T20 World Cup 2024: जैसा कि आप सभी को पता है कि जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ता जा रहा है वैसे ही वैसे T20 वर्ल्ड कप भी भारत के लिए पास आता जा रहा है। ऐसे में सिलेक्टर्स की नजर सभी खिलाड़ियों पर है कि किन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल करना है और किन खिलाड़ियों को इस स्क्वाड से बाहर करना है।
भारतीय क्रिकेट टीम की T20 स्क्वाड के लिए अभी भी किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर के लिए किसी बल्लेबाज का नाम सामने आते नहीं दिख रहा है ऐसे में आरसीबी के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik आईपीएल 2024 के सबसे बड़े फिनिशर उभरते हुए नजर आ रहे हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए एक के बाद एक शानदार तूफानी परियां खोली है जिसको देखकर जून 2024 में होने वाले T20 World Cup की स्क्वाड में उनका शामिल किया जा सकता है।
आईपीएल 2024 में खूब गर्जा है कार्तिक का बल्ला
इस साल आईपीएल 2024 में कार्तिक का बल्ला आरसीबी की तरफ से पूरी तरह से धूम मचा रहा है दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के 7 मैचों में अब तक 205 की स्ट्राइक रेट से 226 ठोक डाले हैं। आरसीबी के लिए 7 मैचों में कार्तिक ने 38,28,20,4,53 और 83 रनो की तेज पारियां खेली है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में दिनेश कार्तिक ने मध्य 35 गेंद पर 83 ऱनों की शानदार पारी अकेली जिसको देखकर सभी लोग दिनेश कार्तिक की मुरीद हो गए इसके बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि एक फिनिशर iके तौर पर दिनेश कार्तिक की जगह T20 वर्ल्ड कप 2024 में बन सकती है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए कार्तिक ने कहीं यह बड़ी बातें
जून 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर दिनेश कार्तिक का कहना है कि मैं इस साल खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी के इस स्टेज पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और भारतीय टीम के लिए खेलनेसबसे अच्छी बात रहेगी। भारतीय टीम में T20 वर्ल्ड कप में खेलने से बढ़कर मेरे लिए अपनी लाइफ में और कुछ नहीं है ऐसा दिनेश कार्तिक का कहना है।
Dinesh Karthik said "At this stage in my life, it would be the greatest feeling to represent India – I am 100% ready. I will do everything I can to be on that flight to the T20 WC". [PTI] pic.twitter.com/xx1IJO8tIL
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2024
इसी चर्चा में दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि T20 वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के लिए राहुल द्रविड़, अजीत अगरकर और रोहित शर्मा इसको लेकर अवश्य सोचेंगे और वह जो भी फैसला करेंगे मैं उसकी पूरी तरह से सम्मान करुंगा। मैं बस यह कह सकता हूं कि मैं T20 वर्ल्ड कप में अपना 100% देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।
ये भी पढ़े:
Dinesh Karthik Net Worth 2024: जानिए भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की कुल नेट वर्थ कितनी है?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google