Emergency Loan Kaise le? जी हां, आज हम बात कर रहे हैं, Urgent Loan Kaise Le ? तो आईए जानते हैं, आप Emergency Loan कैसे ले सकते हैं | बिना Income Proof और बिना Salary Slip के आप Emergency Loan Kaise le या Urgent Loan Kaise ले सकते हैं, वह भी सिर्फ 5 से 10 मिनट के अंदर |
अगर आपको इमरजेंसी लोन की जरूरत हैसबसे पहले यह सुनिश्चित कर ले, आपका Cibil Score ठीक है कि नहीं | क्योंकि कोई भी App या Bank आपको Loan देने से पहले आपका Cibil Score एक बार जरुर देखेगा | अगर आपका Cibil Score अच्छा है तो कोई कोई भी Bank या Apps आपको आसानी से Loan दे देता है |
अगर Online Personal Loan के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो यह जरूर देखें कि जिस संस्था से आप Loan Apply कर रहे हैं वह RBI द्वारा Approved है या कि नहीं |
Emergency loan Kaise Le या Urgent Loan Kaise Le
Emergency Loan Kaise le: यह एक ऐसा Loan है, जिसके लिए आपको किसी तरह का Income Proof नहीं देना होता है, Emergency Loan Lene ke Liye बस आपको कुछ Instant Loan Provider Application को अपने फोन में Install करना होता है, और अपने बारे में पूरी जानकारी देने के साथ KYC Documents Upload करने होते हैं, अगर आपका Credit Score सही है तो आपको लोन कुछ ही घंटे में मिल जाता है |
इन एप्लीकेशन के द्वारा तुरंत Urgent Loan 5 से 10 लाख तक मिल जाता है, और इसे भुगतान करने के लिए आपको 36 से 60 महीना तक का समय भी मिलता है |
11 Emergency loan देने वाले Apps
तो चलिए हम जानते हैं, वह कौन सी Applications या App है, जो आपको Emergency Loan या Urgent Loan बस 5 मिनट से 10 मिनट के अंदर प्रोवाइड करता है, वह भी बिना Income Proof के | तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में Detail प्रक्रिया क्या है, और यह कैसे लोन प्रोवाइड करती है, इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है
1. KreditBee App से Loan Kaise Le
क्रेडिटबी (KreditBee) क्या है ?
]सबसे पहले KreditBee से लोन लेने के लिए पहले आपको KreditBee Apps को Apne mobile pe Install करना होगा और फिर वहां पर आपको Application me रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद आपके Cibil Score के हिसाब से क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी | जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है, आपके दिए गए Personal Bank Account में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है, वो भी तुरंत |
नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके आप आसानी से KreditBee का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं।
- Login First (एक खाता बनाना): सबसे पहला कदम KreditBee Application पर एक खाता बनाना है। आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और संपर्क विवरण प्रदान करना होगा, और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल सेट करना होगा।
- Checking Loan Eligibility (ऋण पात्रता की जाँच करना): KreditBee आपकी प्रोफ़ाइल का मूल्यांकन करेगा और ऋण के लिए आपकी पात्रता निर्धारित करेगा। इस प्रक्रिया में आम तौर पर आपकी साख (creditworthiness ) की समीक्षा शामिल होती है।
- Selecting Loan Amount and Tenure (ऋण राशि और अवधि का चयन करना): Jab एक बार आप पात्र (eligible) समझे जाते हैं, तो आप अपनी आवश्यक ऋण (Loan) राशि और अपनी वित्तीय स्थिति (financial situation) के अनुरूप पुनर्भुगतान अवधि चुन सकते हैं।
- Interest Rate and Terms (ब्याज दर और शर्तें): Jab ब्याज दरों और ऋण (interest rates and terms) से जुड़े नियमों और शर्तों की समीक्षा करें | सुनिश्चित करें कि आगे बढ़ने से पहले आप सभी विवरण ko ache se समझ लें। ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो।
- Submitting Your Application (अपना आवेदन जमा करना): ऋण विवरण करने की समीक्षा और पुष्टि करने के बाद, क्रेइटबी प्लेटफ़ॉर्म (KreditBee platform) के माध्यम से अपना ऋण आवेदन जमा करें।
- Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन): Apne क्रेइटबी (KreditBee) को सत्यापन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता हो सकती है, जोकि आपके आय और पहचान का प्रमाण है।
- Approval Process (अनुमोदन प्रक्रिया ): क्रेइटबी (KreditBee team) टीम आपके आवेदन और दस्तावेज़ों की समीक्षा करेगी। एक बार स्वीकृत हो जाने के बाद, आपको एक पुष्टिकरण प्राप्त होगा।
- Loan Disbursement (ऋण भुगतान): जब अनुमोदन पर, ऋण राशि सहमत शर्तों के अनुसार आपके personal bank account में वितरित की जाएगी।
- Repayment Setup (पुनर्भुगतान सेटअप): आप अपनी सुविधा के अनुसार पुनर्भुगतान (repayment) विधि निर्धारित करें। KreditBee आमतौर पर लचीले पुनर्भुगतान विकल्प प्रदान करता है।
- Managing Your Account (अपने खाते का प्रबंधन): अपने क्रेइटबी खाते (KreditBee account) की नियमित जांच करके अपने ऋण और भुगतान पर नज़र रखें।
