Indian Bride Dance Video: जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर का महीना से शादियों का सीजन लेकर आता है। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि दो महीने के इस विंटर वेडिंग सीजन में तकरीबन 50 लाख शादियां होंगी। जिनमें तकरीबन 6 लाख करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इन शादियों के मजेदार वीडियो भी वायरल होंगे।
इसमें दूल्हा-दुल्हन का स्टेज पर डांस, बारातियों का नागिन डांस वाला हुड़दंग और शराबियों के ब्रेक डांस के वीडियो लोगों को खूब लोटपोट कर सकते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नई नवेली दुल्हन का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
बंद कमरे में दून्हन ने किया धमाकेदार डांस
इस वायरल वीडियो में दुल्हन को मस्ती भरे अंदाज में देखा जा रहा है। दुल्हन लाल जोड़े में तो दूल्हा क्रीम रंग की शेरवानी में दिख रहा है। दुल्हन रूम में मस्ती भरे अंदाज में नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दुल्हन बॉलीवुड गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं।
लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वहीं, इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि भाभी के इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसे कई वीडियो पहले से मौजूद हैं। दुल्हन का यह डांस देख लोग काफी पसंद करते हैं। वह इंटरनेट यूजर्स द्वारा खूब पसंद की जाती हैं।
सोशल मीडिया यूजर का रियक्शन
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर काफी यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि भाभी ने तो कमरे में ही डांस का तड़का लगा दिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाभी ने तो एकदम गदर मचा दिया। इस वीडियो को अब तक 2.5 हजार से अधिक बार लाइक किया जा चुका है। वहीं, इस वीडियो को काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
ये भी पढ़े ! पाकिस्तानी की सबसे लोकप्रिय टिकटॉकर मिनाहिल मालिक का MMS हुआ लीक, इंटरनेट मचा रहा बवाल।
Good day! I couild have sworn I’ve visited this web site
before but after going through a few of the posts Irealized it’s new too me.
Nonetheless, I’m certainly delighted I came acdross it and I’ll be bookmarking it
and checkking baqck frequently! https://Glassi-info.Blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html