PPF Investment: PPF मे अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले आपको यह जानना होगा की ‘PPF’ क्या है? तो आपको बता दे की PPF का पूरा नाम ‘Public Provident Fund’ है इस स्कीम मे निवेश करने का यह फायदा है की यह स्कीम रिटायरमेंट उम्र 60 वर्ष पूरे होने से 5 वर्ष पहले यानि 55 वर्ष की उम्र मे ही आपको करोड़पति बना सकती है, आज के टाइम मे हर कोई करोड़पति बनना चाहता है लेकिन हर कोई नही बन पता है|
लेकिन आज के समय मे हर व्यक्ति को फाइनेशियल प्लानिंग करनी पड़ती है, इस बीच ‘पब्लिक प्राइवेट लिमिटेड’ PPF फंड ने लोगो को करोड़पति बनाने की गारंटी ली है PPF Investment एक स्कीम है जो गारंटी और सुरक्षित निवेश के साथ आपको रिटायरमेंट से पहले करोड़पति बना देगी।
आज के इस आर्टिकल मे आपको ‘Public Provident Fund’ PPF Investment के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है, जिसकी मदद से आपको यह पता चलने वाला ही की किस तरह से आप इन स्कीम मे इन्वेस्ट करके करोड़पति बनने वाले है, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
PPF Investment: करोड़पति बनने के लिए कितने रुपयो से करना होगा निवेश
यदि आपको PPF मे पैसा इन्वेस्ट करके करोड़पति बनना है, तो जाहीर सी बात है की आपको इसमे थोड़ी बड़ी राशि से निवेश करना होगा लंबे समय तक निवेश करोगे तो आपको बड़ा रिटर्न मिलेगा और वो आपको करोड़पति बनने मे मदद करेगा, यदि आप PPF मे सालाना 1.50 लाख रुपए का निवेश यानि हर महीने 12,500 रुपए का निवेश करते है, तो यह समझिये की आप जल्द ही करोड़पति बनने वाले है।

PPF मे इन्वेस्ट करने पर मिल रहा है 7.1 फीसदी का ब्याज
PPF एक केंद्र सरकार योजना है, फिलहाल इसमे 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है और हर तिमाही ब्याज की गणना की जाती है यदि आप इसमे 15 साल तक हर महीने 12,500 रुपए का निवेश करते है तो कैलकुलेशन देखें तो आपके निवेश की 15 साल बाद वैल्यू 40,68,209 रुपए होगी इसमे निवेश की राशि 22.5 लाख रुपए होगी, और 22.5 लाख रुपए के निवेश पर आपको 18,18, 209 रुपए मिलेंगे।
PPF मे इन्वेस्ट करके करोड़पति बनने की ट्रिक
केस नंबर 1
- मान लीजिये की आप 30 की उम्र मे PPF मे निवेश कर रहे है।
- तो हर महीने आपको 12,500 रुपए का निवेश करना होगा।
- और 15 साल बाद आपका कुल डिपॉजिट 40,68,209 रुपए होगा।
- अब आपको पैसा नही निकालना है, यहां काम आएगी एक्सटेंशन की स्टेटर्जी, ऐसा करके 5 साल तक PPF की अवधि को आगे बढ़ा देना है।
- 5 साल आगे बढ़ाने के बाद आपकी कुल राशि 20 साल मे 40,68,209 से बढ़कर 66,58,288 रुपए हो जाएगी।
- अब आपको एक बार फिर से PPF अवधि को 5 साल बड़ा देना है, और 25 साल बाद आपके पास 1,03,08,015 रुपए होंगे, मतलब अब आप करोड़पति बन जाएंगे।
केस नंबर 2
अगर आप 12,500 रुपए एक साथ PPF मे इन्वेस्ट नही कर सकते है, तो आप थोड़ा कम कर दीजिये और यदि आप 55 की उम्र मे करोड़पति बनना चाहते है तो आपको थोड़ा पहले शुरू करना होगा।
- 25 की उम्र से हर महीने 10,000 रुपए PPF मे डालना शुरू करें।
- 7.1 फीसदी के ब्याज से 15 साल बाद आपके पास कुल 32,54,567 रुपए होंगे।
- अब आप इसे 5-5-5 साल का एक्सटेंशन दीजिये, यानि 20 साल बाद आपके पास 53,26,631 रुपए होंगे।
- 25 साल बाद आपके पास 82,46,412 रुपए होंगे।
- और 30 साल बाद आपके पास 1,23,60,728 रुपए होंगे।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नही है।
ये भी पढ़े:
Best Mutual Funds: 1 साल मे लोगो को दिया लगभग डबल पैसा, जाने टॉप 10 फंड की लिस्ट !
Scheme for Housewife: महिलाओं के लिए खास, अब पैसे से बनाएं पैसा दुगुना !
IPO Financing क्या है? आईपीओ से लोन लेने की क्या शर्ते है, जाने सम्पूर्ण जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।