Delhi Satta King: देश की राज्यधानी दिल्ली में सट्टा किंग ने जुआ खिलाने के लिए कबूतर, तितलियों और भंवरों को पालना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस अब ‘तितलियों’ और ‘कबूतरों’ से जुड़े मुद्दों से भी जूझ रही है। सट्टा (सट्टेबाजी) रैकेट के लिए जाना जाने वाला ‘तितली कबूतर’ खेल और इसके आयोजक पुलिस बल के लिए नया सिरदर्द बन गए हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, पिछले सप्ताह, पुलिस ने मध्य दिल्ली में ऐसे दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 2.2 लाख रुपये नकद, 39 मोबाइल फोन, 46 डायरियां, 13 कैलकुलेटर, आठ पेन और तीन मार्कर जब्त किए गए। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
दिल्ली पुलिस के लिए है बड़ा चुनौती
वैसे तो दिल्ली पुलिस ने ‘तितली कबूतर’ के कई चार्ट, बैनर और ताश के पत्तों के सेट भी जब्त किए। यहां तितली और कबूतर कोई पक्षी नहीं बल्कि एक कोड वर्ड है। इसे सट्टा रैकेट चलाने वाले लोग इस कोड वर्ड के रुप में इस्तेमाल कर रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि यह सट्टा बाजार का खेल कुछ हद तक रूलेट जैसा है। दुकान के काउंटर पर एक चार्ट होता है।
इसमें तितली, भंवरा, दीया, सूरज, कबूतर की तस्वीरें होती हैं। खिलाड़ी अपनी पसंद की तस्वीर पर पैसे लगाते हैं। गेम का मालिक एक चिट निकालता है। अगर खिलाड़ी की तस्वीर चिट में आती है, तो उसे लगाई गई रकम का 10 गुना दिया जाता है।
ये भी पढ़े ! Satta King या Satta Matka गेम क्या है? इसे कैसे खेला जाता हैं?
दिल्ली पुलिस ने सट्टा कारोबारियों पर कसा शिकंजा
दिल्ली पुलिस ने सट्टा कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। हालांकि इनमें से ज़्यादातर मार्केट कॉम्प्लेक्स के पीछे या सुनसान गली या फुटपाथ जैसी जगहों पर छोटे-छोटे सेट-अप के ज़रिए चलाए जाते हैं, लेकिन बड़े सेट-अप भी होते हैं। इन रैकेट में ज़्यादा आयोजक और खिलाड़ी शामिल होते हैं।
5 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने पश्चिम विहार के एक मकान से सट्टा लगाने वाले 14 आरोपियों को अरेस्ट किया था। मौके से 2 करोड़ 22 लाख रुपये की नकद राशि के अलावा 18 मोबाइल फोन और नोट गिनने वाली 2 मशीन बरामद की थी। बता दें कि इन रैकेट के मास्टरमाइंड अक्सर ख़तरनाक अपराधी होते हैं जो अपने नेटवर्क को फ़ंड करने के लिए सट्टा रैकेट का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़े ! Satta King Result: सट्टा मटका की शुरुआत भारत में कैसे हुई, जानिए क्या है इसका इतिहास?