iQOO Z9s First Sale: अभी हाल ही में भारत में लांच हुए iQOO Z9s स्मार्टफोन की पहली सेल 29 अगस्त यानी आज से शुरू की जा रही है। अभी इस स्मार्टफोन पर 2 हजार रुपए की छूट के बाद 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर इस फ़ोन को ग्राहक खरीद सकते है।
यह मोबाइल फ़ोन Poco X6 Pro, Nothing Phone 2a, OnePlus Nord CE 4 Lite और अन्य जैसे लोकप्रिय डिवाइस को टक्कर देगा, तो चलिए अब इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
iQOO Z9s फ़ोन की पहली सेल
निर्माता कंपनी iQOO ने दावा किया है कि अगर कोई ग्राहक ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करके इस फ़ोन को खरीदते है तो उन्हें इस फ़ोन के खरीद पर 2,000 रुपए की छूट मिलेगी। इसके बेस मॉडल की कीमत घटकर 17,999 रुपए हो जाएगी, जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपए होगी। यदि आप भी iQOO Z9s स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे है तो यही आपके लिए एक सुनहरा मौका है।
iQOO Z9s Specifications
iQOO Z9s Display
कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है, जोकि HDR10+ सर्टिफिकेशन और 1800nits की लोकल पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। वहीं, CMF Phone 1 में LTPS टेक्नोलॉजी है, जो स्क्रीन के कंटेंट के हिसाब से रिफ्रेश रेट को अडजस्ट करता है।
iQOO Z9s Processor
दोनों फोन में MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर है, जो आता है Mali-G615 MP6 GPU सपोर्ट दिया गया है। वहीं CMF Phone 1 में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है तो iQOO Z9s में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज, जोकि मल्टीटास्किंग डेटा के साथ आता है।
iQOO Z9s Camera
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में एक जैसे फीचर दिए गए है, 16MP का सेल्फी कैमरा, 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी शूटर्स दिया गया है। वहीं, दोनों में ही Sony IMX882 सेंसर के साथ OIS और CMF Phone 1 में EIS सपोर्ट भी दिया गया है।
इसके आलावा सेकेंडरी 2MP सेंसर से यूजर्स सबजेक्ट के डेप्थ तक जा सकते हैं, जिससे बाकी का एरिया ब्लर हो जाता है। इसके आलावा iQOO Z9s में AI photo editing, AI Photo Enhance, AI Erase, जैसे फीचर मिलते है।
iQOO Z9s Battery
पवार बैकअप के लिए iQOO Z9s में 5,500mAh बैटरी कैपेसिटी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं CMF Phone 1 में 5,000mAh बैटरी है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बात करे दोनों में बैटरी के मामले में बेस्ट कोण है तो iQOO Z9s और CMF Phone 1 दोनों ही दमदार फ़ोन है।
ये भी पढ़े ! Infinix का 6000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिल रहे है सिर्फ 7800 रुपये में।