Dadasaheb Phalke Awards 2024: जानकारी के लिए आपको बता दे कि पिछले साल हिट फिल्मों की दमदार हैट्रिक देकर आ रहे सुपरस्टार शाहरुख खान, अब इन फिल्मों के लिए अवॉर्ड जितना भी शुरू कर चुके हैं। मंगलवार को दादासाहब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में, शाहरुख को ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड दिया गया। फिल्म ‘जवान’ की परफॉरमेंस के लिए शाहरुख को ये अवॉर्ड दिया गया।
और हां, स्टेज पर अवॉर्ड लेने समय जब किंग खान पहुंचे तो अपने ट्रेडमार्क मजेदार अंदाज में एक स्पीच दी। इस स्पीच में शाहरुख ने काफी इमोशनल बातें भी कीं, उन्होंने कहा कि वो अब ‘बेस्ट एक्टर’ अवॉर्ड मिलने की उम्मीद भी छोड़ने लगे थे। शाहरुख ने अवॉर्ड के लिए ‘जवान’ की टीम का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने ’12वीं फेल’ फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से स्टेज पर ही मजाक भी किया, जो उनके अवॉर्ड जीतने पर बड़े जोरों से चीयर करते नजर आ रहे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक है। बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे उस दिन का बेसब्र होकर इंतजार करते हैं, जब उन्हें सालभर की कड़ी मेहनत का फल इस अवॉर्ड के रूप में मिलता है। मुंबई में 20 फरवरी को आयोजित हुए समारोह में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर और बॉबी देओल तक ने बाजी मारी है।
किंग खान कि अवॉर्ड के विषय में राय
जब किंग खान अवॉर्ड लेने के बाद स्टेज शो में अपनी स्पीच दे रहे थे तब उन्होंने कहा की, बहुत साल हो गए जब मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। ऐसे लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं, तो मुझे बहुत खुशी है। मुझे अवॉर्ड्स बहुत अच्छे लगते हैं। ऑडियंस में बैठे फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा शाहरुख की इस जीत परउन्हें बहुत चीयर का रहे थे। उहें देखने के बाद किंग खान ने कहा, ‘मेरे से ज्यादा विनोद चोपड़ा को अच्छे लगते हैं (अवॉर्ड)। हम दोनों शेयर कर लेंगे विनोद.मैं सच में बहुत खुश हूं और थ्रिल्ड हूं कि लोगों ने उस मेहनत को सराहा जो मैंने अपने काम में की।
जानिए किंग खान ने क्या वादा किया
किंग खान ने आगे ‘जवान’ फिल्म के अपने कोस्टार्स और टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, एक आर्टिस्ट का काम इम्पोर्टेन्ट नहीं होता तो उसके आसपास के सभी लोग मिलकर उसे तैयार करते। उन्होंने अपनी स्पीच में नयनतारा, डायरेक्टर एटली, म्यूजिक कम्पोजर अनिरुद्धविचंदर और विजय सेतुपति वगैरह का भी धन्यवाद जताया।
किंग खान ने ये भी कहा कि, बहुत सारे नाम हैं जो मैं पहले भी ले चुका हूं। बहुत सारे लोगों की मेहनत है इसमें. मुझे ये अवॉर्ड मिलने में सबकी बहुत ज्यादा हेल्प लगी है। बहुत बहुत शुक्रिया. मैं वादा करता हूं, मैं हमेशा कड़ी मेहनत करता रहूंगा. मैं भारत और विदेश में रह रहे लोगों को, जितने ज्यादा साल हो सका। हमेशा एंटरटेन करता रहूंगा। चाहे इसे इए मुझे डांस करना पड़े, गिरना पड़े, उड़ना पड़े, लड़ना पड़े, रोमांस करना पड़े, बुरा बनना पड़े या अच्छा बनना पड़े मैं हमेशा मेहनत करता रहूंगा।
दादा साहब अवॉर्ड शो में इन एक्ट्रेस ने दिखाय अपनी साड़ी का जलवा
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ब्लैक कलर की सिजलिंग साड़ी में दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स 2024 के लिए पहुंची थीं। रानी मुखर्जी ने सीक्वेन ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी की थी। एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी के साथ कानों में छोटे ईयरिंग्स के अलावा किसी तरह की ज्वेलरी कैरी नहीं की थी। रानी मुखर्जी ने आंखों को डार्क हाइलाइट करने के अलावा अपना मेकअप बेहद ही सटल रखा था।
नयनतारा
एक्ट्रेस नयनतारा पीले रंग की साड़ी पहन दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स के लिए पहुंची थीं। नयनतारा ने पीली साड़ी के साथ गले में चोकर नेकलेस कैरी किया था। एक्ट्रेस ने माथे पर काले रंग की छोटी बिंदी भी सजाई थी, जो उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रही थी।
श्रद्धा आर्या
फेमस टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने खूबसूरत ब्लैक साड़ी में अपना स्टाइलिश अवतार दिखाया। ब्लैक पर गोल्डन वर्क वाली साड़ी पहने श्रद्धा आर्या अवार्ड फंक्शन के लिए पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने अपनी हैवी साड़ी के साथ किसी खास तरह की ज्वेलरी कैरी नहीं की थी। श्रद्धा ने कानों में छोटे झुमकों और सटल मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया था।
स्नेहा वाघ
एक्ट्रेस स्नेहा वाघ सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी पहनकर दादासाहेब फाल्के अवार्ड के लिए पहुंची थीं। स्नेहा ने व्हाइट साड़ी के साथ ब्लैक कटस्लीव ब्लाउज कैरी किया था। एक्ट्रेस ने देसी गर्ल स्टाइल को गले में नेकलेस के साथ पूरा किया था।
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी ने व्हाइट कलर की सिजलिंग साड़ी और कमाल के अंदाज से जमकर लाइमलाइट बटोरी। शमिला शेट्टी ने व्हाइट साड़ी के साथ गले में चोकर नेकलेस कैरी किया है, साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन छोड़कर सटल मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया है।
यह भी पढ़ें |