Digital FD : आपने Bank FD का नाम तो सुना ही होगा, और फिर आज के समय में Bank FD यानी की फिक्स डिपाजिट हर कोई व्यक्ति कर रहा है, जिससे वह अपने पैसे को अच्छे तरीके से निवेश करके, भविष्य में उसका लाभ उठा सके और फिर अगर हम बात करें Mutual Funds या Stocks की तो आज के समय में किसी को भी, इस पर इतना ज्यादा भरोसा नहीं है, इसी वजह से Bank FD एक ऐसी चीज है, जिसमें लोग ज्यादा से ज्यादा निवेश करते हैं, क्योंकि उनको उस पर ज्यादा भरोसा है।
आज के समय में हर चीज Digital होने लग गई है और ऐसे में भारत को भी Digital रूप से लाने के लिए सरकार भी कोशिश कर रही है। कि हर एक चीज जैसे कि Banking की सुविधा भी Digital तरीके से हो जाए ऐसे में कई सारी कंपनियां है। जो की Bank से जुड़ी हर एक सुविधा ऑनलाइन या Digital तरीके से देने की कोशिश कर रही है। ऐसे में Bajaj एक ऐसी कंपनी है जो की सबसे बड़ी भूमिका निभाती है।
Bajaj ने नए वर्ष के अवसर पर Digital FD की सुविधा उपलब्ध करा दिया है, जिसमें आप भी अपने पैसों को निवेश करके बहुत अच्छा FD Return हासिल कर सकते हैं। जिस पर भरोसा करना बहुत आसान है, क्योंकि Bajaj एक भरोसेमंद कंपनी में से एक है और इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से Digital FD यानी कि Cooperate FD में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं, जिसके लिए हमारा लेख अंत तक पढ़े।
Bajaj ने की Digital FD की घोषणा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Bajaj जो कि वर्तमान में Banking की कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। ऐसे में नए वर्ष के अवसर में यानी की 2024 की शुरुआत में Bajaj के द्वारा Digital FD की सुविधा भी जारी कर दी गई है। जिसके अंतर्गत आप Bajaj Finserv के एप्लीकेशन या वेबसाइट पर आसानी से Digital FD का लाभ उठा सकते हैं।
Digital FD में मिलेगा ज्यादा ब्याज
Bank FD को देखते हुए और Bank FD पर लोगों के विश्वास को देखते हुए, Bajaj Finserv ने Digital FD की घोषणा कर दी है। जिसमें आपको Digital FD बनाने की सुविधा दी जाती है, इसके अंदर आप अपने पैसों को निवेश करके 8.85% तक का ब्याज हासिल कर सकते हैं, जो की एक बहुत बड़ी संख्या है, क्योंकि वर्तमान में कोई भी Bank आपको इतना ब्याज नहीं दे पा रही है। ऐसे में Digital FD एक बेहतरीन मौका है, जिससे आप अपने पैसों को निवेश करके बहुत अच्छा Return हासिल कर सकते हैं।
Digital FD में निवेश करना सुरक्षित है या नही ?
आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा, कि जिस तरीके से Bank FD पर लोगों का भरोसा है, क्या इस तरीके से Digital FD पर लोग भरोसा कर सकेंगे या फिर नहीं और आप भी सोच रहे होंगे, क्या यह सुरक्षित है या फिर नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj जो की एक बहुत बड़ी कंपनी है, और वर्तमान में Digital Banking की सुविधा में भी सबसे पहले कंपनी आती है।
जिस पर लोगों का भरोसा करना बहुत आसान है, ऐसे में अगर आप भी Digital FD लेना चाहते हैं, तो Bajaj आपकी मदद कर सकता है, और ऐसे में जब Digital FD में आपको ज्यादा ब्याज की सुविधा मिल रही है, तो आपको यह मौका नहीं गबाना चाहिए।
Digital FD में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
हमने आपको जैसा कि बताया है, कि आपको Digital FD में सबसे ज्यादा ब्याज Return मिलेगा, तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा, कि आपको कितना ब्याज दर मिलेगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Digital FD में आपको 60 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को 8.85% के ब्याज से Return दिया जाएगा। वहीं पर 60 वर्ष से कम के नागरिकों को या आवेदकों को 8.60% का ब्याज मिलेगा, जो की एक बहुत अच्छा ब्याज दर है, जिसका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए।
कैसे उठाए Digital FD का लाभ ?
आपको भी जरूर यह Digital FD का तरीका और इसका व्यास पसंद आया होगा और आप भी सोच रहे होंगे कि इसमें निवेश कैसे किया जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बहुत ज्यादा सरल हो चुका है, क्योंकि आज के समय में Technology बहुत ज्यादा आगे बढ़ चुकी है, ऐसे में Bajaj ने अपना App और वेबसाइट काफी पहले ही लॉन्च कर दिया था।
जिसमें अब FD का फीचर भी लॉन्च हो चुका है। जिसके लिए आपको Bajaj Finserv की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा, जहां पर आपको अपना अकाउंट ऐड करके, उसमें FD के विकल्प पर जाकर अपना FD क्रिएट कर लेना है, जो की बहुत ही ज्यादा आसान है।
यह भी पढ़ें |
Investment Tips 2024: अब सुरक्षित करें अपने बच्चो का भविष्य
Sip Investment In Hindi : Sip क्या है ? जाने कैसे करना है निवेश