- Timely Repayments (समय पर चुकौती ): सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आप अच्छा क्रेडिट इतिहास (credit history) बनाए रखिएगा और जुर्माने से बचने के लिए समय – समय पर भुगतान करते रहे।
- Customer Support (ग्राहक सहेयता): यदि आपके कोई प्रश्न हैं या कोई समस्या (questions or encounter issues) आती है, तो सहायता के लिए KreditBee के ग्राहक सहायता (KreditBee’s customer support) से संपर्क करने में कटौती न करें।
क्रेइटबी से ऋण लेना आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का एक सुविधाजनक तरीका हो सकता है, बशर्ते आप इन चरणों का परिश्रमपूर्वक पालन करें और अपने ऋण का जिम्मेदारी से प्रबंधन करें |
Read More: 7 Days Loan App से जल्दी Loan कैसे ले?
2. Cashe App
Cashe App क्या है
Cashe App एक पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने का एक अच्छा माध्यम हैं, जिसके बदौलत आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन (mobile phone) से घर बैठे online 2 से 5 मिनट में आसानी से cashe app से पर्सनल लोन (personal loan) आप ले सकते है।Cashe App एक अच्छी और सुरक्षित प्लेटफार्म है। जो की इंडिया के सबसे बड़े बैंक जैसे की रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) और (NBFC bank) द्वारा अप्रूवल है।
Cashe App से Loan कैसे लें?
Cashe App से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गया सारे Steps को बारीकी से पढ़िए और समझिए |
- पहले तो आप अपने मोबाइल के play store में जाएगा और cashE app को install कीजिगा।
- आप अपने social media account के माध्यम से registration करके Cashe app में जाकर log in कीजिएगा।
- अपना पर्सनल डिटेल के पात्रता को अपने से लोन मापदन पात्रता पर detels भरें।
- KYC के सभी डॉक्यूमेंट को submit करें। जैसे कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और आवेदन कर दे।
- एक बार आवेदन अप्रूव हो जाने के बाद , आपके अकाउंट में सीधे पर्सनल लोन ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से कैश (cashe app) का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं।
- जिस व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से अधिक है और उन व्यक्ति के पास कोई सा भी सोर्स अगर उपलब्ध है तो वह अपने मोबाइल फोन (mobile phone) के (Play Store) में जाकर cashe app को install करके इंस्टेंट पर्सनल लोन (instant personal loan) ले सकते हैं।
- Cashe App से लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक आय कम से कम 14000 से ज्यादा होना चाहिए।
- और हां दोस्तों आवेदक एक भारतीय नागरिक भी होना चाहिए। जिससे वह लोन को आसानी से अप्लाई (Apply) कर सके। और आपको Apply करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट (document) में होना चाहिए।
- हर आवेदकों के पास कोई सा भी एक बैंक अकाउंट (bank account) भी होना अनिवार्य हैं।
- Cashe App से loan लेने के लिए सभी आवेदकों का उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए।
- शायद आप लोगों का यह भी सवाल होगा कि बैंक अकाउंट (bank account) किन-किन बैंकों में होना चाहिए। तो बता दूं कि भारत के किसी भी Bank में आपका बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
Cashe app से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (documents) क्या सब होना चाहिए।
अभी के समय में कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र कम से कम 21 वर्ष है, या फिर उसे अधिक है। और उनके पास कोई सा भी इनकम सोर्स (income source) उपलब्ध है। वह cashe app से loan ले सकता है।
चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट (document) लगेगा
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- अपने आईडी प्रूफ के लिए (Pan Card, Adhaar Card या Voter ID Card) होना अनिवार्य हैं।
- Salary Bank Account के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- Address Proof (एड्रेस प्रूफ) के लिए आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगित बिल, वोटर आईडी कार्ड होना अत्यंत अनिवार्य है।
ध्यान देने योग्य बात:— अगर आप भी कैश ऐप (cashe app) से लोन ले रहे हैं। तो आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करे। इससे होगा कि आपको जल्दी लोन प्रोवाइड कर दिया जाएगा। क्योंकि आधार कार्ड स्टेटमेंट लोन आवेदन प्रक्रिया को तेज करने में सहायता करता है।
3.Smartcoin App
क्या आपने कभी स्मार्टकाइन ऐप (smartcoin app) से loan लिए है। या फिर इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में आप सबको पैसे की अर्जेंट जरूरत है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन ( mobile phone) से smartcoin app की मदद से लोन ले सकते हैं।
Smartcoin: यह एक पर्सनल लोन एप है जिसकी मदद से 5000 से लेकर1 लाख का लोन सीधे अपने Bank अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं |
Smartcoin App से Loan कैसे लें ?
