Elon Musk On AI Future: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, एलन मस्क ने अभी हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के डेवलपमेंट को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। मास्क का दावा है कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) अगले साल यानी 2025 तक या फिर इसके एक साल बाद यानि 2026 तक मानव बुद्धि को पार कर सकती है।
जी हां, अभ हाल ही में एक्स (X) स्पेस पर दिए इंटरव्यू में मस्क ने बताया कि AI को विकसित करने के लिए बहुत सी बिजली की जरूरत है। साथ ही उन्होंने अपनी कंपनी xAI की चुनौतियों के बारे में भी बताया, जिनको उनकी AI चैटबॉट ग्रोक के अगले वर्जन को ट्रेन करने में दिक्कत आ रही है। ये दिक्कत एडवांस चिप्स की कमी होने का कारण हो सकती है। तो आइये इसके बारे में पूरे विस्तार से समझते है।
AIG क्या होता है?
आपको बताते दे कि, AIG ही ह्यूमन इंटेलिजेंस से जुड़ा हुआ है, AGI यानी कि आर्टिफिशयल जनरल इंटेलिजेंस AI का ज्यादा पावरफुल वर्जन भी कहा जाता है, साथ ही इसे AI के Top लेवल के रूप में देखा जा रहा है और AGI इंसानों के बराबर ही लर्निंग और समझ की क्षमता रखेगा और इसके बाद डेटा का एक बड़ा संग्रह करेगा।
AI साल 2026 तक इंसान से भी ज्यादा होगा समझदार?
राउटर्स की एक रिपोर्ट अनुसार, एलन मस्क से जब AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) के डेवलपमेंट के समय के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि ‘अगर आप AGI को सबसे तेज, इंसान से भी ज्यादा तेज मानते हैं तो मेरा ख्याल है ये अगले साल या फिर दो साल के अंदर हो सकता है।’ लेकिन जब AGI यानि (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) विकसित हो जायेगा, तब क्या इंसान की जगह AI Technology ही काम करेगा। मगर ऐसा माना जा रहा है कि, तत्काल के लिए AI को पूरी तरह से साकार नहीं करेगा।
ग्रोक के अगले मॉडल को मिल रही है भरपूर ट्रेनिंग?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Elon Musk ने नॉर्वे वेल्थ फंड के सीईओ निकोलाई टैंगेन को एक इंटरव्यू के दौरान एआई को लेकर ये बातें कही हैं। आगे वे ये भी बताते है कि, AI बिजली की उपलब्धता से बाधित था। वहीं, कंपनी Grok के नेक्स्ट वर्जन पर काम कर रही है। साथ ही xAI स्टार्टअप की ओर से तैयार किए जा रहे एआई चैटबॉट को प्रशिक्षित किया जा रहा है। और AI की यह ट्रेनिंग मई तक पूरी होने की उम्मीद है।
Grok 2 मॉडल को 20,000 Nvidia H100 GPU के साथ तैयार किया जा रहा है। और Grok 3 मॉडल और इससे आगे के मॉडल के लिए 100,000 Nvidia H100 चिप की जरूरत होगी। चिप की कमी की वजह से एआई के विकास में परेशानी आ रही है। मास्क आगे बताते है कि, Grok के अगले वर्जन की ट्रेनिंग में एडवांस चिप की कमी की वजह से परेशानी आ रही है।
एलन मस्क का टेक्नोलॉजी बना बहस का मुद्दा?
एलन मस्क ने एक रिपोर्ट में बताया कि, जब वो अपनी ही बनाई हुई कंपनी OpenAI के साथ कानूनी लड़ाई में उलझे हुए है, तो OpenAI का असली मकसद AI को समाज के फायदे के लिए उपयोग करना था। मगर, मस्क का आरोप है कि कंपनी अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है। साथ ही AI के विकास से नैतिक और सामाजिक तौर पर क्या-क्या असर पड़ सकते हैं। ये पहली बार नहीं है कि उन्होंने AI और इंसानों के बारे में बात की है। हाल ही में उन्होंने ये भी कहा था कि 2029 के अंत तक AI पूरी मानव जाति की बुद्धि को पीछे छोड़ देगी।
Elon Musk predicts AI will surpass human intelligence by next year, raising crucial discussions on AI's future and our role.
— All About Ai (@AllAboutAicom) April 10, 2024
What does this mean for humanity? 🤔 #AI #FutureOfAI #ElonMusk #AllAboutAI https://t.co/WMZgA9I35L pic.twitter.com/qLN9GIVMAI
उनका कहना है कि, अगले साल तक AI किसी भी इंसान से ज्यादा तेज दिमाग वाला हो जाए। वे हाल ही में Joe Rogan के पॉडकास्ट को सुनने के बाद ट्विटर पर लिखी थीं। उस पॉडकास्ट में मेहमान Ray Kurzweil, जोकि एक अमेरिकी कंप्यूटर साइंटिस्ट हैं, ये कह रहे थे कि शायद लोगों को ये लगता है कि AI को इंसानों से ज्यादा समझदार बनने में 100 साल लग जाएंगे।
मगर उनकी राय में ये मुकाम AI बहुत जल्दी हासिल कर सकता है, शायद अगले 5 सालों में ही – ये भविष्यवाणी एलोन मस्क के बिल्कुल करीब है। मस्क को अब यह चिंता सताने लगी कि, AI इंसानों के लिए खतरनाक हो सकती है। लेकिन Business Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका मानना है कि भले ही जोखिम है, फिर भी AI अच्छे कामों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।
ये भी पढ़े:
X Bringing Video App: अब YouTube, Netflix के साथ-साथ गूगल को भी टक्कर देने की तैयारी में Elon Musk !
Elon Musk Starlink Internet: जाने क्यों नहीं चलेगा Iphone में Elon Musk के Company का Internet
Artificial Intelligence (AI) क्या है?, जाने इसके प्रकार, फायदे, और नुकसान क्या है?
AI Se Video Banakar Paise Kaise Kamaye: अब AI के जरिये वीडियो बनाकर हर महीने कमाएं लाखों रुपए !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।