Diwali 2024 Gadgets Gifts Idea: वैसे तो दिवाली के सीजन में गिफ्ट का लेन देन तो चलता है। कुछ गिफ्ट आपको ऐसे मिलते हैं जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाता है और कुछ गिफ्ट ऐसे मिलते हैं जिन्हें बस एक से दूसरे को ट्रांसफर किया जाता है। दिवाली मिठाई, शोपीस और ड्राई फ्रूट्स का चलन अब पुराना हो गया है।
अगर आप किसी को कुछ अच्छा गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए कई अच्छे ऑप्शन हैं। जिन्हें देखकर न सिर्फ गिफ्ट लेने वाला खुश, होगा बल्कि आपके साथ कुछ स्पेशल कनेक्शन भी फील करेगा। तो आइये उन गिफ्ट्स के बारे में जानते है, जिसके लिए आपको ज्यादा बजट के बारे में नहीं सोचना है तो आइये जानते है।
दिवाली के लिए खास तोहफा Gadgets Gifts Idea
OnePlus Nord Buds 3 Pro
इस दिवाली अपने खास मेहमानो के लिए 2,799 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मिल रहे वनप्लस ईयरबड्स को खरीदकर गिफ्ट कर सकते है। 3000 रुपये से कम के बजट में इनमें अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती है। साथ ANC सपोर्ट भी दिया गया है। अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार को इन्हें गिफ्ट करेंगे तो वह जरूर खुश हो जाएंगे।ॉ
Xiaomi Power Bank 4i
आप चाहे तो अपने करीबी को लाइट न होने की स्थिति में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए आप इस दिवाली उन्हें 3000 रुपये से कम में आने वाला पावरबैंक गिफ्ट कर सकते हैं। इस प्राइस रेंज में कई पावरबैंक आपको मिल जाएंगे। Xiaomi Power Bank 4i भी खरीदा जा सकता है। 20,000 mAh की क्षमता वाला यह पावरबैंक आपके फोन को चार बार चार्ज कर सकता है।
boAt Stone 1200F
3 हज़ार रूपए के बजट में कई बढ़िया पोर्टेबल स्पीकर्स मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन बोट का यह स्पीकर शानदार स्पीकर्स में से एक है। फ्लिपकार्ट पर इसे 30 हजार से ज्यादा लोगों ने औसतन 4.3 स्टार्स दिए है।
Realme Band 2
अगर अपनों को कुछ ऐसा देना चाहते है, जिससे वह सेहत और शरीर को फिट रख पाएं, तो इसके लिए आपको फिटनेस बैंड एक बेस्ट विकल्प साबित होगा। ऐसे में आप Realme Brand के इस फिटनेस बैंड को भी दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट कर सकते हैं, जिसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़े ! Diwali Gift के तोर पर घर लाए Dyson Air Purifier, हवा के साथ आपकी हेल्थ का रखेगा पूरा ख्याल।