Game Changer Trailer Release: राम चरण और कियारा आडवाणी की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस दमदार ट्रेलर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। ‘गेम चेंजर’ शंकर के निर्देशन में बनी हुई है।
आज यानी 02 जनवरी को हैदराबाद में एक इवेंट में फिल्म बाहुबली और आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने गेम चेंजर का ट्रेलर लॉन्च किया है। इस ट्रेलर में पुलिस बने राम चरण ने दमदार एक्शन किया है। वहीं इस 2 मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में राम चरण कई रोल में नजर आ रहे हैं। तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते हैं।
Pawan Kalyan भी प्री-रिलीज में होंगे शामिल?
गेम चेंजर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट मिला है। 4 जनवरी को फिल्म का मेगा प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पावरस्टार पवन कल्याण भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।
क्या है इस फिल्म की कहानी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एक्टर राम चरण गेम चेंजर में डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म 10 जनवरी 2025 यानी इसी महीने तेलुगु, तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, वो एक ब्यूरोक्रेट के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील और नवीन चंद्रा नजर आएंगे।
फिल्म ‘गेम चेंजर’ कब होगी लांच?
‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को तेलुगु, तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है। मशहूर सिनेमैटोग्राफर एस थिरुनावुक्कारासु फोटोग्राफी के निर्देशक हैं।
इस फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले दिल राजू और सिरीश ने किया है। एसवीसी आदित्यराम मूवीज ने तमिल में इस फिल्म का निर्माण किया है। एए फिल्म्स के अनिल थडानी हिंदी रिलीज़ का काम संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़े ! जनवरी 2025 से शुरू होगी SSMB29 की शूटिंग, Rajamouli-Mahesh Babu को मिलेंगे इतने पैसे!