Deva Teaser: बॉलीवुड की मशहूर एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग मूवी ‘देवा’ का टीज़र दो दिन पहले ही जारी किया गया है, जिसे देखने के बाद फेन्स में एक अलग ही प्राकर की उत्साह देखने को मिला। इस टीज़र में शाहिद कपूर एक उग्र और विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपने नृत्य और एक्शन कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते हैं।
फिल्म देवा के टीजर में क्या हुआ खास?
देवा का टीजर शेयर कर शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, डी डे आ गया है। मचाना चालू. प्रोमो की शुरुआत में शाहिद डांस फ्लोर पर डांस करते दिखते हैं। वहां मौजूद भीड़ उन्हें चीयर करती है। व्हाइट शर्ट, पैंट, जूते और एक पिस्तौल के साथ वह नजर आ रहे हैं। टीजर देखकर लग रहा है कि एक्टर एक निडर पुलिस ऑफिसर है, जो किसी से नहीं डरते हैं।
फिल्म ‘देवा’ में नज़र आएगी पूजा हेगड़े?
टीजर में पूजा हेगड़े की एक छोटी सी झलक देखने को मिली। शाहिद के साथ वह स्टेज पर डांस करते नजर आ रही हैं, लेकिन उनका चेहरा साफ तौर पर नहीं दिखाया गया है। हालांकि, फैंस ने इससे ही अंदाजा लगा लिया कि वह पूजा हेगड़े ही हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवा में शाहिद कपूर एक पुलिस अधिकारि की रोल में नजर आएंगे। वहीं, पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका अदा कर रही हैं। इसके साथ ही, प्रवेश राणा, कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी भी लीड रोल की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘देवा’?
आपको बता दें कि शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे, जोकि बीते साल रिलीज हुई थी। वहीं, एक साल बाद अब उनकी एक्शन थ्रिलर देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट की है और फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से होगी, जो देवा से छह दिन पहले 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़े !! कन्फर्म हुई लोकप्रिय Netflix Series ‘Squid Games’ के तीसरे सीजन की घोषणा, जानिए इसके 3 अनसुने किस्से!