Esha Deol: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल जल्द फिल्म पर तुमको मेरी कसम में नजर आने वाली हैं। लंबे समय बाद वह बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। ईशा देओल इन दिनों तुमको मेरी कसम का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत की है। ईशा देओल ने अपनी करियर सफर पर बात करते हुए कुछ अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कई फिल्में थीं जिनके लिए उन्होंने ऑफर मिलने पर मना कर दिया था, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
ईशा देओल और अजय देवगन के अफेयर की चल अफवाह
जब उनसे अपने करियर के शुरुआती दौर में अपने बारे में सुनी गई सबसे अजीब अफवाह के बारे में पूछा गया, तो ईशा ने कहा, “उस समय मेरे कई सह-कलाकारों के साथ मेरा नाम जोड़ा गया था। कुछ सच हो सकते हैं, लेकिन कई सच नहीं थे। वे मुझे अजय देवगन के साथ जोड़ने की कोशिश भी कर रहे थे।
अजय के साथ मेरा एक बहुत ही खूबसूरत और अलग रिश्ता है। यह एक-दूसरे के लिए सम्मान, प्यार और प्रशंसा से भरा है। यह बहुत अजीब था.” उन्होंने इन अफवाहों के पीछे की वजह पर आगे चर्चा करते हुए कहा, “बहुत सारी कहानियाँ गढ़ी गई थीं। शायद इसलिए क्योंकि हम उस समय एक साथ बहुत सारी फ़िल्में कर रहे थे।
फिल्म “तुमको मेरी कसम” में कर रही काम
अपने आने वाली फिल्म तुमको मेरी कसम के प्रमोशन के दौरान ईशा देओल ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की है। उन्होंने कहा, “कुछ बहुत अच्छी फिल्में थीं जिनका ऑफर मुझे मिला था, लेकिन मैं नहीं जानती कि मैंने क्या सोचा और उन फिल्मों को न कह दिया।
ईशा ने अपनी पुरानी रिजेक्ट की हुई फिल्मों के बारे में कहा कि वह घमंड से नहीं, बल्कि कई कारणों से उन फिल्मों को छोड़ दी थीं। वह कहती हैं, “नहीं, मुझे घमंडी मत मानिए, मैं बहुत साधारण, मासूम और बहुत ही सीधे दिल वाली लड़की थी, मुझे घमंड नहीं था जैसा लोग सोचते हैं।
Esha Deol recalls feeling weird when she was linked with Ajay Devgn: ‘Maybe because we were…’ | Bollywood-OxBig News Network https://t.co/caBOl97VUO via @TheOxBigNews
— OxBig News Network (@TheOxBigNews) March 19, 2025
ये भी पढ़े ! Krrish 4: 700 करोड़ के बजट के वजह से अटकी ऋतिक रोशन की ये फिल्म, जानें क्या है पूरा मामला!