Fire Band Nova: यदि आप भी कम कीमत में लंबे बैटरी बैकअप और दमदार साउंड क्वालिटी वाले नेकबैंड खरीदने की सोच रहे हैं और बजट भी कम हो, तो इसके लिए आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अभी हाल ही में Fire-Boltt ने सस्ती कीमत में Fire Band Nova नेकबैंड को कम दामों में Launch किया हैं। और इसमें सुनिश्चित करने के लिए इनमें 14.2mm ड्राइवर्स प्रदान किए गए हैं और साथ ही ENC की सुविधा भी मिलती है। इससे कॉलिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
Fire Band Nova Specification
- इसमें बेहतरीन क्वालिटी साउंड सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने इसमें 14.2mm ड्राइवर्स दिए हैं।
- इसके साथ ही ENC (Environmental Noise Cancellation) की फैसलिटी भी इसमें मिल रही है, जिसकी मदद से User को इसमें कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर मिलने वाला है।
- अगर फायर-बोल्ट के इस लेटेस्ट नेकबैंड की बात करें तो कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग प्राइज मात्र 999 रुपये तय की है।
- जिसे User ब्लैक और ब्लू दोनों ही कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। बिक्री के लिए यह बैंड कंपनी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
- इसमें आपको ब्लूटूथ वर्जन 5.3, डबल पेयरिंग का सपोर्ट, एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन कॉल के लिए, 14.2mm के ड्राइवर और मैग्नेटिक बड्स के साथ वॉइस असिस्टेंस जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं।
- कंपनी ने इन नेकबैंड्स को वर्कआउट और रनिंग वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। जिससे कि यूजर इसे रोजमर्रा के उपयोग के लिए कम कीमत खरीद सकते है।
- कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 आपको मिल रहा है, यह नेकबैंड डुअल पेयरिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है।
- इसमें नेकबैंड में वॉयस असिस्टेंस, मल्टी प्वाइंट कनेक्टिविटी और वॉल्यूम के लिए बिल्ट इन कंट्रोल आपको मिलेगा।
- यह नेकबैंड IPX5 की मानक रेटिंग के साथ आ रहा है। बैकअप की बात करें तो एक बार की चार्जिंग में इसे 40 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है। वहीं 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में ये आपको 100 मिनट का बैकअप देगी।
जाने इसके कीमत और खासियत
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इन नेकबैंड्स को वर्कआउट और रनिंग करने वालों को ध्यान में रखते हुए Launch किया गया है। रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ये कम कीमत में आपके लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। इन्हें 999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये ब्लैक और ब्लू कलर में कंपनी की आधिकारिक साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Fire Band Nova में डबल पेयरिंग का सपोर्ट
अगर इसके स्पेसिफिकेशंस के ऊपर नजर डालें, तो इसमें 14.2mm के ड्राइवर मिलेंगे। ब्लूटूथ वर्जन 5.3, डबल पेयरिंग का सपोर्ट, एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन कॉल के लिए, मैग्नेटिक बड्स और वॉइस असिस्टेंस जैसे फीचर मिलेंगे।
Fire Band Nova में मिलेंगे यह नॉटेबल फीचर्स
इसमें मल्टीपाइंट कनेक्टिविटी, वॉल्यूम कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल कंट्रोल, स्वेट और स्प्लैश प्रूफ, टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, 10 मिनट चार्जिंग में 100 तक का प्लेटाइम जैसे सभी नॉटेबल फीचर्स मिलेंगे।
जानिए Fire Band Nova के Features
Fire Band Nova के फीचर्स निचे निम्नलिखित हैं।
- Fire-Boltt Fire Band Nova में इसमें 14.2mm के ड्राइवर मिलते हैं। इसमें मेग्नेटिक ईयरबड्स दिए गए हैं।
- यह Dual pairing feature से equip है, जिससे कि इसे एकसाथ दो devices के साथ Pear किया जा सकता है।
- connectivityके लिए यह ब्लूटूथ 5.3 का उपयोग करता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप सी पोर्ट मिलता है।
- बैटरी की बात करें तो इसमें 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि 10 मिनट के चार्ज में यह 100 मिनट का प्लेबैक टाइम दे सकता है।
- इसके अलावा यह IPX5 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह वॉटर रसिस्टेंट फीचर भी कैरी करता है।
- Calls पर बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है।
- वियरेबल में वॉयस असिस्टेंस, मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी, और वॉल्यूम, म्यूजिक, कॉल्स आदि के लिए बिल्ट-इन कंट्रोल भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Xiaomi 13 Pro Price: अरे बाप रे! इतने कम रूपये में मिल रहा हैं Xiaomi का यह 12GB रैम वाला स्मार्टफोन
अरे बाप रे! Samsung Galaxy A13 फोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी करे आर्डर
आ गया ! 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लांच हुआ iQOO Neo 9 Pro गेमिंग स्मार्टफोन