EPF Passbook: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अपने सभी खाताधारकों के लिए अपनी पासबुक ऑनलाइन देखना और डाउनलोड करना अब पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। EPFO ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की है, जिससे कस्टमर अपने अकाउंट की जानकारी घर बैठे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में शुरुआत से जानते है।
EPF पासबुक क्या है?
EPF पासबुक एक डिजिटल डॉक्यूमेंट्स है, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता द्वारा किए गए योगदान, ब्याज, निकासी और बचे हुए अमाउंट की जानकारी प्रदान करता है। यह पासबुक सदस्यों को उनके provident fund accounts की स्थिति की निगरानी करने में काफी मदद करती है, जो भारत का नंबर वन और भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म है।
EPF पासबुक कैसे डाउनलोड करें?
EPF पासबुक डाउनलोड करने के लिए कुछ नियमो का पालन करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाएं।
- इसे अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर ‘साइन इन’ पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद, अपने UAN से जुड़े सभी EPF खातों की सूची दिखाई देगी। उस सदस्य आईडी पर क्लिक करें जिसकी पासबुक आप देखना चाहते हैं।
- इसके बाद चयनित सदस्य आईडी की पासबुक एक नए टैब में खुलेगी, जहां से आप इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
UMANG ऐप के माध्यम से EPF पासबुक कैसे देखें?
UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप के माध्यम से भी आप अपनी EPF पासबुक एक्सेस कर सकते हैं, जोकि निम्नलिखित हैं।
- इसके लिए आवेदक को Google Play Store या Apple App Store से UMANG ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद ऐप में ‘सभी सेवाएं’ टैब में ‘EPFO’ ऑप्शन चुनें।
- ‘कर्मचारी केंद्रित सेवाएं’ के अंतर्गत ‘पासबुक देखें’ पर क्लिक करें।
- इसमें अपना UAN दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP के माध्यम से सत्यापन करें।
- एक्सेस करने के बाद, अपने EPF खाते की पासबुक देखें और आवश्यकतानुसार डाउनलोड करें।
SMS और मिस्ड कॉल के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें?
- अगर आप ऑनलाइन पासबुक एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो SMS या मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपने EPF खाते का बैलेंस देख सकते है।
- इसके बाद आवेदक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘EPFOHO UAN’ टाइप करके 7738299899 पर भेजें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।
ये भी पढ़े ! EPFO 3.0: जून 2025 तक मिलेगा ATM कार्ड और Mobile App, PF निकासी होगी और आसान !