Diwali 2024 Special Snacks: हर साल दिवाली का त्योहार कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस साल दिवाली तिथि 31 अक्टूबर मनाये जाएगी। दिवाली की रौनक बाजारों में पहले से ही छा चुकी है। इसके आलावा दिवाली के दिन तो पूजा-अर्चना होती ही है।
इसके साथ ही कई जगह त्योहार के पहले ही दिवाली पार्टी भी सेलिब्रेट की जाती है। अगर आपने भी इन दिनों घर पर दिवाली पार्टी का प्लान बनाया है, तो आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम यहां कुछ आसान और स्वादिष्ट स्नैक्स ऑप्शन्स लेकर आए हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
दिवाली पर मेहमानों के लिए बनाये ये खास स्नैक्स
हरे मटर की टिक्की
वैसे तो आप सबने आलू की टिक्की तो बहुत खाये होंगे। लेकिन क्या आपने कभी हरे मटर की टिक्की का स्वाद चखा है? आपकी जानकारी के लिए दें हरी मटर की यह टिक्की बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक्स में गिनी जाती है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को पसंद आती है।
इसके साथ ही इस हरे मटर की से भरपूर ये टिक्की न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है। ऐसे में, दिवाली पार्टी में आप इन टिक्कियों को बनाकर सभी को खुश कर सकते हैं।
जाफरानी पनीर बिरयानी
वैसे तो बिरयानी अक्सर ईद में बनाई जाती है, लेकिन आप इसे दिवाली और भाई दूज में भी बनाएं। इसे इस बार शाकाहारी ट्विस्ट क्यों न दें? जाफरानी पनीर बिरयानी में सुगंधित केसर को मैरीनेट किए हुए पनीर के टुकड़ों और लंबे दाने वाले बासमती चावल के साथ मिलाया पकाया जाता है और तब बनती है यह रॉयल डिश।
पोटैटो चीज बॉल्स
इस दिवाली पार्टी में अपने खास मेहमानों के लिए पोटैटो चीज बॉल्स मिनटों में बनकर तैयार हो जाते हैं और मेहमानों को भी इसका स्वाद खूब पसंद आता है। अगर आप भी इस बार पकौड़े या ब्रेड रोल वगैरह से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो पोटैटो चीज बॉल्स भी तैयार कर सकते हैं।
पनीर टिक्का
दिवाली की पार्टी के लिए अगर आप कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो हर किसी को पसंद आए तो पनीर टिक्का सबसे बेहतर ऑप्शन है। पनीर टिक्का न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है। आप इसे आपनी पसंद के अनुसार मसालेदार या हल्का बना सकते हैं और सलाद या चटनी के साथ परोस सकते हैं।
मसाला मठरी
सादा मठरी तो हर कोई बनाता है, आप अपने मेहमानों के लिए मसाला मठरी तैयार करें। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। अगर आप ऐसी मसालेदार मठरी घर पर बनाएंगे तो लोग आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़े ! Diwali 2024: इस दिवाली में इन तरीकों से बढ़ाएं अपना इम्यूनिटी, रहेंगे एकदम फिट !