Dimple Kapadia Viral Video: बीते दिन 23 अक्टूबर को MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 का आटोजन किया गया था, जिसमे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की फिल्म गो नोनी गो का प्रीमियर रखा गया था। इसमें हिस्सा लेने बॉलीवुड जोड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पहुंचे हुए थे। यह जोड़ी रेड कार्पेट पर अपने सिग्नेचर फैशन सेंस और कैमरा के लिए पोज करती नजर आई।
लेकिन, खबर में दिलचस्प वाली बात यह है कि जब बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया है, जिसके वजह से फेन्स उन्हें काफी ट्रोल करते हुए दिखाई दे रही है। अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है।
डिंपल ने अपनी बेटी के साथ किया ट्रोल
इन दिनों सोशल मीडिया पर डिंपल और ट्विंकल जमकर सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल, ट्विंकल ने एक शानदार पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी और बालों में लगी एसेसरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। अक्षय कुमार ने ग्रे कलर का सूट पहना था, जिसे उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ पेयर किया था। कपल जब कैमरे के आगे पोज कर रहे थे तो सभी की निगाहें उन पर जा टिकी।
वहीं इस बीच एक बवाल भी हो गया। डिंपल कपाड़िया से जब पैपराजी ने ट्विंकल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उन्होंने हंसी-मजाक में बेटी ट्विंकल को सबके सामने ट्रोल कर दिया। डिंपल का ये अंदाज देख यूजर्स हैरान रह गए। उन्होंने डिंपल की तुलना जया बच्चन के साथ करनी शुरू कर दी। यहाँ खबर पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया यूजर के भर-भरके आ रहे रिएक्शन
जी हां, इस खबर को देखते-सुनते ही सोशल मीडिया यूजर के रिएक्शन आने शुरू हो चुके है,जिसमें एक यूजर ने तो उन्हें जया बच्चन ही बना डाला। साथ ही इस यूजर ने लिखा, हर कोई जया बच्चन बन रहा है। एक ने लिखा, क्योंकि वह जूनियर्स के साथ खड़ी होकर बूढ़ी नहीं दिखना चाहतीं।
अगले ने लिखा, उम्र के साथ इंसान जया बच्चन बन ही जाता है। एक ने लिखा, लोगों को डिंपल कपाड़िया का मजाक समझ नहीं आया। डिंपल को सपोर्ट करने वाले वो लोग थे जिन्होंने वीडियो को ध्यान से देखा और बताया कि डिंपल अपनी बेटी को जूनियर बता रही हैं ना कि पैपराजी या किसी और को, इस खबर ने डिंपल कपाड़िया के प्रति निराशा पैदा कर दिया है।
डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल का रिश्ता
इंटरनेट पर डिंपल कपाड़िया और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना के बीच हमेशा से ही एक मजबूत और प्यारा रिश्ता रहा है। दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ समय बिताते और मस्ती करते देखा गया है। लेकिन, इस बयान को ज्यादातर लोगों ने हंसी-मजाक के रूप में ही लिया है, क्योंकि यह डिंपल के मजाकिया अंदाज को दर्शाता है।
जया बच्चन भी अभी हाल ही के वर्षों में मीडिया के साथ अपनी सख्त और सीधे-सपाट टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रही हैं। लेकिन, यह तुलना केवल मजाकिया ढंग से की जा रही है, जोकि खूब सुर्खिया बटोर रहा है।
ये भी पढ़े ! ‘Stree 2’ का मचा भौकाल, 500 करोड़ के पार हुई ये फिल्म, बनी साल 2024 की सबसे कमाऊ मूवी।
Heyy this is inda of off topic but Iwas wantiing to know if blogs usee WYSIWYG
editors or if you hage to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding expertise so I wanted
to get guidance from someone with experience. Any help would be greatly appreciated! https://hot-Fruits-glassi.Blogspot.com/2025/08/hot-fruitsslot.html