Elon Musk Unlimited Calling Features: एक समय में Jio ने अपने तरफ से जब टेलीकॉम मार्केट में एंट्री की थी। तो तब एयरटेल का इस पर एक तरफा कब्जा था। लेकिन जियो ने इसकी शुरुआत फ्री कॉलिंग और डेटा से की थी। ये User ने काफी पसंद किया था। और यही वजह है कि आज कहा जा सकता है, कि जियो का भारत में अब एक तरफा कब्जा है। एलन मस्क की भी भारत की टेलीकॉम मार्केट पर लंबे समय से नजर है। यही वजह है कि वह भारत में एंट्री करने पर विचार कर रहे हैं।
अभी हाल ही में एलन मस्क ने ‘X’ की मदद से यूजर्स को अनलिमिटेड ऑडियो कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया है। अगर आप इसका यूज करते हैं तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। X की तरफ से ये फीचर कुछ समय पहले प्रीमियम यूजर्स को दिया जा रहा था। लेकिन अब ये फीचर ऐसे यूजर्स को भी दिया जा रहा है जो प्रीमियम यूजर्स नहीं हैं।
X पर कैसे करें इसका उपयोग?
आपको बता दे कि, X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का लाभ उठाने के लिए आपको सेटिंग्स में कुछ बदलाव करना होगा। ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा। यहां पर आपको प्राइवेसी और सेफ्टी ऑप्शन में जाना होगा। डायरेक्ट मैसेज के ऑप्शन में जाने के बाद ऑडियो और वीडियो कॉलिंग आराम से कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन फीचर है जो आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
‘X’ से किसे कर सकते है Call
सबके मन में यही सवाल आ रहा होगा कि, इसके जरिये आप किस-किस को कालिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले चैट में जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको कॉलिंग का फीचर नजर आने लग जाएगा। जैसे ही आप कॉलिंग बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको ऑडियो और वीडियो दोनों ही ऑप्शन नजर आने शुरू हो जाएंगे। आप इसकी मदद से क्लिक करने के बाद आसानी से कॉल कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने किसी दोस्त की मोबाइल में लॉगिन करके भी कॉल कर सकते हैं।
जानिए कैसे काम करेगा इसके फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Elon Musk और उसकी कंपनी ने मिलकर अपने कुछ User के लिए पिछले साल ये फीचर Launch किया था। इसके मदद ये आप वीडियो और ऑडियो कॉलिंग कर सकते हैं। दरअसल, कंपनी की ये सुविधा अन्य प्लेटफॉर्म की तरह एन्क्रिप्टेड नहीं लगती है।
- कंपनी का कहना है कि सभी खाते कॉल रिसीव कर सकते हैं लेकिन केवल प्रीमियम कस्टमर्स ही ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एडवांस कॉल प्राइवेसी देता है, जो यूजर्स की गोपनीयता को सुरक्षित रखता है।
- इस सेटिंग को ऑन करने पर आईपी एड्रेस उन लोगों से छिपा रहेगा, जिन्हें कोई कॉल करेगा और जिनसे कॉल रिसीव करेगा।
- पिछले साल अगस्त में इस सुविधा को लॉन्च करते समय मस्क ने कहा था कि यूजर्स को सुविधाओं के लिए फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि ये Apple के iOS, Google के Android और पर्सनल कंप्यूटर पर उपलब्ध होगा।
क्या था X और Elon का पुराना कनेक्शन
कंपनी के इस X लोगो के साथ Elon Musk का काफी पुराना कनेक्शन है। एलन मस्क का X लेटर कनेक्शन साल 1999 से है। तब उन्होंने एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी। इसे बाद में एक दूसरी कंपनी के साथ मर्ज कर दिया, जो पेपाल बनी। साल 2017 में मस्क ने PayPal से URL “X.com” को फिर से खरीदा था।
जानिए X Platform को क्यों लाया गया?
Twitter खरीदने के समय ही मस्क ने अपना प्लान क्लियर कर दिया था। उन्होंने कहा था कि Twitter को खरीदना X की शुरुआत के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। Twitter काफी समय से नुकसान में रहा है और Elon Musk ने इसे काफी पैसे दे कर खरीदा है, इसलिए जाहिर है वो चाहेंगे कि पैसे भी खूब कमाएं। लेकिन ये उन्हें भी पता है कि सिर्फ Twitter से ये काम हो नहीं सकता। इसलिए उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के मुताबकि इसमें बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
Elon Musk Starlink Internet: जाने क्यों नहीं चलेगा Iphone में Elon Musk के Company का Internet
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare
Internet क्या है, जानें इसकी फायदे और नुकसान
Jio लाया हैं रिचार्ज करने पर नये प्लान, अल्ट्राफ़ास्ट नेटवर्क और 168 GB का फायदा, जाने पूरी डिटेल !
Image Credit Google