Cyber Attack: देश मे साइबर अटैक का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है, साइबर फ्रॉड लोगो को ठगने के लिए नए-नए हथियारो का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे मे एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, की हर चार मे से एक भारतीय पर साइबर हैकिंग का खतरा है, साइबर खतरे को लेकर सामने आई जानकारी आपको परेशान कर सकती है।
यदि आप भी इस साइबर अटैक के कारण परेशान है तो आपको यह पता होना चाहिए की साइबर अटैक कितने प्रकार के होते है तथा इसके जरिये कैसे लोगो को ठगा जाता है यदि आपको इनके बारे मे जानकारी होगी तो आप इस तरह की ठगी से बच सकते है, आइये जानते है वह कौन-कौनसे स्केम है जिससे लोगो को ठगा जा रहा है।
मैलवेयर अटैक से है सबसे ज्यादा दिक्कत
दरअसल एक रिपोर्ट मे दावा किया जा रहा है की इस साल जनवरी से मार्च यानी साल के पहले तीन महीनो मे हर चार मे से एक भारतीय पर साइबर अटैक का खतरा है, रिपोर्ट मे आगे कहा गया है की देश मे 22.9 फीसदी वेब यूजर्स को निशाने पर लिया गया है, वही इस समय 20.1 फीसदी वेब यूजर्स को लोकल खतरा है, इस रिपोर्ट मे यह भी बताया गया है की मैलवेयर अटैक यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है।
फिशिंग अटैक
आजकल फिशिंग अटैक के कई मामले सामने आ रहे है, फिशिंग अटैक से बचने के लिए कभी भी अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक डिटेल ओर जन्म की तारीख आदि किसी से साझा ना करें।
विशिंग स्कैम
विशिंग स्कैम एक तरह का बैंक स्कैम होता है, इस तरह के स्कैम मे कोई बैंक अधिकारी या पॉलिसी बेचने वाला बनकर कस्टमर को कॉल करता है और उससे बैंक की डिटेल हासिल करता है।
सोशल मीडिया फ्रॉड
आज के समय मे काफी लोग सोशल मीडिया पर अपनी फोटो, विडियो आदि शेयर करते है, ओर सोशल मीडिया ठग लोगो की जानकारी चुराकर उनके साथ ठग करते है, कई बार साइबर ठग सोशल मीडिया के जरिये पैसो की मांग करते है।
स्मिशिंग फ्रॉड
स्मिशिंग फ्रॉड या फिर टेक्स्ट फ्रॉड, इस तरह के ठग मे साइबर ठग एक भरोसे वाला व्यक्ति बनकर एक फर्जी एसएमएस करता है, ऐसे मे कभी भी किसी अनजान नंबर या मैसेज पर क्लिक न करें।
वीडियो कॉल स्कैम
अपने मोबाइल पर कभी भी अनजान लोगो की विडियो कॉल ना उठाएं। अगर कभी ज्यादा जरूरी हो तो विडियो कॉल उठाते वक्त अपने डिवाइस के फ्रंट कैमरे को कवर करें, ताकि कोई भी आपसे ऑनलाइन ठगी न सकर सके।
ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड
ऑनलाइन पैसो का लेनदेन करने से पहले हमेशा सामने वाले व्यक्ति को वेरिफ़ाई करें, क्यूयार कोड के जरिये पैसो का लेनदेन करने से पहले अकाउंट डिटेल को वेरिफ़ाई करें।
निष्कर्ष
आज के समय मे लोगो के साथ कई तरह से फ्रॉड हो रहा है, यदि आपको उनसे बचना है तो आपको इस आर्टिकल मे बताए गए सभी स्कैमो के बारे मे जानकारी होनी चाहिए ताकि भविष्य कभी भी ऐसी घटना आपके साथ ना हो, उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इसलिए इसे आगे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले, धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।