Credit Card Terms: क्रेडिट कार्ड ने हमारे भुगतान के तरीके को बदल दिया है, अगर ज़िम्मेदारी के साथ इसका उपयोग किया जाएं तो क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को बनाने और सुधारने मे भी मदद कर सकता है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग ज़िम्मेदारी के साथ करने के लिए आपको उसको समझना जरूरी है,
आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट मे आपका मासिक समरी होता है और यह शुरुवात करने के लिए एक अच्छी जगह है, इसमे आपके लेन-देन, देय राशि और आपको उसको चुकाने की तारिख की डिटेल भी शामिल है, लेकिन ज्यादातर यह कई वित्तीय शब्दो से भरे होते है जिसके बारे मे कई लोगो को जानकारी नही होती है, आइए जानते है इन टर्म्स का क्या है मतलब।

Credit Card लेने से पहले जाने इन 12 टर्म्स का मतलब
1. सालाना फीस
कई क्रडिट कार्ड जारीकर्ता अपने कुछ प्रीमियम क्रेडिट कार्डो पर चार्ज लेते है, जो विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करते है यह चार्ज आमतौर पर सालाना लिए जाते है।
2. सालाना प्रतिशत दर
सालाना प्रतिशत दर एक मानक माप है जिसका उपयोग क्रेडिट कार्ड के बकाया शेष पर लगाएं सालाना ब्याज दर के लिए लिया जाता है, इसे मूल राशि के प्रतिशत के रूप मे दर्शाया जाता है।
3. लाइफटाइम फ्री बनाम फीस की छूट
अगर आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट मे ‘लाइफटाइम फ्री’ शब्द का उल्लेख है, तो इसका मतलब है की आपके क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर कोई सालाना चार्ज नही लिया जाएगा, इसकी पुष्टि करने के लिए अपने बैंक से इसे रिकॉर्ड मे रखने के लिए एक ईमेल के लिए अनुरोध करें।
4. ब्याज दर
ब्याज दर वह है मासिक प्रतिशत के माध्यम से दर्शाया गया है और इसे बकाया शेष पर लगाया जाता है, जिसे वार्षिक प्रतिशत दर (APR) के रूप मे जाना जाता है।
5. क्रेडिट कार्ड लिमिट
यह कार्ड जारीकर्ता द्वारा दी गई अधिकतम क्रेडिट राशि है, उदाहरण के लिए आपके पास 50,000 रुपए की क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड से इस राशि तक ही खर्च कर सकते है।
6. उपलब्ध क्रेडिट
आपके बिलिंग चक्र के दौरान जैसे-जैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है आपकी कुल क्रेडिट सीमा उपयोग के साथ कम होती जाएगी। आपकी कुल क्रेडिट लिमिट और वर्तमान शेष के बीच का अंतर आपकी उपलब्ध क्रेडिट सीमा है।
7. ग्रेस अवधि
ग्रेस अवधि वह जो आपके बिलिंग चक्र की बकाया राशि चुकाने की तारीख के बीच मिलती है, यह एक ब्याज मुक्त अवधि है जिसके दौरान नई खरीद पर कोई ब्याज नही लगता है।

8. फाइनेंस चार्ज
वित्त शुल्क बिलिंग अवधि के दौरान बकाया राशि पर लगाएं कुल ब्याज को संदर्भित करता है।
9. देर से भुगतान फीस
अगर आप दी गई समय सीमा तक अपने बकाया क्रेडिट कार्ड का पूरा या आंशिक भुगतान नही करते है तो, कार्ड जारीकर्ता देरी के मद्देनजर देर से भुगतान पर फीस लगा सकता है।
10. स्टेटमेंट की तारीख
यह वह तारीख है जब आपका बिलिंग चक्र समाप्त होता है और आपका क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट तैयार होता है।
11. ट्रांजैक्शन अमाउंट
हर बार जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ट्रांजैक्शन करते है तो उस ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड पर जो राशि ली जाती है, उसे ट्रांजैक्शन राशि कहा जाता है।
12. ट्रांजैक्शन की तारीख
यह वह तारीख है जिस दिन आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने ट्रांजैक्शन किया गया है।
ये भी पढ़े:
Credit Card क्या होता है? जानें इसकी पूरी जानकारी। Credit Card kya hota hai
क्या होता है Credit Score ? इसको सुधारने के बेहतरीन तरीके जाने !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
I’m extremely inspired along with your writing skills as well as with the layout on your blog. Is that this a paid subject or did you customize it your self? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one today!