IPL 2024 DC vs RR: आज का मैच राजस्थान रॉयल एवं दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था जिसमे दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके शुरुआत तीन विकेट 36 रन पर खो दिए। जायसवाल ने 5, बटलर ने 11 एवं कप्तान सैमसंग ने 15 रनो के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रियान पराग एवं अश्विन ने राजस्थान को शुरुआती छटको से उभारते हुए 54 रनो की साझेदारी की राजस्थान को 4 चौथा छटका अश्विन के रूप मे लगाया उन्होंने 19 गेदो पर 29 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने शानदार 3 छक्के जड़े।
इसके बाद रियान पराग ने अच्छी बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 45 गेदो पर 85 रन बनाये उन्होंने अपनी इस पारी मे 7 चौके एवं 6 छक्के जड़े। राजस्थान की और से ध्रुव जुरेल ने 20 एवं सिमरन हेटमेयर ने 14 रनो की पारी खेली। दिल्ली की लिए सबसे अच्छी बोलिंग खलील अहमद ने 4 ओवर मे 24 देकर एक विकेट लिया।
इसके अलावा दिल्ली के लिए नॉर्टजे,मुकेश, अक्षर एवं कुलदीप यादव ने एक एक विकेट लिए। जबाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ठीक तक रही मिचेल मार्श ने 23 रनो की तेज़ पारी खेली लेकिन वह बर्गर का शिकार बने इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिकी भुई बिना खाता खोले पावेलीयन लोटे।
बर्गर ने एक ही ओवर मे दो विकेट लेकर राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई राजस्थान के 30 रनो पर अपने दो विकेट खोय। दिल्ली ने पावरप्ले मे 2 विकेट खोकर 59 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रिषभ पंत एवं वार्नर ने तीसरे विकेट के लिए 50 प्लस रनो की साझेदारी की।
लेकिन इसके बाद वार्नर 49 रनो के स्कोर पर अपना विकेट गवा बैठे इसके बाद जल्द ही रिषभ पंत भी अपना विकेट खो बैठे उन्हें चहल ने संजू सैमसंग के हाथो कैच आउट करवाया इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अभिषेक पोरेल भी जल्द आउट होकर चहल का दूसरा शिकार बने।
स्टबस एवं अक्षर ने दिल्ली के लिए शानदार बेटिंग की लेकिन और अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए दिल्ली को अंतिम ओवर मे जीत के लिए 17 रन की जरुरत थी लेकिन अंत मे आवेश खान ने अच्छी बोलिंग करते हुए राजस्थान को यह मैच 12 रनो ने जितावाया उन्होंने लास्ट ओवर मे मात्र 4 रन दिए।
राजस्थान के लिए सबसे अच्छी बोलिंग चहल ने 3 ओवर मे 2 विकेट लेकर की। इसके अलावा राजस्थान के लिए बर्गर ने 2 एवं आवेश खान ने विकेट लिया। दिल्ली के स्टब्स ने 44 रन एवं अक्षर ने 15 रनो की नाबाद पारी खेली। लेकिन वह दिल्ली को जीत दिलाने मे. सफल नहीं रहे।
राजस्थान की शुरुआत ख़राब रही
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम के शुरुआत अच्छी नहीं रही उन्होंने अपने तीन विकेट 36 रन के स्कोर पर गवा दिए जायसवाल ने 5, बटलर ने 11 एवं सैमसंग ने 15 रनो का योगदान दिया। लेकिन इसके बाद राजस्थान के बल्लेबाजो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 186 रनो का टारगेट दिया राजस्थान की और से रियान पराग ने 85 रनो की पारी खेली एवं अश्विन ने भी 29 का योगदान दिया।
Player Of The Match: Riyan Parag 84 runs off 45 balls..!!#RiyanParag #RRvsDC #DCvsRR #RRvDC #DCvRR #RajasthanRoyals #DelhiCapitals #TATAIPL #TATAIPL2024 #IPL #IPL2024 #Oneindiatelugu
— oneindiatelugu (@oneindiatelugu) March 28, 2024
📷: IPL pic.twitter.com/gro87j41el
रियान पराग की विस्फोटक बल्लेबाजी
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने राजस्थान के सबसे ज्यादा 84 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने ने 7 चौके एवं 6 छक्के भी लगाय। रियान पराग का आईपीएल मे यह अपना पहला अर्धशतक था।
डेविड वार्नर ने खेली दिल्ली के 49 रनो की पारी
दिल्ली के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 49 रनो की पारी खेली उन्होंने 34 गेदो पर 49 रन बनाए जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 3 सिक्स लगाय। वही आवेश खान का शिकार बने संदीप शर्मा ने स्लिप पर शानदार कैच पकड़ा।
स्टब्स की तूफानी पारी नहीं दिला पाई दिल्ली को जीत
नंबर 5 पर बेटिंग करने आए स्टब्स ने 23 बॉल पर 44 रनो की पारी खेली उन्होंने इसमें 3 छक्के एवं 2 चौके लगाय। लेकिन वह दिल्ली को जीत नहीं दिला पाए।
ये भी पढ़े:
MI vs SRH:- हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर मुंबई को हराया, यह बने रिकॉर्ड।
GT vs MI, 5th Match: गुजरात ने दर्ज़ की पहली जीत मुंबई को 6 रनो से हराया।
IPL 2024 RR vs LSG: राजस्थान का विजयी आगाज लखनऊ सुपर जॉयजाट्स को 20 रनों से हराया !
IPL 2024: रसेल के तूफ़ान मे उड़ा हैदराबाद कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनो से हराया
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image