Designer Handbag Business Idea: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, अगर आप भी घर में बेरोजगार बैठे रहते है, या फिर आप कमाने का कोई जरिया ढूंढ रहे है तो हैंडमेड हैंडबैग का बिजनेस आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है।
वैसे तो महिलाएं कई तरह के अलग-अलग हैंडबैग का शौक रखती हैं। महिलाओं के पास कितने भी हैंडबैग पहले से क्यों न हो, कुछ नया और आकर्षक दिखने पर वे नया हैंडबैग खरीद ही लेती हैं। इस कारण हैंड बैग हर समय डिमांड में रहते हैं।
यूं तो बाजार में कई किस्म के हैंडबैग आपको दिख जाएंगे, लेकिन हैंडमेड हैंडबैग की बात ही कुछ और है। आज के समय में ग्राहकों को ये हैंडमेड हैंडबैग खूब पसंद आते हैं। हाथों की कलाकारी से बने ये बैग हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Skills होना है बहुत जरुरी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास हुनर होना जरूरी है। हैंडबैग कैसे बनाते हैं, यह सीखने के लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं। एक बार आपको आइडिया आ गया तो आप खुद से नए डिजाइन बना सकते हैं। आपको फैशन और ट्रेंड के हिसाब से हैंडबैग डिजाइन करने होंगे।
इसके आलावा इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए, आप छोटे या बड़े स्तर पर जैसे भी यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं, उस हिसाब से लोगों को हायर करें। आप 2 लोगों के साथ यह बिजनेस आसानी से चला सकते हैं। बाद में मुनाफा होने पर आप वर्कर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं।
ब्रांड का नाम Decide करें
वैसे तो हैंडमेड बैग की मार्केटिंग के लिए आपको अपने ब्रांड को एक नाम देना होगा। साथ ही ब्रांड के लिए कोई यूनिक नाम सोचें, अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करें और लाइसेंस प्राप्त करें।
हैंडमेड हैंडबैग के बिजनेस में कितनी आएगी लागत
वैसे तो हैंडमेड हैंडबैग का बिजनेस आप 20 हजार के छोटे निवेश से शुरू कर सकते हैं। इसके आलावा हैंडबैग बनाने में उपयोग होने वाला मटेरियल और डेकोरेशन का सामान आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कपड़ा, जूट, धागा, मोती जैसे समान की जरूरत पड़ेगी।
इसके आलावा यह एक महत्वपूर्ण और पेचीदा कदम है। सुनिश्चित करें कि आप अपनी सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लागतों के साथ-साथ अपने श्रम के मुआवजे और लाभ को भी कवर करें। हालाँकि, आप यह भी नहीं चाहेंगे कि आपकी कीमत आपकी प्रतिस्पर्धा की सीमा से बाहर हो या बाज़ार की कीमत से अधिक हो।
जिन शो में आप बेचने की योजना बना रहे हैं उनमें भाग लेकर, बुटीक में जाकर और ऑनलाइन देखकर अपने ग्राहकों पर शोध करें। ऐसे हैंडबैग ढूंढें जो आपके द्वारा बनाए जा रहे हैंडबैग से तुलनीय हों और उनकी कीमतों के बारे में नोट कर लें।
ऑनलाइन शॉपिंग व ई-कॉमर्स कंपनियों से संपर्क करें
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, हैंडबैग को आप लोकल मार्केट, क्राफ्ट मेले आदि में बेच सकते हैं। इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन जरूर बेचें। यह ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है, इसलिए इसमें पीछे न रहें. इसके लिए आप ई-कॉमर्स कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास दूसरा ऑप्शन यह है, कि आप खुद बेवसाइट बनाएं और वहां अपने प्रोडक्ट बेचें।
ये भी पढ़े:
Low Investment Ventures: 2 लाख में शुरू करें ये 10 खास बिजनेस, रोजाना होगी अंधाधुन कमाई।
Google Online Jobs for Students: स्टूडेंट के लिए 5 बेस्ट गूगल वर्क, कमा सकते है 20000 से 25000 महीना
Dropshipping Business Idea: शुरू करे ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख तक की कमाई?
10 Best Paisa Kamane Wala Game: हर दिन गेम खेलकर, रोजाना करें ₹2000 तक की कमाई।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।