Financial Planning Tips for 2024: नया साल आ चुका है, और पुराने साल के साथ लोग अक्सर बुरी आदतों को गुड बाय कहते है और नए साल पर रेजोंल्यूशन लेते है, ताकि आने वाला समय बेहतर किया जा सके बाकी आदतों के सुधार के साथ कुछ वित्तीय आदतों को भी ध्यान मे रखना जरूरी है |
जिसमे पैसो को मैनेज करना काफी मुश्किल काम हो सकता है इसलिए आज हम आपको फाइनेंशियल स्टेट्स को बेहतर करने के लिए 5 ऐसी वित्तीय आदतों के बारे मे बताने वाले है जिनको अपनाकर आपको जीवन मे काफी फायदा होगा और पैसो को लेकर आपको किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
1. इमरजेंसी फंड
अपने जीवन मे इमरजेंसी फंड तैयार करें जिससे आपको अचानक पैदा होने वाली समस्याओ के दौरान सहायता मिलेगी, और फाइनेंशियल स्ट्रेस का सामना नही करना पड़ेगा इमरजेंसी फंड न होने के कारण आपको क्रेडिट कार्ड, लोन या उच्च-ब्याज वाले क्रेडिट साधनो का साधनो का इस्तेमाल करना पड़ सकता है और इन सभी से आप और अधिक कर्ज मे डूब जाते है जिससे आपको लंबे समय तक फाइनेंशियल नुकसान उठाना पड़ेगा, इसलिए आप कोशिश करें की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी सेविंग का इस्तेमाल करें।
2. निवेश की सीढ़िया
नए साल मे निवेश की सीढ़ियाँ चढे – अगर अभी तक आप सोच रहे तो इस साल निवेश से अपना पैसा ग्रो करने के नए रास्ते ढूंढ़े और शुरुवात मे चोटी राशि से निवेशक करें, सुरक्षित निवेश से शुरू करे, केवल पैसो को सेव करना ही नही बल्कि ग्रो करना सही तरीका है। आपको अपनी कमाई का लगभग 20% तो निवेश करना ही चाहिए।
3. इंश्योरेंस
इंश्योरेंस एक सेफ़्टी नेट होता है ताकि अचानक होने वाली फाइनेंशियल हानि से आपको और आपकी संपत्ति की सुरक्षा की जा सके, इंश्योरेंस के होने से अचानक होने वाली घटनाओ जैसे – एक्सीडेंट, चोरी, मेडिकल इमरजेंसी आदि में आप आर्थिक संकट से बच सकते हैं, ऐसे मे अपना और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए इंश्योरेंस करूर करवाएं।
4. जरूरत से ज्यादा खर्च से बचे
ज़्यादातर लोगो की आदत होती है की वे जो भी कमाते है, उसे उड़ा देते है ऐसे मे इमरजेंसी आने पर उन्हे फिर दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है जो सालो तक उनके फाइनेंशियल स्टेटस पर इफेक्ट डालते है इसलिए खर्चा करने से पहले यह देख ले की यह जरूरी है या नही सेविंग के लिए आप फॉर्मूला 50:30:20 अपना सकते है, इस फोर्मूले मे आपको अपनी कमाई को तीन हिस्सो मे बांटना होता है, जिसमे 50 फीसदी हिस्सा उन चीजों के लिए जो परिवार की जरूरतों से जुड़ी है, 30 फीसदी हिसा उन चीजों पर खर्च करें जो आपके शौक से जुड़ी है लेकिन 20 फीसदी हिस्सा तो आपको हर हाल मे बचत के तौर पर बचाना चाहिए।
5. कर्ज से बचे
सही तरीको से लोन को मैनेज न कर पाने के कारण लोग कर्ज मे डूब जाते है, जो उनकी फाइनेंशियल और पर्सनल लाइफ पर बुरा असर डालती है, इसके अलावा आजकल लोग क्रेडिट कार्ड मे रिवोर्ड पॉइंट और वाउचर पाने के चक्कर मे कार्ड का ओवेर्युज करते है और बेवजह खुद पर लोड बढ़ा लेते है, इसलिए बेहतर होगा की आप कर्ज लेने से बचे।
निष्कर्ष: उम्मीद करते है की हामरे द्वारा बताई गई कुछ Financial Planning Tips आपके जीवन मे काफी काम आयें, यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आगे शेयर करना न भूले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Mahindra Finance Personal Loan कैसे लें? अब आसानी से मिलेगा 50 हजार से 15 लाख तक का Personal लोन।
PPF Vs SIP: पीपीएफ़ या एसआइपी कौनसी स्कीम आपको जल्दी बनाएगी मालामाल, यहां देखें दोनों का कम्पेरिजन !
Best Mutual Fund: निवेश हो तो ऐसा हो, 1 के बना दिये 10 हर साल दिया 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न !
Lumpsum Investment: म्यूचुअल फंड ज्यादा रिटर्न देगा, बैंक FD जैसी सिक्योरिटी के साथ
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google