Devar Bhabhi Dance Video: आय दिन इंटरनेट पर दूल्हा और दुल्हन के भी वीडियो जमकर ट्रेंड करते है। लेकिन ये वीडियो थोड़ा अलग है, जिसमे भाभी अपने देवर की शादी में भाभी ने ‘लो चली मैं’ पर किया जमकर डांस करती हुई अंज़र आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ दुल्हन का रिएक्शन देखकर मेहमानो और सोशल मीडिया यूजर के तो पेरो तले जमीं खिसक गई।
जैसा कि ये बात सबको पता है कि देवर की शादी हर भाभी के लिए बहुत ही खास मौका होता है। भाभी जहां इस बात को लेकर खुश होती है कि उसका प्यारा देवर दूल्हा बन रहा है तो वहीं इस बात को लेकर एक्साइटमेंट भी होती है कि वह अब जेठानी बनने वाली है।
भाभी का स्वैग देख दुल्हन हुई पानी-पानी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं और उनके सामने दूल्हे की भाभी लाल रंग के लहंगे में सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘लो चली मैं’ पर कमाल का डांस करती हुई दिखाई दे रही है।
यूजर ने दिए एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इस वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दुल्हन कह रही होगी, पूरा खानदान पागल है’. दूसरे ने लिखा, ‘देवरानी कह रही है- घर चल फिर बताती हूं’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जेठानी कह रही है- एटीट्यूड तो देखो महारानी के, . वहीं एक और लिखते हैं, ‘दुल्हन का रिएक्शन तो देखो. इनसे बच के रहना भाई साहब।
ये भी पढ़े ! लड़की ने अनारकली सूट में किया खतरनाक डांस, वीडियो कर रहा सोशल मीडिया पे ट्रेंड।
Hurrah, that’s what I was searching for, what a data! existing here at this weblog,
thanks admin of this website. https://glassi-India.Mystrikingly.com/