Diwali 2024: हिन्दू धर्म में दिवाली के त्योहार को बहुत खास माना गया है, क्योंकि इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस त्योहार को हर साल पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, यह पर्व हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इस दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से घर में धन, सुख-समृद्धि और शांति आती है। अब दिवाली आने में बस कुछ दिन ही बचे हैं। लोग दिवाली से पहले अपने-अपने घरों की साफ-सफाई में जुट जाते हैं।
माना जाता है कि जिन घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है, माता लक्ष्मी का वास वहीं पर होता है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि दिवाली मां लक्ष्मी आपके घर आएं तो कुछ वस्तुओं को घर से बाहर कर निकाल दें, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें !
टूटी हुई मूर्तियां
अगर आपके घर में खंडित मूर्तियां है तो उसे दिवाली से पहले किसी नदी, पवित्र तालाब में विसर्जित कर दें। या फिर आप चाहे तो इस खंडित मूर्तियां को किसी पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा कहा जाता है कि, घर में देवी-देवताओं के टूटी या खंडित मूर्तियां रखना अशुभ होता है। घर में इस तरह की मूर्तियां देखकर मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं।
खराब लकड़ी की चीजें
आपके घर में कोई लकड़ी या फर्नीचर का कोई सामान टूटा-फूटा हुआ है तो उन्हें भी दिवाली आने से पहले हटा दें। टूटे हुए फर्नीचर तरक्की में बाधा उत्पन्न करते हैं। इसके अलावा घर-परिवार में नकारात्मकता भी लाता है। इसलिए इन चीजों को कही पर विसर्जित कर दें।
टूटा हुआ शीशा
टूटा शीशा को भी अशुभ माना जाता है, क्योंकि टूटा हुआ शीशा घर में नकारात्मकता लाता है। इसके साथ ही इससे परिवार के लोग भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में दिवाली से पहले आप अपने घर से टूटा हुआ शीशा घर से बाहर निकाल फेंकें।
बेकार पड़ा लोहा
वेदो और पुराणों के मुताबिक, घर में टूटे या खराब लोहे के सामान शनि और राहु के नकारात्मक प्रभाव बढ़ते हैं। घर में ऐसे सामान के होने से आर्थिक और शारीरिक समस्याएं का बुलावा देने होता है। इसलिए ऐसे खराब लोहे के सामान को भी दिवाली से पहले घर से बाहर करना चाहिए।
बंद घड़ी
कई बार हम पुरानी या बंद घड़ी को घर के किसी कोने में रखकर छोड़ देते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। यदि घड़ी बंद हो चुकी है या खराब है तो इसे घर में नहीं रखा चाहिए। ऐसा करने से घर में समय रुकावट और नकारात्मकता का संकेत माना जाता है। इसलिए बंद घड़ी को या तो ठीक करवा लें या फिर घर से बाहर निकाल दें।
ये भी पढ़े ! कम बजट में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें ये खास तोहफा, यादगार बन जायेगा दिवाली।