Flipkart UPI Service: फ्लिपकार्ट दुनिया भर का एक फेमस और बहुत बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है कहा जाता है कि फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट अमेजॉन के प्रोडक्ट की तुलना मे काफी ज्यादा अच्छी क्वालिटी में मिलते हैं और जब हम फ्लिपकार्ट पर किसी भी प्रोडक्ट का कोई आर्डर बुक करते हैं तो हम अपने phonepeया गूगल पे से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं क्योंकि Google pay और Phonepeभी दुनिया भर के फेमस यूपीआई पेमेंट प्लेटफार्म है जिनसे चुटकियों में पेमेंट को ट्रांसफर किया जा सकता है।
लेकिन अब Phonepeऔर गूगल पे पर एक खतरा मंडरा रहा हैक्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में फ्लिपकार्ट ने अपना खुद का यूपीआई सर्विस लॉन्च कर दिया है। जिसका मतलब है कि जब हम फ्लिपकार्ट पर कोई भी सामान मनाने के लिए पेमेंट करेंगे तो हम Phonepe और Google Pay की बजाय फ्लिपकार्ट के अपने यूपीआई सर्विस से ही पेमेंट कर पाएंगे।
यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए फ्लिपकार्ट अपने यूपीआई पेमेंट सर्विस पर काफी अच्छे और काफी ज्यादा बेनिफिट्स भी दे रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस का उपयोग करें। तो चलिए जान लेते हैं कि किस प्रकार फ्लिपकार्ट का यूपीआई पेमेंट सर्विस काम करेगा और वह कौन-कौन से फायदे अपने यूजर्स को प्रोवाइड करवा रहा है?
क्या है “फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस”
फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस फ्लिपकार्ट द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसके अनुसार जब हम फ्लिपकार्ट से कोई भी ऑर्डर करेंगे तो उसकी पेमेंट हम फ्लिपकार्ट के इस यूपीआई सर्विस से ही कर पाएंगे और हमें Phonepeऔर Google pay की ऐप में जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी जाहिर सी बात है कि लोग Phonepe और गूगल पे पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं.
तो लोग उसी से पेमेंट करना पसंद करेंगे लेकिन फ्लिपकार्ट ने इसका भी सॉल्यूशन ढूंढ लिया ह, और यदि हम फ्लिपकार्ट के upi सर्विस से पेमेंट करते हैं तो हमें काफी ज्यादा ऑफर्स और बेनिफिट्स दिए जाते हैं।
क्यों डरे हुए हैं Phonepeऔर गूगल पे?
अगर सभी लोग फ्लिपकार्ट के ऑर्डर के लिए ऑनलाइन पेमेंट फ्लिपकार्ट के ही उप सर्विस से करने लगेंगे तो phonepeऔर गूगल पे के यूजर्स कम होने लगेंगे क्योंकि जितने ज्यादा यूजर्स हमारी एप्लीकेशन पर एक्टिव रहते हैं और हमारी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं हमें इतनी ज्यादा कमाई होती है तो इस तरह हैं Google pay और phonepeको भारी नुकसान होगा। इसलिए Phonepeऔर गूगल पे दोनों डरे हुए हैं।
फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस दे रहा है यें फायदे…
यदि हम फ्लिपकार्ट के किसी भी ऑर्डर कली के फ्लिपकार्ट के यूपीआई सर्विस से ही पेमेंट करते हैं तो हमें काफी अच्छे बेनिफिट्स दिए जाते हैं जैसे कि कैशबैक,सुपर कॉइन और वाउचर जैसे बेनिफिट्स। और इसमें वाउचर की सुविधा ज्यादा है क्योंकि वाउचर की मदद से हम किसी भी प्रोडक्ट के आर्डर को कम कर सकते हैं। इस तरह लोग कैशबैक,सुपर कॉइन और वाउचर के लालच मे फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस का उपयोग कर रहे हैं। और फोनपे,गूगल पे के यूजर्स में काफी गिरावट आ रही है।
सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट का यूपीआई सर्विस मेथड सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे आईओएस के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़े:
UPI Payment Cashback: UPI Payment करने पर ये Apps दे रही है अपने यूजर को जबरदस्त Cashback, जाने कैसे
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।