Diwali Prasad 2024: इस बार दिवाली 1 नवंबर, दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा बड़ी ही विधि-विधान के साथ किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजन करने से घर में हमेशा धन-धान्य बना रहता है और कभी भी तंगी, दरिद्रता, कर्ज जैसी आर्थिक परेशानियां उत्पन्न नहीं होती हैं।
इसके आलावा इस दिन पूजन करने के दौरान मां लक्ष्मी और श्री गणेश को कई वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। तो चलिए जानते है कि आखिर लक्ष्मी पूजन के दिन खील और बताशे क्यों चढ़ाये जाते है?
दिवाली के दिन क्यों चढ़ाए जाते हैं कि लक्ष्मी-गणेश जी को खील-बताशे?
दरअसल, लक्ष्मी पूजन के लिए खील एक प्रकार से धान होता है, जोकि चावल से बनता है। खील चढ़ाने के दो कारण हैं पहला कारण यह है कि, दीपावली धन और वैभव प्राप्ती का त्यौहार है और खील एक प्रकार का धान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका सीधा संबंध शुक्र ग्रह से है, जो वैभव और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है।
दूसरा कारण यह है कि, दीपावली से पहले चावल के रूप में धान की फसल तैयार की जाती है। दीपावली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए और उन्हें प्रसन्न करने के लिए दीपावली की पहली फसल के रूप में उन्हें भोग के तौर पर खील चढ़ाते हैं। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो खील और बताशों का संबंध कहीं न कहीं शुक्र ग्रह से है और यह धन, वैभव और सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं।
दिवाली पूजन के लिए खील बताशे का क्या है महत्त्व?
खील फूले हुए चावल होते हैं, जो समृद्धि और विकास का प्रतीक माने जाते हैं। साथ ही खील का यह हल्कापन और उसका आकार इस बात का संकेत देते हैं कि जीवन में सुख और समृद्धि धीरे-धीरे और सहजता से बढ़नी चाहिए।
बताशे मिठास और शुभता का प्रतीक होते हैं, जिन्हे चीनी से बने बताशे जीवन में मिठास और शांति का प्रतीक माने जाते है। मान्यता यह भी है कि, इन्हें चढ़ाने से देवी लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से जीवन में मिठास बना रहता है।
दिवाली पूजन में लक्ष्मी-गणेश को ऐसे अर्पित करें पैसों की थाल?
मान्यता है कि दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। वहीं, गणेश जी को बुद्धि का कारक माना जाता है। ऐसे में लक्ष्मी गणेश जी को दिवाली के दिन घर में जितने भी पैसे रखे हों उन्हें एक थाली में रखकर उन्हें अपित करें। पैसों पर अक्षत भी छिड़कें और बहुत हल्का सा कुमकुम भी लगाएं।
ये भी पढ़े ! Diwali 2024 Date and Time: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब है दिवाली? जानें सही तारीख व शुभ मुहूर्त !