Ganesh Chaturthi 2024 Date: गणेश जी के जन्मदिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। और हर साल ही भांति इस साल भी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जायेगा।
इस बार गणेश चतुर्थी को 7 सितम्बर, शनिवार को मनाया जायेगा। पौराणिक मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति घर लाकर उनकी 10 दिनों तक विधि-विधान के साथ पूजा करते हुए अनंत चतुर्थी के दिन गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करने से भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी मनाने की वजह
पौराणिक कथाओ के अनुसार, भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणपति बप्पा का अवतरण हुआ था। और यही वजह है कि, हर साल इस तिथि पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। साथ ही यह उत्सव 1 या 2 नहीं बल्कि 10 दिनों तक मनाया जाता है।
ऐसा भी माना जाता है कि महाभारत लेखन में 10 दिनों का समय लग गया था। 10 दिनों तक गणेश जी एक ही मुद्रा में बैठे रहे थे, जिससे उनका शरीर जड़वत होने के साथ शरीर पर धूल-मिट्टी की चादर चढ़ गई थी।
इसके पीछे का महत्त्व
वैसे तो भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। इसके आलावा गणेश जी को प्रथम देवता या प्रथम निमंत्रण देवता के रूप में भी पूजा किया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि जिन लोगों के काम अधूरे रह जाते हैं या काम-धंधे में तरक्की नहीं मिल पाती, उन्हें गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को घर पर जरूर लाना चाहिए, क्योंकि 10 दिनों तक गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
गणेश जी को गणेश चतुर्थी पर घर लाने क सही नियम
- अगर आप भी चतुर्थी पर गणेश जी को अपने घर लाने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर घर की साफ-सफाई करके गणेश जी का आसन तैयार करना चाहिए।
- इसके आलावा आप जिस दिन गणेश जी को घर लाने वाले हैं, उस दिन गणेश जी की पूजा करने तक कुछ न खाएं , क्योंकि गणेश जी को घर लाने के बाद उनकी पूजा करके उन्हें भोग लगाने के बाद ही कुछ खाया जाता है।
- गणेश जी को घर लाने के बाद भी 10 दिनों तक सात्विक नियमों का पालन करना चाहिए।
ये भी पढ़े ! Ganesh Chaturthi 2024 Mantra: बाप्पा को प्रसन्न करने के लिए करे इन 7 मंत्रों का करें जाप, दूर होगी बाधाएं!