- अपने mobile phone के play store में जाना हैं। Smartcoin app को इंस्टॉल करना है।
- इसके बाद आपकी जो भी भाषा है उसको सेलेक्ट करें।
- भाषा को चुनने के बाद अपने पर्सनल डिटेल को भरें।
- और मोबाइल नंबर को सबमिट करें।
- मोबाइल पर जो OTP आएगा उसको सबमिट करें और अपने अकाउंट को वेरीफाई करें।
- अपने mobile phone में google account से वेरीफाई कर लेना चाहिए। जिससे की आगे कोई दिक्कत ना हो।
- इन सभी स्टेप को अच्छे से ध्यानपूर्वक फॉलो करना हैं।
- इसके बाद इसे अच्छे से वेरीफाई करे और अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
- पहली बात तो यह है कि आपके पास किसी भी बैंक अकाउंट का 3 महीने का स्टेटमेंट अपलोड करना बहुत जरूरी है।
- इसके बाद आप अपने बैंक का नाम सेलेक्ट कर सकते हैं।
- आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरना है तथा अपने अनुसार लोन राशि भी भरना हैं।
- एक बात और आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है। तभी आपके बैंक अकाउंट में लोन ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
- आपके मोबाइल फोन पर जो OTP आएगा। उसे तुरंत ही एलिजिबल अप्रूव कर लीजिएगा।
- लोन को अप्रूव करने के बाद तुरंत इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- लोन लेने के बाद आप लोन की समय अवधि को ध्यानपूर्वक चेक आउट कर लीजिएगा।
Smartcoin App से लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट (Documents) की आवश्यकता पड़ेगी। जोकि नीचे निम्नलिखित है |
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
- पैन कार्ड (PAN card)
- नमीनतम तीन महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (latest 3 month account statement)
What are the eligibility criteria to take a loan from Smartcoin App?
Smartcoin App से लोन लेने के लिए आपके पास क्या योग्यता या मापदंड पात्रता के नियम को फॉलो करना पड़ेगा।
- आप एक भारत के नागरिक होना ही चाहिए।
- आपकी मासिक आय 14000 से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन तथा इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
- एक मोबाइल नंबर तथा गूगल अकाउंट present में होना चाहिए.
- आपके पास कोई भी job के सोर्स होना चाहिए।
- आपके पास अप्रूव्ड डॉक्यूमेंट होना चाहिए जोकी सरकार द्वारा अप्रूवल हो, जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि होना चाहिए।
Read More: Buy Now Pay Later (BNPL) क्या होता है? कौन सी कंपनी इसकी सुविधा दे रही है |
4. Early Salary App से Loan Kaise Le
Early Salary App से लोन कैसे लें (early salary se loan kaise le) यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां की आप नगदी जरूरत के लिए, खरीदारी कर सकते हैं, या फिर अन्य किसी जैसे कि Bill का भुगतान, ट्रैवल इन सब चीजों का नगदी तत्काल के आधार पर लोन ले सकते हैं।
इन भाग दौड़ वाली जिंदगी में पैसों की जरूरत अचानक पड़ती है, जिससे कि आपके किसी भी रिश्तेदार आपको पैसा देने के लिए कोई नहीं कोई बहाना बना देते हैं। इससे कई गुना अच्छा है कि आप early salary app से लोन ले सकते है। जिससे आपकी सारी प्रॉब्लम दूर हो सकती है।
शायद आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा कि early salary app क्या है इसे कैसे उपयोग करके आप भी लोन ले सकते हैं? तो चलिए जानते हैं कि अर्ली सैलेरी ऐप क्या है?
