Free fire India launch date: अगर आज के यह सबसे टॉप रेटेड गेम की बात की जाए तो यहां फ्री फायर का नाम जरूर आता है। जिसने गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक 50 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स और 2 करोड़ से ज्यादा रिव्यू प्राप्त किए हैं। हालांकि इसके पिछले वर्जन को किसी कारणवंश बैन कर देने के कारण इसे New version के साथ free fire Max नाम दिया गया है जिसने पहले ही दिन 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स को पार किया था।
लेकिन यहां हमारे पास आपके लिए एक तगड़ी खुशखबरी है क्योंकि पिछले दो-तीन महिनों से फ्री फायर इंडिया लॉन्च होने की अफवाह फैल रही है। लेकिन इसके कुछ लेटेस्ट अपडेट्स सामने आये है जिसके दौरान इस दिवाली free fire India लॉन्च किए जाने की पूरी पूरी संभावना है तो चलिए अधिक जानकारी देख लेते हैं….
क्या सच में इस दीवाली लॉन्च होगा India का अपना free fire?
दरअसल सही कहा जाता है कि पैसे कमाने के लिए हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क करना जरूरी है,यहां हमारा कहने का मतलब है कि ग्रेना ( Grena ) ने पहले ही अपना फ्री फायर ऑल ओवर वर्ल्ड में लॉन्च कर रखा है लेकिन फिर भी अगर इंडिया के लिए विशेष संस्करण बना दिया जाए तो free fire India नाम से अलग गेम लॉन्च किया जा सकता है। जो उनकी कमाई का बड़ा स्रोत बन जाएगा। क्योंकि फ्री फायर के 50 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड के पीछे 30 करोड़ से ज्यादा इंडियनस ही है।
हालांकि फ्री फायर इंडिया 5 सितंबर 2023 को लांच किया जाना था। लेकिन तब किसी कमी को लेकर इसे लॉन्च नहीं किया गया लेकिन इस दिवाली लॉन्च करने की पूरी पूरी संभावना है क्योंकि इसकी ऑफिशियल जानकारी भी लीक हो चुकी है और बड़े-बड़े न्यूज साइट्स पर भी इस टॉपिक पर चर्चा हो रही है। जाहिर सी बात है की लेटेस्ट मॉडल में काफी तगड़े लेवल के बदलावों के साथ नेक्स्ट लेवल के फीचर्स दिए जाएंगे।
क्या Free Fire India में मिलेंगे नेक्स्ट लेवल फीचर्स और नए बदलाव?
हाँ, फ्री फायर इंडिया के लेटेस्ट मॉडल में काफी बदलाव किए गए हैं जिनकी जानकारी हमने सभी जगह एकत्रित करके नीचे विस्तार पूर्वक समझा दी हैं तो आप उसे पढ़ सकते हैं…
भारतीय सर्वरों पर संग्रहित किया जाएगा डाटा :-
पिछले मॉडल यानी कि फ्री फायर मैक्स में सुरक्षा से संबंधित काफी इशू देखने को मिले हैं और अगर सबसे बड़े बदलाव की बात करें या सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो यह न्यू फ्री फायर में गोपनीयता और सुरक्षा पर ही होगा। नए मॉडल में हमें काफी सटीक सुरक्षा देखने को मिलेगी और भारतीय सर्वर पर डाटा संग्रहित करने की प्लानिंग के साथ काम किया जाएगा, जिससे डाटा लीक होने की संभावना 99% तक खत्म हो जाएगी।
गेम प्ले पर लगेगी समय सीमा:-
माना की गेम खेलना जरूरी है लेकिन इतना भी नहीं की मासिक संतुलन ही बिगड़ जाए। इंडिया में फ्री फायर को लेकर मानसिक संतुलन के पूरी तरह से बिगड़ जाने की काफी खबरें सामने आ चुकी है इसी घटना को देखते हुए लेटेस्ट फ्री फायर वर्जन में समय-सीमा निर्धारित की जाएगी। जिसका मतलब है कि शायद प्रतिदिन की टाइम लिमिट खत्म हो जाने पर गेम अपने आप बंद हो जाएगा और अगले दिन खुलेगा।
गेम में मिलेंगे भारतीय करैक्टर और क्लॉथ:-
Grena ने गेम को और भी ज्यादा इंटरेस्टेड बनाने के लिए इसमें भारतीय पहनावे और भारतीय कैरेक्टर को भी ऐड कर दिया है जिसमें त्योहार पर नए इवेंट्स और नए पहनावे लॉन्च किए जाया करेंगे जो गेम को और भी ज्यादा इंटरेस्टेड बनाएंगे और इसके अलावा गेम के थीम, मैप इत्यादि में इंडिया के अकॉर्डिंग कुछ हद तक बदलाव किए गए हैं।
Free fire India लॉन्च होने पर कैसे करें सबसे पहले डाउनलोड?
अगर इस दिवाली फ्री फायर इंडिया लॉन्च होता है तो आप इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं…
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएं
- यहाँ सर्च बार पर क्लिक करें और सर्च करें “Free Fire India”
- यहाँ आपको New Free Fire दिखेगा जिसके नाम के आगे Max की जगह India लगा होगा उस पर क्लिक करें
- अब डाउनलोड या इनस्टॉल पर क्लिक करें
- इंस्टॉल हो जाने पर गेम को ओपन करें और अकाउंट बनाएं
किस दिन होगा Free Fire India लॉन्च?
हालांकि अभी इसे लॉन्च करने की कोई ऑफिशियल तारिक की जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है और जैसे ही कोई लॉन्चिंग डेट से संबंधित अपडेटस जारी किए जाते हैं तो हम आपको तुरंत सूचित करेंगे लेकिन फिर भी इसे दिवाली पर लॉन्च करने की पूरी पूरी संभावना है
ये भी पढ़े ! कैसे करें Free Fire Max से ताबरतोड़ कमाई? इन 5 ऑनलाइन तरीकों से हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई।