Emergency Movies Release Date: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कंगना रनौत अब अपने फिल्मी करियर पर भी फोकस कर रही हैं। उनकी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
कई बार रिलीज डेट टलने के बाद अब यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने मंगलवार को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट की घोषणा की। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कब रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’
जानकारी के लिए बता दूं कि, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की है। और उन्होंने लिखा, ‘स्वतंत्र भारत के सबसे डार्क चैप्टर का 50वां साल शुरू होने पर लांच है कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाज में, भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे विवादित एपिसोड।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नज़र आएगी कंगना
वैसे तो फिल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई दिखाई देंगी। बता दें कि देश में आंतरिक और बाहरी खतरों के चलते 25 जून 1975 को भारत में 21 महीने के लिए इमरजेंसी लागू की गई थी।
दो बार फ्लॉप हुई ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट
आपको बताते चले कि, गौरतलब है कि ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट दो बार टल चुकी है। पहले यह 24 नवंबर 2023 में रिलीज होनी थी, लेकिन किसी वजह से यह थिएटर में नहीं जा पाई। बाद में फिल्म की रिलीज डेट 7 महीने आगे बढ़ा दी गई और कहा गया कि इसे 14 जून 2024 को रिलीज किया जाएगा।
लेकिन कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के चलते इसे भी पोस्टपोन कर दिया। ऐसे में फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जब फिल्म की नई रिलीज डेट को ऐलान किया गया है, तो लोगों में खुशी है।
तगड़ी है फिल्म ‘इमरजेंसी’ की Cast
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, ‘इमरजेंसी’ में जहां कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। वहीं उनके साथ अनुपम खेर भी हैं। वो फिल्म में पॉलिटिशियन जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं। इंदिरा गांधी की सलाहकार पुपुल जयकार के रोल में महिमा चौधरी हैं और मिलिंद सोमन, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं।
ये सभी सेलेब्रिटीज़ आएंगे नजर
साल 2021 में कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी को बनाने की घोषणा की थी। इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही इमरजेंसी एक राजनीतिक ड्रामा है, लेकिन यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। बता दें कि फिल्म में कंगना ना सिर्फ लीड रोल में नजर आएंगी।
बल्कि उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। वहीं इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़े:
Indian 2 Trailer हुआ लांच, दिखेगा कमल हासन का नया अवतार।
Munjya OTT Release Date: सिनेमाघरों में जलवा बिखेरने के बाद, अब OTT पर गूंजेगी ‘मुंज्या’ का खौफ।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।