Educational Loan 2024: भारत के केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव रखा, जिसमे उन्होंने बताया की घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर देने की घोषणा करने की रणनीति बनाई जाये।
जोकि हर साल एक लाख छात्रों को सीधे दिए जाएंगे, ताकि ऋण राशि की 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की छूट दी जा सके।
इसके आलावा केंद्रीय मंत्री ने आगे यह भी बताया कि महिलाओं और छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां सरकार उद्योग के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास और शिशुगृह स्थापित करने पर विशेष जोर देगी।
सभी मंत्रियो के बैठक के बाद घोसणा की गई मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित किया जाएगा, ताकि सरकार द्वारा प्रवर्तित निधि से गारंटी के साथ 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा दी जा सके। इस योजना से हर साल 25,000 छात्रों को मदद मिलने की संभावना है। तो आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते है।
छात्रों के लिए की गई घोषणा
भारत सरकार ने कौशल विकास क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री द्वारा घोषित उपायों में 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को ‘हब और स्पोक मॉडल’ में उन्नत करना, पाठ्यक्रम सामग्री को उद्योगों की कौशल आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना तथा मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन करना शामिल है।
इसके आलावा केंद्रीय सीतारमण ने कहा, ‘सरकार की योजनाओं और नीतियों के तहत किसी भी लाभ के लिए पात्र नहीं रहे हमारे युवाओं की मदद के लिए सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
इसके साथ ही मुख्य उद्देश्य यह भी है कि ई-वाउचर हर साल एक लाख छात्रों को सीधे दिए जाएंगे, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान होगा.’ केंद्रीय बजट 2024-25 में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
माता, पिता की इनकम पर निर्भर करती है राशि
आज की यह अधिकतर बैंकों में माता या पिता की सैलरी के आधार पर कैंडिडेट्स को लोन मिलता है। इसके आलावा उनकी सैलरी के 65 परसेंट हिस्से को लोन के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। वहीं जिनके पास ये विकल्प नहीं होता उन्हें किसी न किसी प्रकार की गारंटी देनी होती है और उसके बाद ही बैंक लोन देते हैं। इस व्यवस्था में बदलाव हो सकता है।
कैसे प्राप्त होगा लोन
अब बात यह आती है कि, केंद्र सरकार की ओर से कितना मिलेगा लोन तो ये कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे आपके कॉलेज की रैंकिंग, वहां की फीस, किताबों से लेकर हॉस्टल तक का खर्च, वगैरह. इन खर्चों का आंकलन करने के बाद दस से बीस लाख तक का लोन दिया जाता है और ब्याज अच्छी मात्रा में देना पड़ता है।
आज के बजट के मुताबिक अब आर्थिक रूप से कमजोर कैंडिडेट्स को कम ब्याज दर पर लोन मिलने की व्यवस्था की जाएगी। खासकर दस लाख तक के लोन की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़े:
SBI Car Loan Kaise Le: बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर SBI दे रहा है गाड़ी खरीदने के लिए लोन।
SBI RD Scheme: इस स्कीम मे 10,000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 7,09,902 रुपए, जाने पूरी जानकारी
Pan Card Pe Loan: कैसे मिलेगा पैन कार्ड पर लोन, जानें पूरी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।