Game Cafe Business Idea: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, आज के इस टेक्नोलॉजी जुग में सभी लोगों के हाथों में स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। इसीलिए लोग स्मार्टफोन में ही कई प्रकार की गेम्स खेल लेते हैं। लेकिन, आज हम सिर्फ गेम कैफे बिजनेस के बारे में जानेगे जिसके जरिये आप घर बैठे अच्छी-खासी कमाई कर सकते है।
क्या है गेम कैफे बिजनेस
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि, गेम कैफे बिजनेस एक ऐसा gaming business है, जिसमें हमें किसी खास लोकेशन पर एक दुकान के अंदर 8-10 कंप्यूटर का सेट अप करना होता है और फिर बाहर हमें Game parlour या फिर game Café का बोर्ड लगाना होता है।
इसके बाद बच्चे और यंगस्टर आपके गेम कैफे पर आकर अपने पसंद की गेम कंप्यूटर के ऊपर खेलते हैं। गेम खेलने के बदले में आप लोगों से हर घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज करते हैं। इस प्रकार आपकी कमाई भी होती है और लोगों का entertainment भी होता है।
कैसे शुरू करें गेम कैफे बिजनेस
आपको बताते चले कि, Game Café business start करने के लिए आपके पास आपको मुख्य तौर पर जिस चीज की आवश्यकता होती है वह है fund यानी कि पैसा| पैसे का प्रबंध हो जाने के बाद आपको गेम कैफे स्टार्ट करने के लिए अन्य कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जो हम आपको नीचे बताने जा रहे है।
गेम कैफे बिजनेस के लिए लाइसेंस है जरुरी
वैसे तो गेमिंग कैफे की दुकान चलाने वाले इच्छुक व्यक्तियों को licence के लिए licensing unit को अप्लाई करना होगा| गेमिंग कैफे का लाइसेंस public entertainment और पब्लिक एंटरटेनमेंट के प्रदर्शन संशोधन 1991 के लिए Licensing और कंट्रोल स्थानों के नियमों के तहत प्रदान किया जाता है।
गेम कैफे को चालू करने के लिए आपको एनओसी, गेम पार्लर की चारों तरफ से खींची गई फोटो, Competant Comiitee के द्वारा Approved साइट प्लान, प्रूफ आफ ओनरशिप, पासपोर्ट साइज फोटो, रहने का एड्रेस, ₹10 के एफिडेविट स्टैंप पेपर की आवश्यकता पड़ेगी।
गेम कैफे बिजनेस में कितनी आएगी लागत
बताते चले कि, 10 कंप्यूटरों वाले गेमिंग कैफे को स्टार्ट करने के लिए आपको लगभग ₹2,00,000 का investment करना होगा। अगर आप इससे बड़ा या छोटा गेमिंग सेंटर चालू करना चाहते हैं, तो आपका इन्वेस्टमेंट कम या ज्यादा हो सकता है।
आपका इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी निर्भर करता है कि, आप अपने गेमिंग सेंटर में सभी नए सामान डालना चाहते हैं या आप कुछ सेकेंड हैंड सामान का भी उपयोग करना चाहते हैं। इसके अनुसार भी इन्वेस्टमेंट की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।
गेम कैफे बिज़नेस का Future
पिछले साल ही हमारी भारत सरकार ने pakshi गेम को इंडिया में बैन कर दिया था, जिसके लगभग 7 से 8 महीने के बाद ही बैटलग्राउंड इंडिया नाम की एक धासु गेम हमारे इंडिया में लॉन्च हुई। बच्चों को वीडियो गेम खेलना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।
अगर आपके गेमिंग कैफे में अच्छी गेमिंग मशीनरी और हाई क्वालिटी के गेम खेलने वाले सामान है, तो आपका वीडियो सेंटर हमेशा लोगों से भरा रहेगा। विदेशों में गेमिंग कैफे धड़ल्ले से चलता है। हमारे इंडिया की अधिकतर आबादी यंगस्टर और बच्चों की है, तो इस बात से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि गेमिंग कैफे का फ्यूचर बढ़िया रहेगा।
गेम कैफे बिजनेस में कितना होगा मुनाफा
अगर हम इस बिज़नेस की कमाई की बात करें तो यह इस बात पर आधारित होगा कि, आपका गेमिंग कैफे कितना बड़ा है अथवा आपके गेमिंग कैफे में गेम्स खेलने के लिए कितने PlayStation या फिर कंप्यूटर मौजूद है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आप एक व्यक्ति से 1 घंटे गेम खेलने के लिए ₹20 चार्ज करते हैं, तो इस प्रकार अगर आपके गेम पार्लर में 10 कंप्यूटर है तो आपको 1 घंटे में दसों कंप्यूटर पर गेम खेलने वाले लोगों से ₹200 की कमाई होगी।
इस प्रकार जितने ज्यादा प्लेस्टेशन या कंप्यूटर आपके गेमिंग सेंटर में होंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। आप 1 घंटे का ₹20 से भी ज्यादा चार्ज कर सकते हैं। यह आपके ऊपर ही डिपेंड करता है। अतः इस बिज़नेस को करने से आपको बेहतरीन कमाई करने का मौका प्राप्त हो सकता है।
ये भी पढ़े:
Sprouts Business Idea: 5 हजार की लागत में शुरू करें यह बिजनेस, होगी 30 से 40 हजार की कमाई।
Art Gallery Business Idea 2024: घर बैठे शुरू करें आर्ट गैलरी का बिज़नेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई।
Papad Making Business Idea: शुरू करें पापड़ का बिजनेस, घर बैठे हो जायेंगे मलामाल।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।