Dyson Air Purifier for Diwali Gift: दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस दिन शाम को पूजा के बाद बड़े और बच्चे आतिशबाजी चलाते हैं। इस वजह से प्रदूषण भी होता है। कई बार तो आतिशबाजी से होने वाला धुआं घरों के अंदर पहुंच जाता है। इस वजह से बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होती है।
वहीं कई लोगों को तो दिल और सांस से संबंधित बीमारियां तक हो जाती है और उस समय मार्केट में Air Purifier Price मानो आसमान छू रहे होते हैं। ऐसे में आप अमेज़न की दिवाली सेल से अपने लिए पहले ही सस्ते में एक अच्छा एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं, तो चलिए 3 Best Air Purifier के बारे में जानते है।
Dyson Purifier Cool™ Gen1
प्रीमियम प्रोडक्ट्स की जब भी बात होती है तो Dyson का नाम आता है। Home Appliances की मार्केट में कंपनी की अलग पहचान है। 32 हजार रुपए की कीमत में लॉन्च हुए इस प्रोडक्ट की स्पेसिफिकेशन ही इसे सबसे अलग बनाती है।
एक मीडियम साइज़ के कमरे को ये एयर प्यूरिफायर इफेक्टिवली हैंडल कर लेता है. दिल्ली के पॉल्यूशन में एक घंटे के अंदर ये कमरे की हवा को साफ़ करके AQI 10-15 तक कर देता है, लेकिन अगर 500 के ऊपर लेवल है तो इसे कम करने में कुछ घंटे का समय लगता है।
Dyson Purifier Cool™ Formaldehyde
यह पतले ब्लेडलेस फैन की तरह काम करता है। इसके सामने की साइड आपको छोटी LCD स्क्रीन मिलेगी जो फैन की स्पीड और ग्राफ के जरिये घर में हवा में मौजूद पॉल्यूटेंट्स के बारे में जानकारी देता है। Dyson के इस डिवाइस को खरीदने के लिए आपको 47,900 रुपए खर्च करने होंगे। आप ऐप के जरिए PM2.5, PM10, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), formaldehyde (HCHO) के स्तर का भी पता लगा सकते हैं।
Dyson Purifier Big+Quiet
Dyson Purifier Big+Quiet एयर प्यूरिफिकेशन के मामले में एक गेम चेंजर है। यह किसी बड़े कमरे में कमजोर एयरफ्लो की परेशानी को खत्म करता है। इसे खरीदने के लिए आपको 66,900 रुपए खर्च करने होंगे। घर के अंदर एयर पॉल्यूशन ज्यादातर स्मोकिंग, घर की सफाई, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल आदि से होता है। ऐसे में Dyson का नया प्यूरिफायर सील्ड फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है जो घर के अंदर की हवा को पूरी तरह से प्यूरिफाई करता है।
ये भी पढ़े ! दिवाली पर निबंध हिंदी में | Diwali Essay in Hindi