हां दोस्तों Early Salary एक App है, जोकि एक Digital Platform है, जिसके माध्यम से आप Self Employee या फिर कोई जॉब सोर्स है, तो आप इसका उपयोग अच्छे से कर सकते है लोन लेने के लिए।
Early Salary App से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए हर स्टेप को फॉलो करना है।
- सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर में जाकर Early Salary Apps को install करना है।
- Agan, आप अपने सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे की आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड. |
- आप लोन राशि को अपने लिमिट के हिसाब से सेट करे।
- लोन अप्रूव होने में, (अगर आपका इंटरनेट सही है तो 4 से 12 मिनट में) आपका लोन Approve हो जाएगा।
- जैसे ही आपका लोन Approve हो जाएगा उसके तुरंत बाद आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
- इसके लिए आपको थोड़ा वेट करना होगा 5 से 8 मिनट।
- और अपने आधार कार्ड से ही लोन को अप्रूव करने दे। ताकि जल्दी लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Early salary app से लोन लेने के लिए आपके पास क्या क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- आपके बैंक खाते का विवरण विवरण |
- पैन कार्ड (PAN card)
- महीने का सैलरी स्लिप होना चाहिए |
Early Salary App से लोन लेने के लिए क्या Qualification चाहिए।
Early salary app से लोन लेने के लिए क्या मापदंड का पालन करना होगा। जोकि नीचे निम्नलिखित है।
- आपकी न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष होना ही चाहिए।
- और आपकी अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अगर आप कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, या फिर हैदराबाद जैसे मेट्रो शहर में रहते हो तो आपकी न्यूनतम मासिक आय 19000 होना अनिवार्य।
- आप एक भारत के निवासी भी होना चाहिए।
- KYC का डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए।
- आपके पास एड्रेस प्रूव के लिए Aadhar Card, Email proof, Address Proof, Mobile Number होना अनिवार्य है।
- आपके पास कोई सा भी एक अच्छा Smartphone और एक अच्छा internet कनेक्शन होना चाहिए।
- आपका फोन का मोबाइल नंबर Aadhar Card से लिंक होना चाहिए।
Early salary app के लिए कुछ ध्यान देने वाली बातें।
लोन राशि | 7000 से 8 लाख तक |
ब्याज दर | 11 रुपए / दिन,(0% – 40%) वार्षिक |
समय अवधि | 7 महीने से लेकर के 42 महीने तक |
अप्रूवल समय | केवल 10 से 13 मिनट के बीच में |
5. Nano Cred App से Loan Kaise Le
क्या आपने Nano Cred App का नाम सुना हैं, और इसके बारे में आपको पता है, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं कि Nano cred ऐप क्या है?
Nano Cred App, यह एक Digital Platform है जिसके सहायता से आप अपने Mobile Phone से Nano Cred App से घर बैठे 2 मिनट में आसानी से Loan ले सकते हो। इस App का उपयोग करके Instant Personal Loan भी आप ले सकते हैं।
Nano Cred App से Instant Approval Personal Loan कैसे लें।
Nano Cred App ही एक खास बात यह भी है कि यह आपको App Instant से Personal Loan Provide karta है। इन App के लिए आपको किसी भी तरह के documents या फिर Personal Detail को जानकारी देने की कोई जरूरत नहीं।
अगर आप Credit Card से समय पर Bill Pay कर रहें है, और साथ ही में अगर आप Pay Phone का उपयोग करते है, तो आपको इससे काफी मदद मिलेगी Instant Personal Loan लेने में, जिससे आप KYC भी कर सकते है। और Personal Loan भी अपने Bank Account में transfer करा सकते है।
Nano Cred App को Download कैसे करें?
Nano Cred App को Download करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा।
- Play store में जाकर Nano Cred App को Install करें।
- अपने Account को पंजीकृत करें।
- Documents जांचने के लिए अपनी बुनियादी जानकारी भरें।
- Submit करने के बाद application result को APP में दिखाया जाएगा।
- सभी process सही रहने के बाद आपके Bank Account में Lona transfer कर दिए जायेंगे।
- आप अपनी सारी लेने – देन वाली SSL Encryption के माध्यम से सुरक्षित कर लें। ताकि आपकी सारी Data किसी 3th person के पास न जाए।
Nano Cred App से Loan लेने के लिए क्या Eligibility होना चाहिए?
- सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक होना चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 54 साल होनी चाहिए।
- आपके पास मासिक आय स्रोत Nano Cred की documents जैसे की अपने ऋण योजना आवेदन को पूरा करने के लिए आवेश्यक important documents को आप अच्छे से संभाल कर रखें।
- निवास प्रमाण पत्र (address Proof).
- बैंक खाता (Bank Account).
- पैन कार्ड (PAN Card).
- वैध आईडी प्रमाण पत्र (valid id proof).
