CSK IPL 2024: आईपीएल का आगाज बहुत जल्द ही होने वाला है,जिसका पहला मैच 22 मार्च को गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। जिसमे सभी टीम ख़िताब अपने नाम करने के लिए पूरा दमखम लगाने वाली है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य उसे अपना आईपीएल टाइटल डिफेंड करना होगा, पिछली बार चेन्नई ने गुजरात को फाइनल रोमांचिक मुकाबले मे हराया था। तो ऐसे मे सवाल उठता की क्या धोनी के धुरंधर एक बार फिर से अपना टाइटल बचा पायगे।
क्योंकि इस बार आईपीएल की राह काफ़ी कठिन एवं चुनौती पूर्ण होने वाली है। सभी टीम ने अपने साथ एक से बढ़कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्लेयर को अपनी टीम मे शामिल किया है। इसलिए सभी टीमे काफ़ी अच्छी एवं पावरफुल नज़र आ रही है। सभी टीमो ने अपनी तैयारी पक्की कर ली है और टाइटल अपने नाम करना चाहती है। तो ऐसे एक बार फिर से धोनी के धुरंधरो को अपना जलवा दिखाना होगा।
धोनी एवं चेन्नई के सामने अपना ख़िताब बचाने के कुछ चुनौतीयों का सामना करना पड़ेगा। तो आइये जान लेते है की किन चुनौतीयों को पार करना होगा धोनी के धुरंधरो को।
सबसे पहले हम चेन्नई की कमजोरी एवं उसकी स्ट्रेथ के बारे मे चर्चा कर लेते है तो आइये जानते है चेन्नई की कमजोरी एवं उसकी ताकत।
Chennai Super Kings (CSK) स्ट्रेथ
- चेन्नई की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ उसके ऑलराउंडर है जिसमे रविन्द्र जडेजा, डेरिल मिशेल, शिवम दुवे, रचिन रविंद्र, मोइन अली, शार्दुल ठाकुर जैसे शानदार ऑलराउंडर उसकी सबसे बड़ी ताकत होने वाले है।
- वही उसकी दूसरी बड़ी स्ट्रेंथ उसके टॉप आर्डर बैट्समैन ऋतूराज गायकवाड़, डिवोंन कान्वें, अजिक्या रहाणे होंगे जिन्होंने पिछले आईपीएल मे चेन्नई को विजेता बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
- इसके अलावा चेन्नई के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा शानदार कप्तान एवं एक बेस्ट फिनिशर उसकी बड़ी स्ट्रेंथ है।
- चेन्नई को अपने 7 मैच चिपॉक मे खेलने है जहाँ पर स्पिन पिच होती है ऐसे मे चेन्नई के स्पिनर बड़ी भूमिका निभाते है एवं इसके अलावा चिपॉक मे चेन्नई का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है।
Chennai Super Kings (CSK) कमजोरी
- चेन्नई की कमजोरी उसकी फ़ास्ट बोलिंग लाइनअप होने वाली है, क्योंकि इसमें उसे काफ़ी सुधार करना होगा।
- चेन्नई की सबसे बड़ी चुनौती टॉप 4 विदेशी प्लेयर को सेलेक्ट करने मे होने वाली है,क्योंकि चेन्नई के पास एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाडी मौजूद है जिसमे मोइन अली,रचिन रविन्द्र,मिचेल सेंटनर,पथिराना,तीक्षाना,डेरिल मिशेल,डेवन कान्वें मे से उसे केवल चार विदेशियों को ही प्लेइलेवन मे चुनना है।
- वही चेन्नई को अपने शानदार एवं आक्रमक बल्लेबाज अम्बाती रायडू की जगह को भरना भी एक समस्या होंगी।
Chennai Super Kings (CSK) की चुनौतीया काम नहीं इस सीजन
- चेन्नई के लिए सबसे बड़ी चुनौती उसे लीग की अन्य टीमों ने बेहतर खेलना होगा क्योंकि सभी टीम काफ़ी अच्छी नज़र आ रही है। एवं चेन्नई के सामने मुंबई इंडियन की भी चुनौती रहने बाली है जिसमे एक बढ़कर एक शानदार प्लेयर होंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि चेन्नई का मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है.
- चेन्नई के सामने एक चुनौती चोटिल कान्वें की जगह ओपनिंग बल्लेबाज को चुनने मे होंगी देखने ये होगा की गायकवाड़ के साथ कौन ओपन करेगा।
- इसके अलावा चेन्नई को अगर अपना टाइटल डिफेंड करना है तो उसे अपना फ़ास्ट बोलिंग लाइनअप को बेहतर करना होगा एवं दीपक चाहर, पथिराना एवं शार्दुल ठाकुर को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
- ऐसी ही क्रिकेट से जुडी जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट के पेज को सब्सक्राइब एवं फॉलो जरूर कीजिए। अगर पोस्ट अच्छी एवं पसंद आई हो तो लाइक शेयर कमेंट कीजिये।
Can’t wait for the whistles to take the skies over! 🔊
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 17, 2024
5️⃣ Days to #WhistlePodu 🥳🔥 pic.twitter.com/XjUCtsp8Me
ये भी पढ़े:
IPL 2024: इस देश में हो सकता है आईपीएल का दूसरा फेज़, तैयारी में जुटी BCCI अधिकारी !
IPL 2024: IPL के ओपनिंग मैच में ही ताभाई मचा सकते है CSK के सर जडेजा, RCB की लग सकती है वाट?
IPL Schedule 2024: यहां देखें IPL 2024 का पहले चरण का पूरा कार्यक्रम !
IPL Captains List 2024: कौन जीतेगा ख़िताब? जाने सभी टीमों के कप्तानों के नाम !
IPL 2024: क्या आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बना पाएंगे अपनी टीम KKR को चैंपियन?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image