Cruise Tour Packages: अगर आपको भी समुद्र की यात्रा करना बेहद पसंद है और कम बजट में एक अच्छी जगहों पर घूमना चाहते है तो आप आसानी से समुद्र की यात्रा कर सकते हैं। दुनियाँ में ऐसे कई लोगों का सपना होता है कि वे एक शानदार क्रूज में रहकर इस सुहाने सफ़र का आनंद ले सकें। लेकिन कई लोग बजट के कारण यहां नहीं जाते हैं, लेकिन अब आपके सपनो को पूरा करने के लिए IRCTC आपको एक सुनहरा अवसर दे रहा है जिसके माध्यम से आप एक शानदार क्रूज में घूमने का सपना पूरा कर सकते है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम “MV MAHABAAHU DOWNSTREAM CRUISE PACKAGE EX SILGHAT JETTY (CDRC03)” रखा है। यह टूर पैकेज 19 अप्रैल 2024 को शुरू की जा रही है। इसके वजह से आप बहुत ही सस्ते दामों में एक लक्जरी क्रूज का आनंद ले सकते हैं।
आप इस शानदार क्रूज टूर पैकेज पर रेस्तरां, बार, स्विमिंग पूल, खुला सिनेमा, थिएटर, बच्चों के लिए क्षेत्र जैसी चीजों का आनंद ले सकते हैं। इसके आलावा आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। यहाँ तक की यह क्रूज टूर पैकेज 3 दिनों और 2 रात के लिए आयोजिय की जा रही है। तो चलिए जानते है कैसे आप इस टूर पैकेज को बुक कर सकते है और इस टूर पैकेज का किराया कितना होगा।
कितना होगा इस टूर पैकेज का किराया?
अगर हम इस टूर पैकेज के किराया कि, बात करें तो सबसे पहले ही आपको बता देते है कि इस टूर पैकेज को चार भागों में बांटा गया है। सुपीरियर, डीलक्स, लग्जरी, सुइट. सुपीरियर केबिन में एक दो लोगों के साथ बुकिंग करने पर प्रति व्यक्ति 52,920 रुपये लगेगा और प्रति व्यक्ति किराया 92,610 रुपये देना होगा।
वही 5 से 12 साल के बच्चों के लिए दो बच्चों के होने पर एक का किराया 26,420 रुपये लगेंगे और 5 साल से 12 साल के बच्चों के एक बच्चे होने पर 46,305 रुपये लगेंगे। और डीलक्स केबिन में दो लोगों की बुकिंग करने पर प्रति व्यक्ति 66,150 रुपये जमा करने होंगे। सिंगल बुकिंग करने पर 1,15,973 रुपये पेय करने पड़ेंगे। 5 साल से 12 साल के बच्चों का दो बच्चों के होने पर 33,075 रुपये और 5 साल से 12 साल के बच्चों पर सिंगल बुकिंग पर 57,987 रुपये चुकाना होगा। इस टूर पैकेज में कई सारे सुविधाएं दिए जायेंगे।
लग्जरी केबिन की बुकिंग के लिए कितना देना होगा किराया?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, लग्जरी केबिन में दो लोगों की एक साथ बुकिंग करने पर एक का किराया 70,560 रुपये पेय करने पड़ेंगे। सिंगल बुकिंग करने पर 1,23,480 रुपये और 5 साल से 12 साल के बच्चों का दो बच्चों के होने पर 35,280 और सिंगल बच्चों का 61,740 रुपये लगेगा।
वहीं, सुइट केबिन की बात करें तो 81,585 और सिंगल बुकिंग का 1,63,170 रूपये को पे करने पड़ेंगे। साथ ही 5 साल से 12 साल के बच्चों पर दो बच्चों के बुकिंग करने पर एक का किराया 40, 793 रुपये और 5 साल से 12 साल के बच्चों पर सिंगल बच्चों की बुकिंग करने पर 81,585 रुपये लगेगा। इस टूर पैकेज को आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते है। जानकारी के लिए बता दूं कि, भारतीय रेल की टीम हमेशा आपके सुरक्षा के लिए प्रजेंट रहेंगे।
ये भी पढ़े:
Rishikesh Tourist Places: ऋषिकेश के इन पर्यटक स्थलों की जरूर करें सैर, सुहाना बन जायेगा सफर !
Tanakpur Tour Package: करनी है टनकपुर से लेकर भीमताल तक की सैर, तो आज ही बुकिंग करें ये टूर पैकेज !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।