Digital Marketing Jobs: आज के समय मे देश मे मौजूद लगभग हर कंपनी के पास अपनी खुद की वेबसाइट बन चुकी है, अगर उसे अपने कंटैंट को गूगल, बिंग या किसी भी सर्च इंजन मे रैंक करना होता है तो उसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जरूरत पड़ेगी। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जिसका शॉर्ट फॉर्म SEO है। इसी कारण आज के समय मे एसईओ बहुत डिमांड वाला क्षेत्र बन गया है।
क्योंकि जैसे-जैसे डिजिटल का दौर बढ़ रहा है इस बात से जाहीर है की आने वाले समय मे डिजिटल सेक्टर मे SEO एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ेगी, यदिआप भी रोजगार की तलाश मे है तो सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से खुद को डिजिटली स्किल्ड कर सकते है और SEO सेक्टर मे शानदार करियर बना सकते है।
SEO एक्सपर्ट बनने के लिए आपको इन बिन्दुओ को समझना होगा
1. SEO कैसे काम करता है – SEO एक्सपर्ट बनने के लिए आपको SEO को जानना होगा, इसको हम Search Engine Optimization कहते है इसका काम वेबसाइट को गूगल मे फ़र्स्ट पेज़ पर रैंक कराने का होता है।
जैसे की मान लीजिये की आप एक ब्लॉगर है, और अपने एक वेबसाइट बनाई है जिस पर आप रोक ब्लॉग पोस्ट लिखते है लेकिन फिर भी आपकी वेबसाइट पर कोई ट्राफिक नही है तो हो सकता है की आपने अपनी वेबसाइट का SEO सही से नही किया आपको अपनी वेबसाइट के आर्टिकल को गूगल के फ़र्स्ट पेज़ पर रैंक कराने के लिए SEO अच्छे से करना होगा आप जितना ज्यादा डिपली SEO करेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। आइये जानते है SEO कितने प्रकार के होते है।
2. SEO के प्रकार
1. On Page Seo: जैसे की हमे इसके नाम से ही पता चल रहा है की On Page Seo हमारी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है।
जैसे ऑन पेज़ कंटैंट, टाइटल टैग्स,क्सटर्नल लिंकिंग, फीचर्ड स्निपेट्स, यूआरएल, हेडर फोटो, पेज स्पीड, स्कीमा मार्कअप, इंटरनल लिंकिंग, मेटा डिस्क्रिप्शन, कीवर्ड्स आदि को ऑन पेज एसईओ की श्रेणी में रखते हैं।
2. Off Page Seo: अपनी वेबसाइट के बेकेंड मे काम करना ऑफ पेज़ एसईओ कहलाता है, जैसे आप वेबसाइट के लिए लिंक बिल्डिंग, कंटैंट मार्केटिंगम सोशल मीडिया, इन्फ़्लुएसर मार्केटिंग, लोकल एसईओ, गेस्ट पोस्टिंग आदि करते है उसे ऑफ पेज़ एसईओ कहते है।
3. Technical SEO: गूगल पर साइटमैप सबमीटिंग, वेबसाइट स्पीड को इंप्रूव करना, मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनाना, डुप्लीकेट कंटैंट इश्यू की खोज करना, एसईओ फ्रेंडली साइट स्ट्रक्चर बनाना आदि टेक्निकल इश्यू की क्षेर्णी मे आते है।
SEO एक्सपर्ट की सैलेरी कितनी होती है?
यदि आप एक SEO एक्सपर्ट बनकर किसी कंपनी मे जॉब करते है तो आपको शुरुवाती सैलेरी 15 से 20 हज़ार रुपए मिलती है, और 1-2 साल का अनुभव हो जाने के बाद SEO एक्सपर्ट की सैलेरी 50 से 60 हज़ार के बीच हो जाती है।
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
- 100% गारंटी जॉब
- 150 घंटे की लाइव + रिकोर्डेड क्लासेज
- 3 महीने की On Job Training
- 40 टूल्स ऑफ लर्निंग
- 25 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल
- ब्रांडिंग
- Facebook – Instagram Ad
- कंटैंट मार्केटिंग
- वीडियो मार्केटिंग आदि।
ये भी पढ़े:
जाने किस तरह Digital Marketing Agency स्थापित कर, आप कर सकते है लाखो मे कमाई !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google