Nano Cred App से Lona लेने के लिए आपके पास ये Documents होना अनिवार्य हैं।
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैन कार्ड (PAN card)
- बैंक अकाउंट का विवरण।
- 3 महीने का सैलरी स्लिप।
6. Star Loan App से Loan Kaise Le
आपका हमारे इस पोस्ट पर स्वागत है जहां कि हम आपको एक ऐसी company के बारे में बताने वाला हूं जो कि आपको Online Loan देगी। आपको यह कंपनी Instant Personal Loan देने वाली है वह भी सिर्फ आपके Mobile Phone की सहायता से, आपको यह Company जो लोन देगी | वह आपको घर बैठे ही अपने बैंक खाते में मिल जाएगा।
तो आज के इस Blog Post में हम इसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो आपको लोन देगी वह भी Instant Personal Loan आपको 8 से 10 मिनट के अंदर, इस Star Loan App के माध्यम से बहुत से ग्राहकों ने लोन लिया है। और आप भी इस कंपनी से लोन ले सकते हो। बस आप इस Blog Page को ध्यानपूर्वक लास्ट तक पढ़े तभी आप इनके बारे में अच्छे से समझ सकते है। मैं आशा करता हूं कि आप इस ब्लॉक पेज को पूरा अच्छे से पढ़िए तभी आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे।
Star Loan App Download कैसे करें?
आइए जानते है कि आप भी 5 मिनट के अंतराल में Star Loan App से Loan कैसे लें।
सबसे पहले आपको इस Loan को लेने के लिए अपने मोबाइल के Play Store में जाकर Star Loan App को Install करें। उसके बाद इस Application App पर अपने Mobile Number की मदद से Sign Up करें। इनको Sign Up करने के बाद आपकी Mobile Screen पर लिखे हुए अनेक प्रकार के Loan में आप जिस भी लोन राशि को लेना चाहते हैं। सिंपल से उस पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपको अपने Mobile Screen पर कुछ जानकारियां को अपने से भरना होगा। उसके बाद आप सारे Documents को Star Loan App पर अपलोड कर दे। उसके बाद उधर से एक मैसेज आएगा। जिससे यह पता चलेगा कि आप इस Application App के लिए Eligible हो या फिर नहीं, अगर Eligible हो तो आपके Bank Account में पैसे Transfer कर दिए जाएंगे।
- Star Loan App को सबसे पहले इंस्टॉल करें प्ले स्टोर से।
- फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर हो जाए।
- अपनी बेसिक सी जानकारी भर दे।
- अपने KYC दस्तावेज अपलोड करें।
- अपने बैंक की जानकारी डाल दे।
- आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है।
- आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
Star Loan App से Loan लेने के क्या क्या Documents लगेंगे।
- आधार कार्ड (Aadhar card).
- पैन कार्ड (PAN card).
- पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo).
- अब हमने जाना कि किस तरह से आप घर बैठे Star Loan App के माध्यम से Online Loan ले सकते है, इसमें आपको कौन-कौन सा Documents आदि इन सब चीजों के बारे में आप ने जाना।
Read More: Loan Resource App से जल्द से जल्द लोन कैसे ले – 2023
7.IIFL Finance App से Loan Kaise Le
बैंक और वित्तीय संस्थान उन लोगों को Personal Loan प्रदान करते हैं, जिन्हें किसी आपात काल स्थिति में वित्तीय सहायता की बहुत आवश्यकता होती है, जो उनके जीवन सवार सकती है। आप अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार अपना Repayment चुन सकते हैं। चाहे वह आपकी पढ़ाई का खर्च हो, शादी का खर्च हो या अचानक हेल्थ चिकिसा हो, यह आपके पर्सनल लोन वित्तीय बैंक से देने में सहायता प्रदान करती है।
आईआईएफएल (IIFL) Personal Loan उन customer को न्यूनतम शुल्क के आधार पर दिया जाता है, जिनको घर खरीदना हो, किसी को ऑपरेशन करवाना हो, शादी के लिए खर्च अरेंज करना हो अन्य कारणों को कवर करने के लिए ही वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है। जिससे गरीब (poor) व्यक्ति को व्यावसायिक रूप से काफी हद तक सहारा मिल जाता है।
अगर आप भी चाहे तो ऐसा ऋण अवधि चुन सकते हैं जो आपकी सामर्थ्य और वित्तीय स्थिति के अनुकूल हो। आप बिना किसी परेशानी के अपनी गति से ऋण राशि चुका सकते हैं।
यदि आप IIFL Personal Loan योजना के लिए आवेदन करने का इरादा रखते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप पहले से सभी आवश्यक विवरणों को पढ़ लें। यह आपके ऋण आवेदन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आपका बहुत समय और ऊर्जा बचाएगा। इस लेख में IIFL Se Personal Loan Kaise Le? पात्रता मानदंड, आवश्यक डयॉक्यूमेंटस् और ऋण के लिए आवेदन करने से पहले आपके द्वारा विचार की जाने वाली अन्य जानकारी के बारे में सभी आवश्यक जानकारी पर बारीकी से चर्चा की गई है।
आईआईएफएल ऐप (IIFL App) को download कैसे करें?
