अगर आप भी नए स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी iQOO बहुत जल्द इंडियन मार्केट में अपना नया फोन iQOO Neo 10R पेश करने वाली है।
iQOO ने घोषणा की है कि उसका आगामी स्मार्टफोन, iQOO Neo 10R 5G, पांच घंटे तक स्टेबल 90fps गेमिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने कहा कि iQOO Neo 10R के भारत में स्पेशल कलर रेजिंग ब्लू में आने की उम्मीद है। iQOO Neo 10R 5G, भारत में 11 मार्च, 2025 को लॉन्च होगा, तो आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है।
IQOO Neo 10R कल होगा लांच
iQOO Neo 10R को 11 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह Amazon India और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लीक के मुताबिक, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद बेस मॉडल की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की संभावना है।

IQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQOO ने पहले ही यह पुष्टि कर दी है कि iQOO Neo 10R को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड किया जाएगा, जो कि एक 4nm चिपसेट है, जिसे TSMC ने तैयार किया है। कंपनी ने इसके AnTuTu बेंचमार्क स्कोर का भी खुलासा किया है, जो लगभग 1.7 मिलियन है। iQOO का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली डिवाइस होगा।
iQOO Neo 10R में 6.78 इंच का AMOLED पैनल होने की संभावना है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके टॉप मॉडल में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज होने की उम्मीद है।
मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप
टीज़र इमेज से पता चला है कि फोन में स्क्वोवल-शेप (स्क्वायर + ओवल) का कैमरा मॉड्यूल होगा। इसके अलावा इसके रियर साइड पर डुअल-कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है, जिसमें LED फ्लैश और “OIS” लेबल वाला एक छोटा कटआउट भी होगा।
ये भी पढ़े ! भारत में धूम मचाने आ रहा है Realme P3 Ultra 5G फ़ोन, Xiaomi और Samsung की बढ़ी टेंसन!