Deepika Padukone Pregnancy Photoshoot: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपना पहला प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया, जिसे एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को दीपिका-रणवीर ने फैंस के साथ शेयर की हैं। और इन खास तस्वीरों को देखने के बाद अब फैंस की इनके बेबी के वेलकम के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जब प्रेगनेंट नहीं थीं, तो ट्रोलर्स उन्हें निशाने पर लेते थे और जब वो मां बनने से बस कुछ ही कदम दूर हैं, तब भी उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाने से लोग चूकते नहीं। पिछले कुछ महीनों से जो सबसे खराब मानसिकता और सोच देखने को मिली, वो दीपू के बेबी बंप को लेकर थी। इंटरनेट पर ऐसे लोगों की भीड़ लगी रही, जो ये दावे करते रहे कि अदाकारा की प्रेग्नेंसी फेक है।
अडोरेबल कपल का ग्लैमरस फोटोशूट
वैसे तो पावर कपल दीपिका और रणवीर सिंह को इस फोटोशूट की कई पिक्स में बेहद अडोरेबल बॉन्ड शेयर करते देखा गया। इस पिक में भी आप दोनों के प्यार के साथ ही अदाकारा के ग्लैमर को देख व साफ महसूस कर सकते हैं।
दिखी दीपिका-रणवीर के चेहरे पर खुशी
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की प्रेगनेंसी फोटो शूट में उनकी सुंदरता और गर्भावस्था का खास ग्लो साफ नजर आ रहा है। और दीपिका ने इस खास मौके को एक नए फैशन ट्रेंड के रूप में शेयर किया है, जिसमें वो स्टाइलिश और ग्रेसफुल नजर आ रही हैं।
वहीं रणवीर सिंह के चेहरे पर भी पिता बनने की खुशी साफ झलक रही है। उनकी आंखों में उत्सुकता और खुशी की चमक देखी जा सकती है। बच्चे के आने की खबर ने इस कपल के बीच प्यार को और भी मजबूत कर दिया है।
पहली बार फ्लॉन्ट किया बेअर बेबी बंप
वैसे तो दीपिका पादुकोण को ऐसे कपड़ों में देखा जा रहा था कि, उनका बेबी बंप छिपा रहता था। और इसी ने ट्रोलर्स को उन्हें निशाने पर लेने का मौका दे दिया। लेकिन अब इस फोटोशूट में अदाकारा ने पहली बार बेअर बंप दिखाया है, जिससे ट्रोल करने वाली की बोलती अपने आप बंद हो गई है।
ये भी पढ़े ! दीपिका पादुकोण की जीवनी | — (Deepika Padukone Biography in Hindi).
We are a group of volunteers andd opening a new
scheme in our community. Your web site offered us with valuable information too
work on. You have done an impressive joob and our entire community will be grateful too you. https://glassi-india.mystrikingly.com/