Disposable Paper Cup Business Idea: अगर आप अपनी नौकरी से परेशान हो गए हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार बिजनेस प्लान के बारे में जानकारी दे रहे है, जिसमे आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा और कमाई भी अच्छी होगी।
आप महिला और या जेन्स डिस्पोजल पेपर कप का बिज़नेस एक बेस्ट ऑप्शन है। जिसकी डिमांड हमेशा से ही बनी रही है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कैसे शुरू करें यह बिज़नेस
पेपर कप बनाने के लिए पेपर रील, बॉटम रील और मशीनों की आवश्यकता होती है। बाजार में छोटी-बड़ी कई तरह की मशीनें उपलब्ध हैं। पेपर रील और बॉटम रील आप ऑनलाइन या किसी भी दिल्ली, जयपुर जैसे बड़े शहर से आसानी से खरीद सकते हो।
मशीन भी आजकल ऑनलाइन मिल जाती है। पेपर रील का रेट 90 रुपये किलो से शुरू होता है। इसी तरह बॉटम रील की कीमत भी 80 से 90 रुपये किलो है। पेपर कप फ्रेमिंग मशीन 5 लाख रुपए में आ जाती है। करीब आठ से दस लाख रुपये का निवेश कर आप हर हर साइज के कप और ग्लास को प्रोडक्शन कर सकते हैं।
मार्केट में इसकी डिमांड को समझना
डिस्पोजल पेपर कप कि मांग बाजार में बहुत ज्यादा है जो घर के प्रोग्राम में बहुत ज्यादा मांग में रहती है जैसे विवाह जन्मदिन और सालगिरह जैसे अवसरों के समय में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ जाती है। इसके आलावा अगर आप एक ही तरह के कप या गिलास बनाने वाली मशीन खरीदते हैं तो वह आपको 2 से 2.5 लाख रुपये की मिलेगी।
वहीं अगर आप अलग-अलग तरह के कप बनाने की मशीन खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 8-10 लाख रुपये तक चुकाने पड़ेंगे। वहीं डाइंग की मशीन भी करीब 1.5 लाख की पड़ेगी।
यानी मशीनों पर 10-12 लाख रुपये खर्च होंगे और लगभग 15 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल लगेगा, जिसमें रॉ मटीरियल, दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन, लाइट का बिल जैसे खर्चे आते हैं। इस बिजनस से आप हर महीने करीब 75 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
कितना होगा मुनाफा
आम तौर पर पेपर कप बनाने वाली फैक्ट्री एक महीने में 15,60,000 कप तैयार करती है। अगर आप इसे 30 पैसे प्रति कप के हिसाब से बेचते हैं तो आपको करीब 4,68,000 की आय होगी। 408,964 रुपए आपका कुल खर्च होगा। इस तरह आप महीने में करीब 60 हजार रुपए आराम से कमा सकते हो।
ये भी पढ़े:
Business Idea: अब शुरू करें खुद का बिजनेस, मिलेगा 25 हजार का लोन, ऐसे उठाएं लाभ।
TATA Motors Online Work From Home Jobs: घर से काम करने का मौका, आज ही करे आवेदन।
Zero Waste Product Shop Business idea: 3 लाख रूपए महीने की कमाई कराएगा, ये छोटी सी दुकान का बिज़नेस।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।