आईआईएफएल ऐप (IIFL App) को download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Play Store में जाकर उसे Search Box, Search करके आप IIFL App को Download कर सकते हैं।
आईआईएफएल (IIFL) से Loan लेने के लिए क्या Qualification है।
Non-Employed के लिए:
- Loan लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
- Loan लेने के लिए आवेदक की आयु 58 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
- Loan आवेदक के पास कम से कम 3 साल का business Vianyej होना चाहिए।
Employed के लिए:
- Loan आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
- Loan आवेदन करते समय आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
आईआईएफएल (IIFL) पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए।
अगर आप भी जानना चाहता है कि (IIFL App) से Loan के लिया क्या-क्या Documents लगेगा तो चलिए जानते हैं, IIFL Bank Personal Loan के मामले में IIFL को न्यूनतम Documents की आवश्यकता होती है। ऋण के लिए आवेदन करने के लिए आपको केवल प्राथमिक Documents की आवश्यकता होती है। Loan के लिए आवेदन करते समय आपको सबसे Importance Documents जो आपको रखने हैं, वह नीचे निम्नलिखित है—
- आईआईएफएल (IIFL) से पर्सनल लोन के लिए, आवेदन करने के लिए आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
- ऋण आवेदन के लिए आपको एक ऋण एप्लीकेशन फॉर्म और पासपोर्ट साइज फोटो को फिल करने की जरूरत है।
- जब आप आवेदन करेंगे तब आपको एक Rental Agreement Documents की भी आवश्यकता है।
- अगर आपने ऋण आवेदन करने के दौरान ही अपना eKYC पहले ही करा लिया है, तो आपको पता प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- अगर आपने कभी भी eKYC नहीं कराए है तो आपको IIFL पर्सनल लोन आवेदन के दौरान में ही आपके पता का प्रमाण जैसे कि आपका राशन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / यूटिलिटी बिल- पानी के बिल / बिजली के बिल की जरूरत होगी।
- और दूसरी बात अगर आपने eKYC नहीं कराए है तो , आवेदन के दौरान आपका (I’D Proofs) मांगा जाएगा। जैसे, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या अन्य Documents की आवश्यकता होगी।
- आप final कीजिए की आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के लिए UIDAI के साथ रजिस्टर्ड तो है ना, नहीं तो आपका eKYC सफलतापूर्वक नहीं हो पाएगा।
- ऋण आवेदन के दौरान आपके पास पिछले 4th Years का Form 16 होना अनिवार्य है।
- जब आप आईआईएफएल (IIFL) Personal Loan योजना के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके Salary Credit और EMI Debit को दर्शाने वाले पिछले तीन महीनों का आपके पास Bank statement सहित आपके income documents की आवश्यकता होती है।
8. mPokket App से Loan Kaise Le
एमपॉकेट (mPokket) एक अनोखा Instant Loan App है जो भारत में छात्रों और वेतनभोगी लोगों को तत्काल लोन प्रदान करता है। इस App की मदद से लोगों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरी करने में सक्षम रहता है और सुविधाजनक तरीके से जरूरतमंद के लिए पूरा करने में मदद करता है।
mPokket एक वेतनभोगी व्यक्ति और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए है जोकि 1000 रुपए से 50,000 रुपए तक की लोन राशि 1% से 13% प्रति माह की ब्याज दर के साथ तत्काल लोन प्रदान करता है। इस App से लिए गए लोन राशि को चुकाने के लिए 3 महीने की अवधि दी जाती है। इस लोन का भुगतान आप अपने Debit Card, UPI or Paytm wallet से बड़ी आसानी से कर सकते है।
mPokket Loan के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है। आवेदन की प्रक्रिया 100 % Online है और इसे पूरा करने में कुछ ही मिनट लगते हैं। और स्वीकृति मिलते ही, लोन राशि 12घंटे के भीतर आपके Bank Account में जमा कर दिए जाते है।
Mpokket App को Download कैसे करें?
