Diwali 2024 Candle Making Business : मोमबत्ती एक ऐसी चीज है जिनकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी जाती है विशेष तौर पर मोमबत्ती के डिमांड दीपावली के पावन त्यौहार में सबसे अधिक होती है क्योंकि सभी लोग अपने घरों को मोमबत्ती से सजाना चाहते हैं ऐसे में यदि आप भी बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं।
तो दीपावली से पहले आप कम पैसे में मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कैंडल मेकिंग बिजनेस आइडिया के बारे में पूरा विवरण देंगे-
Candle Making Business Initial Investment
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस यदि आप शुरू करना चाहते हैं तो शुरुआती दिनों में आपको 15000 से लेकर ₹20000 तक की राशि यहां पर इन्वेस्ट करनी होगी।
Candle Making Business Raw materials
मोमबत्ती बनाने के लिए निम्नलिखित प्रकार के रॉ मटेरियल की जरूरत होती है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं
- मोम
- विकर (विकर स्टिक)
- फ्रैगेंस या एसेंशियल ऑयल
- डाई (रंग)
- कंटेनर या मोल्ड
- थर्मोमीटर
Candle Making Business के अंतर्गत डिजाइनिंग मोमबत्ती बनाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज के समय बाजार में आपको डिजाइनिंग कैंडल मिल जाएंगे जिनके डिमांड मार्केट में सबसे अधिक है क्योंकि लोगों को ऐसे मोमबत्ती पसंद है जो काफी आकर्षक और डिजाइनिंग वाले हो इसलिए आप हमेशा कोशिश करें मार्केट में आप दूसरे कंपनियों के मुकाबले बेहतर डिजाइनिंग के मोमबत्ती बनाएं इसलिए आप हमेशा ombre सुगंध मोमबत्ती और मिठाई जाकर वाली मामबत्तियां जरूर बनाएं
Candle Making Business Legal Registaanon
कैंडल मेकिंग का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप अपने मोमबत्ती को डुप्लीकेट होने से बचने के लिए ट्रेडमार्क लाइसेंस जरुर लीजिएगा इसके अलावा जीएसटी और MSME रजिस्ट्रेशन करवाना भी आवश्यक है
Candle Making Business Price STRATEGY
जब भी आप मार्केट में अपना कैंडल लॉन्च करेंगे तो उसकी प्राइस काफी कम रखें परंतु उसमें आप अपना प्रॉफिट मार्जिन जरूर ऐड करेंगे इसके लिए आप आकर्षक ऑफर लांच कर सकते हैं जिससे आपकी मोमबत्ती मार्केट में काफी तेजी के साथ Sell होगी
Candle Making Business Marketing Plan
कैंडल मेकिंग का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप अपनी खुद की एक वेबसाइट भी बना सकते हैं जहां आप अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देंगे
Candle Making Business Sell Platform
अब आपके मन में आएगा कि आप अपनी मोमबत्ती को कहां भेज सकते हैं तो हम आपको बता दे की ऑनलाइन तरीके से आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट और साथ में Etsy India जैसे प्लेटफार्म पर sell कर सकते हैं
Candle Making Business Profit
यदि आप बड़े पैमाने पर कैंडल मेकिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 50% से लेकर 80% तक का प्रॉफिट हो सकता है इसके अलावा जो लोग छोटे पैमाने पर बिजनेस शुरू कर रहे हैं उनको 10000 से लेकर ₹50000 तक की कमाई प्राप्त हो सके इसके लिए उनको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग और प्राइसिंग दोनों को बेहतर करना होगा।
ये भी पढ़े ! Business Idea: ये बिजनेस दिवाली तक करा देंगे लाखों की कमाई, आज ही कर दें शुरू !