EPFO ATM Card: जून 2025 तक मिलेगा ATM कार्ड और Mobile App, PF निकासी होगी और आसान !: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों के लिए एक नई सुविधा लाने जा रहा है, जिससे पीएफ निकासी और भी सरल हो जाएगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि EPFO का उन्नत सॉफ्टवेयर सिस्टम ‘EPFO 3.0’ जून 2025 तक लॉन्च किया जाएगा, जिसके तहत सदस्यों को ATM कार्ड और Mobile App की सुविधा मिलेगी।
EPFO 3.0 के मुख्य बाते
सदस्य अपने पीएफ खाते से सीधे ATM के माध्यम से निकासी कर सकेंगे, जिससे वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति में आसानी होगी। EPFO का नया मोबाइल ऐप सदस्यों को उनके खाते की जानकारी, बैलेंस चेक करने और अन्य सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा। EPFO 3.0 के तहत पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड होगा, जिससे क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया तेज और पारदर्शी बनेगी।
ATM कार्ड से निकासी सीमा
ATM कार्ड के माध्यम से निकासी के लिए एक सीमा निर्धारित की जाएगी, ताकि सदस्य अपने पीएफ खाते से संपूर्ण राशि एक साथ न निकाल सकें। यह सीमा वित्तीय आवश्यकताओं के अनुसार तय की जाएगी, जिससे सदस्यों को आपातकालीन स्थितियों में सहायता मिल सके।
कब तक होगा लांच
EPFO 3.0 का सॉफ्टवेयर अपग्रेड जनवरी 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है, जबकि ATM कार्ड और मोबाइल ऐप की सुविधाएं मई-जून 2025 तक उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस पहल से EPFO के 7 करोड़ से अधिक सदस्यों को अपने पीएफ खातों का प्रबंधन करने में सुविधा होगी, जिससे वे अपनी बचत का उपयोग आवश्यकतानुसार आसानी से कर सकेंगे।
ये भी पढ़े ! भारत में जल्द लांच होगी Aprilia Tuono 457, मिलेगा पावरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स!