DA hiked by 3%: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) मे 3% की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान कर दिया है, जिससे सरकारी कर्मचारियों को पेंशनर्स को काफी राहत मिली है क्योंकि वह DA मे बढ़ोत्तरी का काफी समय से इंतज़ार कर रहे है, इस दिवाली ये उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा होने वाला है।
सरकार ने यह घोषणा 16 अक्टूबर 2024 को की थी, इस बढ़ोत्तरी के बाद अब महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) दोनों 53% हो गए है।सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का देश के 1 करोड़ से अधिक केन्द्रीय कर्मचरियों और पेंशनर्श को मिलेगा, तो आइये जानते है अब से लागू होगा नया भत्ता, और कितनी बढ़ी कर्मचारियों को सैलरी एंव पेंशनर्स की पेंशन।
जुलाई से लागू होगा बढ़ा हुआ भत्ता, अक्टूबर मे मिलेगा
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मे की गई बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2024 से लागू मानी जाएगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अक्टूबर मे हुई है। केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई मे DA और DR की समीक्षा करती है, लेकिन इसकी घोषणा कुछ महीनो बाद करती है, कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर महीने की सैलेरी मे मिलेगा, साथ ही पिछले 3 महीनो जुलाई, अगस्त, सितम्बर का DA एरिअर मिलेगा।
कर्मचारियों की कितनी बढ़ी सैलरी?
अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 46,200 रुपए है, तो पिछले 50% DA के हिसाब से उसे 23,100 रुपए मिलते थे, लेकिन अब 3% की बढ़ोत्तरी के बाद यह दर 53% हो गई है, जिससे उसे 24,486 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा, इस हिसाब से उसकी सैलरी मे 1386 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी।
कितनी बढ़ी पेंशन?
अगर किसी पेंशनर्स को 50,400 रुपए की बेसिक पेंशन मिलती है, तो पहले 50% DR के हिसाब से उसे 25,200 रुपए मिलते थे। लेकिन अब 3% की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है तो अब उसे 26,712 रुपए महंगाई राहत मिलेगी। यानि उसकी पेंशन मे 1512 रुपए की मंथली बढ़ोत्तरी होगी।