आपको Imagine ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
6. इसके बाद एक स्क्रीन खुलेगी।
7. यहां आप जैसी इमेज चाहते हैं उसके बारे में डिस्क्रिप्शन दर्ज करें।
8. फिर कुछ ही सेकंड्स बाद इमेज बनकर तैयार हो जाएगी।
9. अगर आप इस इमेज को एनिमेट करना चाहते हैं तो नीचे की तरफ स्थित Animate बटन पर क्लिक करें।
10. आप इस इमेज को शेयर भी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे की तरफ स्थित Share बटन पर क्लिक करें।
इन सभी यूजर को मिलेगा इसका लाभ
Whatsapp Meta AI के लिए आने वाला यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगा, जोकि Meta AI से सवाल पूछने के लिए लंबा मैसेज टाइप नहीं करना चाहते हैं। वो इस वॉइस मैसेज वाले आइकन पर टैप करके AI से सवाल पूछ सकेंगे। वाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के लिए कुछ सप्ताह पहले Meta AI को रोल आउट किया गया था। यह एआई टूल मल्टी लैंग्वेज मॉडल Llama 3.1 पर काम करता है।
Whatsapp Meta AI के कुछ खास फ़ीचर्स
वैसे तो Whatsapp Meta AI पर सिर्फ GIF बनाने से कहीं ज्यादा काम कर सकता है। यह टूल यूजर्स को उनके रोजमर्रा के जीवन में मदद करने के लिए कई तरह की सुविधाएं देता है।
सजेशन के लिए बेस्ट AI Tool
Whatsapp Meta AI से आप किसी भी चीज के बारे में सजेशन ले सकते हैं। इसके जरिये आप ट्रिप के लिए प्लान बनवा सकते हैं।
क्वेरीज का जवाब
इस व्हाट्सएप मेटा एआई भी आपके किसी भी सवाल का जवाब आसान भाषा में देता है। यहां मुश्किल से मुश्किल सवाल का जवाब आसान भाषा में मिल जाता है।
टेक्स्ट समराइज
इसके आलावा जो भी यूजर लंबे-लंबे पैराग्राफ पढ़ने से मुक्ति पाना चाहते हैं तो यह टूल आपके काम का है। यहां टेक्स्ट को छोटे-छोटे प्वाइंट में समराइज किया जा सकता है।
ग्रुप में डिस्कशन
यहाँ तक की इस टूल के माध्यम से ग्रुप में किया जा सकता है। बातचीत के दौरान मेटा AI की मदद ली जा सकती है।