mPokket App को Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Play Store में जाकर बड़े ही आसानी से mPokket App को Download कर सकते हैं।
Mpokket के लिए Eligibility क्या है।
mPokket App Loan के लिए नीचे दिए गए इन एक प्वाइंट (Point) की पात्रता मानदंडों को अच्छे से समझना होगा।
- आवेदन करने वाले की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदक का मासिक वेतन उसके बैंक Account मे प्राप्त होना अनिवार्य हैं।
- आवेदक के पास 3 महीने की सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
- आवेदक के पास मोबाईल फोन होना अनिवार्य हैं।
इस लोन का लाभ उठाने के लिए आपको नीचे दिए गए शहरों में से किसी एक शहर में होना अनिवार्य है—
- दिल्ली
- बैंगलोर
- चेन्नई
- मुंबई
- हैदराबाद
mPokket App से Loan लेने के लिए क्या – क्या Documents लगेंगे।
- पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
- पैन कार्ड (PAN card).
- सैलरी स्लिप (Salary Slip).
- फॉर्म 16 (Form 16).
- कंपनी का आईडी कार्ड (company id card).
आपको बता दे की सारे Documents की प्रक्रिया पूरी तरह से Paperless और Online है। इसके लिए आपको कही भी जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप घर बेठे 8 से 10 मिनटों मे Loan के लिए Apply कर सकते है।
9. Fibe App से Loan Kaise Le
Fibe Loan Application एक ऐसा माध्यम है, जिससे आप घर बैठे अपने Mobile Phone से 8 से 10 मिनट के अंदर में, 6000 से 80000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको पैसे की जरूरत बहुत अर्जेंट है तो आप Fibe Loan Applications App को Download करके घर बैठे अपने Mobile Phone से Apply करें उसके बाद 8 से 10 मिनट के अंदर में आपके Bank Account में, 6000 से 6000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं। वह भी आपके Bank Account में, ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Fibe App को Download कैसे करें?
Fibe Loan App को Download करने के लिए आप अपने Mobile Phone के Play Store में जाकर आसानी से Download कर सकते है।
Fibe App से Loan लेने के लिए आपके पास क्या – क्या Documents होना चाहिए।
- आधार कार्ड (Aadhar card).
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से ऑनलाइन वेरिफिकेशन होना चाहिए।
- पैन कार्ड (PAN card).
- 3 महीने का Bank Statement होना अनिवार्य है।
- Bank Account Internet Banking से Debit Card का होना अनिवार्य हैं।
Fibe App से Loan लेने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 21 वर्ष से 53 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
- आपका मासिक सैलरी 16000 होना चाहिए।
- आपके पास कोई सा भी job सोर्स होना अनिवार्य हैं।
- आप एक भारत के नागरिक भी होना चाहिए।
Read More: 2023 – Paise Kaise Kamaye | 20 आसान तरीके
10. PaySense App से Loan Kaise Le
अगर आप Paysense App Se Loan लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस Loan Applications को Download करना पड़ेगा।जोकि आपके Mobile Phone के Play Store में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आपको जो भी Detels Fell करनी है उसको आप नीचे देख सकते हैं। Loan Application Download करने से लेकर Loan अपने Bank Account में लेने तक का पूरा Process इस आर्टिकल में बताया गया है।
सबसे पहले आपको Paysense Loan App के अंदर sign up करना होगा इसको आप अपने मोबाइल में दिए गए किसी भी नंबर से Account Create कर सकते हैं, जिसमें आपके पास एक OTP आएगी वह Fellup करनी है और इसके बाद आपका Mobile Number Verify हो जाएगा।
सबसे पहले तो आपको Account Create करना होगा जिसमें आपको अपनी बेसिक Datils भरनी होगी। सबसे पहले आपको अपना Name और Date Of Birth जोकि आपके PAN Card पर होगा वही Feel करना होगा। इसके बाद आप अपना category को Feel करना होगा।
अब आपको Employment Type बतानी होगी कि आपके पास Salary Slip हैं या फिर Self Employee अगर आप किसी Company में काम करते हैं जिसमें आपको हर महीने सैलरी आती है तो आप Salary Slip पर click कीजिएगा, अगर आप Teacher हैं या फिर Doctor , Chartered accountant या फिर आपकी कोई दुकान है या फिर कोई भी ऐसा काम जिसमें आप खुद के लिए काम करते हैं आप को सैलरी कोई नहीं देता तो आप Self Employee Select की जिएगा।
इसके बाद आपको अपने महीने की जो भी कमाई होती है वह बतानी होगी, उसके बाद आपके Pan Card का Number को Submit करना होगा, और उसके बाद आपका Address और Pin Code जोकि आपकी Aadhar Card पर होगा, वही आपको भरना होगा।
अब आपके पास Last में एक Page बनकर आएगा जिसमें आपको दिखाया जाएगा कि यह आपकी डिटेल है जो आपने फिल किए है अगर सारी डिटेल सही है तो आपको Next Step पर जाना होगा वरना आप उन डिटेल को फिर से चेंज कर सकते हैं जब सारी Detels आपको सही लगे तो आप Submit पर Click कर सकते है।
इसके बाद आपका Account Createहोगा और आपको Paysense app की Terms and conditions को Accept करना होगा, और s.m.s. लोकेशन जैसी परमिशन को Aarey करना होगा और आपकी Details को verify किया जाएगा इसमें आपका Cibil Score चेक होता है और Cibil score आपका जैसा होगा उसी हिसाब से आपको Lona दिया जाएगा।
अगर आप मेरी Loan Eligibility देखें तो हमें Upto Rs 82000 तक का Loan ऑफर किया इस Company ने जिसमें हम Rs 7000 से लेकर Rs 82000 के बीच कोई सा भी Loan Amount Select कर सकते हैं उसी हिसाब से मेरी Email बनेगी और Instat भी इसी हिसाब से Calculate किया जायेगा।
Paysense App को Download कैसे करें?
Paysense App को Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने Mobile Phone के play store में जाकर search box में, search करके आप Paysense App को Download कर सकते है।
Paysense App से Loan लेने के लिए क्या Eligibility चाहिए।
- आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- Aadhar Card और Pan card.
- आपकी age 21 से 55 के बीच में होनी चाहिए।
- 3 महीने की salary slip होनी चाहिए।
- आपके पास कोई सा भी जॉब available होना अनिवार्य हैं।
Paysense App से Loan लेने के लिए क्या Documents होना चाहिए।
- I’d proof होना चाहिए।
- Bank Statement और Salary Slip होना चाहिए।
- Passport Size फोटो होना चाहिए।
- Address proof होना अनिवार्य हैं।
- Present Address Proof का भी होना अनिवार्य हैं।
11. Money Tap App से Loan Kaise Le
Money Tap एक Instant Personal Loan Application है जो कि भारत के 70 से भी ज्यादा बड़े शहरों में Salaried और कुछ Professional Self Employed को Loan की सुविधा प्रदान करवा चुकी है जिनकी मासिक आय कम से कम 40 हजार रूपये की है।
Money Tap की मदद से आप 5 हजार से लेकर 8 लाख रूपये तक का Loan आसान किश्तों में ले सकते हैं, और इसका इस्तेमाल आप किसी भी काम के लिए कर सकते हैं।
Money Tap App को कैसे Download करें?
Money Tap App को अपने मोबाइल में Download करने के लिए सबसे पहले Play Store में जाए, और search box , में जाकर Money Tap App को search करे उसके बाद उसके Download कर लें।
Money Tap App से Loan लेने के लिए कोन सी Documents लगेंगी।
- पैन कार्ड (Pan card).
- सैलरी स्लिप (Salary Slip).
- आधार कार्ड (Aadhar Card).
- कंपनी का नाम और Email ID
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo).
Money Tap App से Loan लेने के लिए क्या Eligibility चाहिए।
- Money Tap Loan के लिए आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
- आवेदक की Age 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक न्यूनतम Salary 35 हजार रूपये Per Month होनी चाहिए, अगर आपकी Salary 35 हजार रूपये Per Month से कम है तो आप इस Application से Loan नहीं ले सकते है।
- एक स्व नियोजित पेशेवर जैसे Doctor, Advocate या Businessman को भी Money Tap App से Loan मिल जाता है अगर उनकी Monthly Income 35 हजार रूपये है।
अभी Money Tap Application पुरे भारत में Loan की सुविधा प्रदान नहीं करवाती है यह कुछ बड़े शहरों में ही लोन प्रदान करवाती है। जैसे कि —
- दिल्ली
- हैदराबाद
- मुंबई
- कोलकाता
Conclusion:
इस blog post को यहां तक पढ़ने के आपको बहुत – बहुत धनवाद, आशा करता हूं कि आपको हमारी Post पढ़कर कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। तो आइए विषय में आप हमें comment में जरूर बताएं की आपको यह जानकारी कैसी लगी। और ऐसी की जानकारी के लिए हमारे इस Blog Post के follow करें, ताकि आप ऐसे knowledgeable जानकारी यहां पर हमेशा मिलते रहेंगे। जिससे आप future के बारे में भी बहुत कुछ सीख सकते है। हमारे इस Blog post को पढ़ने के लिए बहुत – बहुत धनवाद।